Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया

सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया

प्ंचकूला, 9 दिसंबर- सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया।

सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया

इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शीघ्र ही एक अलग से भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ स्थापित करने और हर विभाग में छापों के दौरान छापा टीम के सभी सदस्यों के लिए शरीर कैमरा अनिवार्य करने की घोषणा की।पंचकूला के सैक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी छापा, चाहे वह पुलिस विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, खनन विभाग और परिवहन विभाग या किसी भी विभाग का, किसी भी परिसर चाहे वह सरकारी हो या प्राईवेट प्रोपर्टी दुकान, घर या सडक पर मारा जाएगा, उस दौरान हर सदस्य को बॉडी कैमरा अनिवार्य रूप से आन रखना होगा।

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय तक पंहुचाने के लिये जनता के लिये वट्सअप नंबर 9417891064 सार्वजनिक किया। साथ ही उन्होंने हैल्पलाईन नंबर 1064 तथा टोल फ्री नम्बर 18001802022 भी जारी किया। मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर भी सीधा संदेश भेजा जा सकता है। किसी भी नागरिक द्वारा भ्रष्टाचार उजागर करती हुई कोई भी ऑडियो या विडियो क्लिप भेजी जाएगी तो उसकी भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ द्वारा तुरंत जांच की जाएगी। यदि शिकायत सही निकलती है तो शिकायतकर्ता को पुरस्कार और शिकायत निदान की जानकारी भी उसको मुख्यमंत्री कार्यालय से भेजी जाएगी। एक साल में तीन सही शिकायतें प्रमाणित की जाती है तो उस शिकायतकर्ता को उसकी इच्छानुसार किसी सार्वजनिक समारोह में या उसके घर पर सम्मानित किया जायेगा। शिकायतकर्ता ईमेल  ेअइ/ीतलदपब.पद   पर भी सर्तकता ब्यूरो को भेज सकता है।

सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया

पिछले पांच वर्षों ने भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने के लिये उठाये गये कदमों के बारे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 दिसंबर, 2014 में सुशासन दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने तहसीलों में भ्रष्टाचार खत्म करने लिये ई-स्टेंपिंग व ई-रजिस्ट्री की शुरूआत की थी। इसी प्रकार, उन्होंने भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) तथा लाईसेंस की शक्तियां भी 1 नंवबर, 2016 को निर्देशक नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के निदेशक को लौटा दी थी, जो पिछले 25 वर्षों से मुख्यमंत्री कार्यालय ने गैर-कानूनी रूप से ले रखी थी।इसी प्रकार, एक अन्य पहल, ग्रुप सी से हरियाणा सिविल सेवा के लिये रजिस्टर सी से नामित किये जाने वाले कर्मचारियों की है, जो मुख्यमंत्री की सिफारिशों से एचसीएस बनाये जाते थे। इस बार हमने सभी पात्र कर्मचारियों के लिये हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया और पहली बार एक साथ 17 कर्मचारी बिना मुख्यमंत्री के सिफारिश के एचसीएस बन पाये है।

सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष से सरकारी कर्मचारियों से सीधा आईएएस बनने के लिये केंद्रीय लोक सेवा आयोग को प्रदेश की ओर से भेजे जाने वाले नामों के लिये भी देश में पहली बार हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से कर्मचारियों की लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा और मैरिट वाले उम्मीदवारों के नाम भेजे जायेंगे। उन्होंने कहा कि गीता के कर्म के सिद्धांत पर चल फल की चिंता मत कर इस श्लोक को उन्होंने अपने जीवन में अपनाया है और इसी पर वे कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रुप डी की भर्ती में साक्षात्कार खत्म करना यह इसका बड़ा उदहारण है। राजनैतिक लोगों ने भी इस पर नाराजगी जताई परंतु उन्होंने किसी की नहीं मानी केवल योग्यता व मैरिट के नियम को ही उन्होंने सर्वोपरि रखा। इसी प्रकार अध्यापक स्थानांतरण नीति भी एक भ्रष्टाचार का बड़ा माध्यम बन गई थी, उसको भी उन्होंने ऑन लाईन कर खत्म किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग हर उस पद के लिए जिसकी स्वीकृति संख्या 500 से अधिक है, वे 31 मार्च तक ऑनलाइन स्थानांतरण नीति बना लें।मुख्यमंत्री ने कहा कि गलत तरीके से पैसा कमाना जब व्यक्ति की आदत बन जाता है तो उसे खत्म करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता में अगर आप सही कर रहे हो और आपकी जनता में साफ छवि बन जाती है। भ्रष्टाचार क्या है, कहां करते हैं, क्यों करते हैं, कब करते हैं, कैसे करते हैं और कब करते हैं, इन सब पहलूओं पर उन्होंने विस्तृत प्रकाश डाला। रिश्वत देने वाले का दोष कम होता है कभी-कभी उसकी मजबूरी हो सकती है या अज्ञानता भी एक कारण हो सकती है परंतु लेने वाले कर्मचारी को चैक करना हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के इस वर्ष का वाक्यांश ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जुट’’ इस कड़ी में सही चरितार्थ होता है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से गरीब लोगों में असंतोष की भावना बढ़ती है और उनके विकास में बाधा आती है। पंडित दीन दयाल उपोध्याय का अंत्योदय का मूल मंत्र अर्थात अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का कल्याण इसका हेतू है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रभावी लोग, जो या राजनैतिक या आर्थिक प्रभाव रखते हैं और भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं उन पर प्रहार करना हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार आर्थिक मंदी का भी एक कारण है। लाखों करोड़ों रुपये का गोलमाल करने वाली फर्जी सैल कंपनियों व फर्जी व्यवसायियों को पकड़ा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में हरियाणा वर्ष 2014 में 14वें नंबर पर था तो आज देश में तीसरे स्थान पर है। इसके लिये सरकार की ओर से अधिकारियों की टीम को बधाई है। इसी टीम भावना से हमने भ्रष्टाचार के विरूद्ध भी लड़ाई लडनी है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदहारण देते हुए बताया कि उन्होंने एक साक्षात्कार में जब उनसे पूछा गया कि जीवन में सबसे बड़ी चुनौती आपके समक्ष क्या है तो उन्होंने कहा था कि मेरे इर्द-गिर्द काम करने वाले साथियों की टीम में विश्वसनियता का अभाव। उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार खत्म करने की शुरूआत की है। थोड़े प्रयास और भी करने होंगे। भ्रष्टाचार का जो रोग ‘‘हम’’ में आ गया है, उससे ‘‘मैं’’ को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अच्छी शुरूआत भी आधा काम पूरा करना है। भौतिक सुख का आभाव तो भ्रष्टाचार से होता है परंतु इसके पीछे गरीब की कितनी पीड़ा व मजबूरी होती है, उसे हमें समझना होगा। उन्होंने कहा कि कानून बने है परंतु अच्छे लोग भी है। फिर भी हम भ्रष्टाचार रूपी केंसर की जकड़ में है। लोकतंत्र के चारों स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका तथा पत्रकारिता सभी को एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के विरूद्ध चैक लगाने होंगे और यह अधिकारी संविधान निर्माताओं ने हमारे संविधान में दिया है।

उन्होंने कहा कि 1950 के दशक में जब देश आजाद ही हुआ था तो उस समय रक्षा मंत्रालय ने जीप खरीद घौटाला के नाम से एक बहुत बड़ा सकैंडल हुआ था। इसी प्रकार फीफा फुटबाल वल्र्ड कप चयन समिति के 22 में 10 सदस्यों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम 1988 में संशोधन के बाद अब रिश्वत देने वाले पर भी अपराधिक मामला दर्ज होगा। आज भ्रष्टाचार कुलीनतंत्र (ऑलीगार्किक) हो गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस पर सभी प्रशासनिक सचिवों से आह्वान किया कि वे उनके इस संकल्प में एक टीम भावना से काम करें।

उन्होंने कहा कि 1950 के दशक में जब देश आजाद ही हुआ था तो उस समय रक्षा मंत्रालय ने जीप खरीद घौटाला के नाम से एक बहुत बड़ा सकैंडल हुआ था। इसी प्रकार फीफा फुटबाल वल्र्ड कप चयन समिति के 22 में 10 सदस्यों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम 1988 में संशोधन के बाद अब रिश्वत देने वाले पर भी अपराधिक मामला दर्ज होगा। आज भ्रष्टाचार कुलीनतंत्र (ऑलीगार्किक) हो गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस पर सभी प्रशासनिक सचिवों से आह्वान किया कि वे उनके इस संकल्प में एक टीम भावना से काम करें।

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. के.पी.सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम में अगस्त 2018 में संशोधन के बाद रिश्वत देने को भी अपराध माना गया है। सरकारी पद का दुप्रयोग भी अपराध की श्रेणी में है।

सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया

जांच एजेंसी को लालच देना भी अपराध है। उन्होंने बताया कि रिश्वत देने वाला अगर सात दिन के अंदर अंदर जांच एजेंसी को बताता है कि उसने उक्त कार्यालय में उक्त अधिकारी व कर्मचारी को रिश्वत दी है तो वह अपराध की श्रेणी में शामिल नहीं है।हरियाणा राज्य प्रशासनिक सुधार के चेयरमैन प्रो. प्रमोद कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती केसनी आनंद अरोड़ा ने मुख्यमंत्री की ओर से उपस्थित सभी प्रशासनिक सचिवों व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध लडने की शपथ दिलवाई- हम, भारत के लोक सेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते है कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में इमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे। हम यह प्रतिज्ञा भी करते है कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये निर्बाध रूप से कार्य करेंगे। हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे। हम अपने सामुहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनायेंगे तथा अपने देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे। हम अपने कत्र्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भ्रष्टाचार उन्मूलन के खिलाफ अब तक के चलाये गये अभियान की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा एक साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस रैली में लगभग 150 स्कूली विद्यार्थी थे जो पंचकूला के विभिन्न प्रमुख चैराहों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का संदेश लोगों तक पंहुचायेंगे।

सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडने के लिये अभियान में शामिल होने के लिये लगाये गये शपथ पट्ट पर हस्ताक्षर भी किये।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के अलावा बड़ी संख्या में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, पुलिस व राज्य सतर्कता ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 9 दिसंबर ( ) हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया। इसमें व्यावसायिक शिक्षा के विषयों पर आधारित ज़िला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें ज़िले के 28 विद्यालयों के 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनिता मलिक ने किया। उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत की।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।


अतिरिक्त ज़िला उपायुक्त मनिता मलिक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है कि देश का प्रत्येक बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करके आत्म निर्भर बने।


उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश ने कहा कि शिक्षा विभाग चाहता है कि विद्यार्थी अपनी वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा पूर्ण तक व्यायसायिक तौर पर सक्षम बन जाएं , इसी उद्देश्य को किर्यान्वित करने के लिए शिक्षा विभाग ने नौंवी कक्षा से ही व्यायसायिक शिक्षा प्राम्भ की है।

इस बारे में ज़िला परियोजना अधिकारी व व्यावसायिक शिक्षा की ज़िला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुनीता नैन ने बताया कि ज़िला स्तर पर कौशल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में ज़िले में पढ़ाई जा रही 11 वोकेशनल स्किल्स से सम्बंधित मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें एनएसक्यूएफ के तहत पढ़ाये जा रहे विषयों जैसे ब्यूटी एंड वैलनेस, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, एनिमेशन, टूरिज़्म, बैंकिंग , आईटी इत्यादि के मॉडल विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए गए।


ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में आईटी व्यायसायिक विषय मे पहला स्थान राजकीय सार्थक समेकित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12- ए ने, दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी व तीसरा स्थान ऑटोमोबाइल व्यावसायिक विषय मे राजिकय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी का रहा।


इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरियाणा कौशल विकास विभाग से भूमिका जोशी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद के लविश व अनुज रहे।


अतिरिक्त ज़िला उपायुक्त ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 के प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनिता मलिक,उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश , ज़िला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन व खंड शिक्षा अधिकारी अजित सिंह चुघ व 28 विद्यालयों से आए 170 विद्यार्थियों व उनके अध्यपको का अभिनन्दन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल बहुत ही शिक्षाप्रद व उनकेस्वयं के कौशल को दर्शाने वाले हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 9 दिसंबर ( News 7 World ) : सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के  सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मधुरिमा सराय ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। सोसायटी की तरफ से पैट्रन इं. एस.के.जैन ने मुख्यातिथि की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा सोसायटी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज में जाग्रति पैदा करने के लिए यह एक प्रशंसनीय कदम हैं।  उम्मीद की जाती हैं कि आने वाले समय में सोसायटी इसी तरह के सामाजिक कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने शिविर में आए हुए डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेट किए।


इस दौरान डॉ आशीष वर्मा और डॉ मनु स्मृति ने बच्चों को दांतों की सुबह शाम नियमित रूप से सफाई करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि मुंह और दांतों से संबंधित बीमारियों से पुरे शरीर पर असर पड़ता है। इसलिए हर व्यक्ति को छह माह में एक बार दंत चिकित्सक से अपने दांतों की जांच करानी चाहिए। यदि हमारे दांत ठीक है तो हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। 

सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के  सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

सोसायटी के पैट्रन इं. एस.के.जैन ने बताया कि जंक फ़ूड खाने से बच्चों में दांतों के रोगों की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है। दांतो की सफाई न होने के कारण दांतो में दर्द रहता है। किसी के दांतों में कीड़ा लगा हुआ है तो किसी के दांतो में कैविटी की समस्या है। इन सब समस्याओं को विस्तार से समझने के लिए व बच्चों को दांतों के रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए निशुल्क दंत जाँच शिविर लगाया गया है। 

सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के  सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।


 
सोसायटी के चैयरमेन पी.पी.वर्मा ने बताया कि मुंह एवं दांत के उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।  इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान सुखविंदर सिंह,  उपप्रधान सुमित मल्होत्रा, सचिव कमल कलसी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।

जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।

पंचकूला, 9 दिसंबर- जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आज पंचकूला के सैक्टर- 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 स्कूलों के बच्चों ने 11 वोकैश्नल स्किल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक रही। कार्यक्रम की विशेष विश्ष्टि अतिथि डीईईओ निरूपमा कुश थी। जिला कार्यक्रम समन्वयक  सुनिता नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में 170 बच्चों ने भाग लिया । सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हरियाणा दक्षता विकास विभाग से परमजीत जौशी, लोविश और अनुज ने बच्चों की निपुणता का आकंलन किया और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।  प्रतियोगिता करवाने मे नमिता खुल्लर ने विशेष भूमिका निभाई।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली।

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के  अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली।

पंचकूला, 9 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में अवैध खनन को रोकने एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण की हिदायतों को लागू करवाने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमैटी के अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में ली। बैठक में उपमण्डलाधीश पंचकूला, उपमण्डलाधीश कालका, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकूला/कालका, उप- आबकारी एवं कराधान आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला नगर एवं योजनाकार, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, तहसीलदार पंचकूला,कालका, रायपुररानी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, मोरनी, बरवाला, रायपुररानी, वन मंडल अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग, जिला खनन अधिकारी, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधित विभागों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वयता से टीम बनाकर पंचकूला जिले के सभी क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के लिये संयुक्त निरीक्षण करें। जिला वन अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र विशेषकर कालका क्षेत्र में अवैध खनन की आशंका वाले क्षेत्रों पर नजर रखें और सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से अवैध खनन करने वालों को विरूद्ध सख्त कार्रवाही करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सात दिनों के अंदर रिर्पोट दें।


इस बैठक में एसडीएम सुशील कुमार, बीडीपीओ कुंवर दमन सिंह, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, एसीपी पंचकूला ओमप्रकाश, तहसीलदार कालका आदि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

श्री शिव कुुमार जैन, चैयरमैन, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड ने व्यापारियों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा व्यापारियों के लिए दो बीमा योजनाएं चलाई गई हैं।

पंचकूला, 9 दिसंबर- श्री शिव कुुमार जैन, चैयरमैन, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड ने व्यापारियों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा व्यापारियों के लिए दो बीमा योजनाएं चलाई गई हैं । 1. मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना 2. मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजि दुर्घटना बीमा योजना । ये योजनाएं दिनांक 18 सितम्बर, 2019 से कार्यन्वित हैं ।

मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के तहत ऐसे व्यापारी जिनके माल का नुकसान हो जाये तो उस माल की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार यूनाईटड इंडिया इन्श्योरेंस कम्पनी के माध्यम से राज्य के व्यापारियों को नुकसान की भरपाई करेगी। इस योजना में आग लगने, चोरी, बाढ़ या भूकम्प से होने वाले सामान एवं फर्नीचर के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए 5 लाख से 25 लाख रूपये तक का बीमा कवरेज की सहायता दी जाएगी । जोकि लाभार्थी के सालाना टर्नओवर के आधार पर उन्हें बीमा कम्पनी द्वारा दिया जायेगा । इस योजना के शुरू होने से राज्य के लगभग 3.13 लाख व्यापारी जो जी0एस0टी0 पंजीकृत करदाता, जो समय पर अपनी रिर्टन भर रहे हैं वे व्यापारी इस योजना के लाभार्थी होंगे। राज्य के व्यापारियों को इस योजना के लिए कोई भी प्रीमियम भुगतान नहीं करना होगा।

श्री शिव कुुमार जैन, चैयरमैन, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड ने व्यापारियों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा व्यापारियों के लिए दो बीमा योजनाएं चलाई गई हैं।

मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना में राज्य के पंजीकृत व्यापारियों को 5 लाख का बीमा अगर किसी परिस्थिति में लाभार्थी की किसी दुर्घटना के दौरान मृत्यु या 100 प्रतिशत विकलांगता या शरीर के 2 अंग या दोनों आंखें या 1 आंख, 1 अंग खराब हो जाता है तो बिल्कुल मुफ्त दिया जायेगा। हरियाणा राज्य के 3.86 लाख जी0एस0टी0 रजिस्ट्रर्ड व्यापारी इस योजना के लाभार्थी होंगे इस योजना के अंतर्गत कोई प्रीमियम व्यापारी को नहीं देना होगा।


किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति की स्थिति में दोनों स्कीमों से संबंधित किसी प्रकार का भी नुकसान 15 दिनों के अन्दर-अन्दर अपने नजदीकी यूनाईटड इंडिया इन्श्योरेंस कम्पनी की शाखा में अपनी फर्म का नाम, पंजीकृत नम्बर एवं एफ0आई0आर0 दर्ज करवाकर उसकी नकल जमा करवायें या इसकी सूचना चैयरमैन, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड को एस0सी0ओ0 नम्बर 209, प्रथम तल, सैक्टर-14, पंचकूला के ईमेल चेयरमैनएचटीडब्लयूबीऐटदीरेटजीमेलडाटकोम के माध्यम से भेजें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

12th Chrysanthemum Exhibition

Chandigarh, December 9, 2019

12th Chrysanthemum Exhibition

 Prof. R.C. Paul Rose Garden, Panjab University, Chandigarh is adorned with about 150 varieties of Chrysanthemum for the  12th Chrysanthemum Exhibition being organized by Horticulture Division, PU from 10-15, December, 2019. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU will inaugurate the exhibition on 10.12.2019 at 2:00 p.m.. Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instruction will preside over the function and Prof. Karamjeet Singh, Registrar will be the Guest of Honour.

        Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (Hort.) said that the Horticulture Division is trying its best to make the exhibition more attractive than the previous years and has been preparing for the same with his team for many months. He informed that 7 new varieties namely Sonali, Sapna, Mushtak, Parveen, Mahatma, Dorris, Freshman, Alfred are  displayed this year which have been procured from places like Calcutta and Solan. About 4200 pots of Chrysanthemum will enhance the beauty of the garden.  The plants have been grown by the Horticulture Division itself in its nursery to get the
best results.

12th Chrysanthemum Exhibition


        The Horticulture Division has also invited the Employees, Residents, Departments, Hostels etc. to showcase their Chrysanthemums in this Exhibition.

        Such exhibitions have been organized regularly by the Horticulture Division in the past and have been huge crowd puller. These exhibitions are an opportunity to display the best products of Horticulture Division and also give a message for clean & green environment, keeping up with the motto of ‘Swachh Bharat’ being promoted by the Panjab University, Chandigarh.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Issues related to PU South Campus discussed

Chandigarh, December 9, 2019

Issues related to PU South Campus discussed

Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh met the members of the South Campus Upliftment Committee and various Chairpersons of the Departments of South Campus, here today.   He urged all to work in coordination for the enhancement of the South Campus.   Various were suggestions were invited and it was informed that the Incubator shall be soon installed in the South Campus which shall help in carrying out the various projects which are underway. The concerned Chairpersons were asked to manage the car parking in front of all the respective departments. The Upliftment Committee in coordination with the XEN Office will take necessary steps for speedy installation of CCTV Cameras in all the Departments of the South Campus keeping in mind the safety of the students.   


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में

सिरसा, 9 दिसंबर।

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में


              जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला के सभी खंडों में बाल फिल्म महोत्सव मनाया जा रहा है। बाल फिल्म महोत्सव के तहत परिषद द्वारा जिला के राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धक के लिए बाल फिल्में दिखाई जा रही है।

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में


              यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन, स्वच्छ वातावरण, देश-पे्रम व सामाजिक सदभावना तथा आत्मविश्वास से जुड़े विषयों पर बाल फिल्में दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जिला सिरसा के सातों खण्डों में किया जा रहा है। बच्चों को बाल फिल्में दिखाने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बाल फिल्मों को लेकर बच्चों में भारी उत्साह के देख्ेाने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ये बाल फिल्में बाल चित्र समिति, भारत के सौजन्य से दिखाई जा रही हैं। बाल चित्र समिति द्वारा जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों हेतू 150 बाल फिल्म शो स्वीकृत किए गये हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के उत्साह को देखते हुये निकट भविष्य में ये बाल फिल्में जिला के प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को दिखाने बारे भी विचार किया जा रहा है।

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार

सिरसा, 9 दिसंबर।

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार


          प्रदेश सरकार की योजनाओं व विकासात्मक नीतियों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के उद्ेश्य से  सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टियां प्रचार-प्रसार कर रही हैं। भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दे हैं। इस प्रचार कार्य में विभागीय व अनुबंध आधार पर रखी भजन पार्टियां लगी हुई हैं।

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार


              मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला के गांवों में विभागीय व अनुबंध भजन पार्टियों द्वारा गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की विकासात्मक योजनाओं व नीतियों की जानकारी देने हेतू प्रचार अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला के सभी गांवों को कवर करते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विभागीय व अनुबंधित भजन पार्टियंा निर्धारित शैडयूल अनुसार कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं। इस कार्य के लिए चार विभागीय व चार अनुबंध आधारित भजन पार्टियों का लगाया गया है।

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार


              प्रचार अभियान का उद्ïेश्य सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत करवाना है। भजन पार्टियां भाषण, गीत, नाटक के माध्यम से शिक्षा, महिला व बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत, समाज कल्याण, खेल सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही हैं। इसके अलावा बिजली, सड़क, पेयजल, सिंचाई, कृषि जैसे क्षेत्रों में शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत व भविष्य में होने वाले उनके लाभ के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है।

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार


              ये भजन पार्टियंा लोगों को योजनाओं व नीतियों को मनोरंजनपरक तरीके से अवगत करवा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोग भजन पार्टियों को चाव से सुनते हैं तथा उन द्वारा कही गई बात पर विश्वास करते हैं। यह सब दर्शाता है कि प्रचार के आधुनिक माध्यमों के बीच गीतों व भजनों से किए जाने वाले प्रचार-प्रसार की प्रासंगिता बनी हुई है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले प्रचार-प्रसार अभियानों में बढ़चढ़कर भाग लें, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं व स्कीमों की विस्तार से जानकारी मिल सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!