29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया

पंचकूला-

भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया

आज दिनांक 12 नवंबर 2019 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन पंचकूला की ओर से स्थान – भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया सत्संग में विशेष रूप से पहुंचे भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के आदि धर्म गुरु वीरेश महेंद्र भगत जी ने प्रवचनों की अमृत वर्षा कीसत्संग मैं विशेष रूप से पहुंचेभारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय महामंत्री वीर श्रेष्ठ ओपी भट्टी जीव वीर श्रेष्ठ बलवीर भूमबक राष्ट्रीय निर्देशक (भारत) आयोजन करता- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ सुरेश बेनीवाल जी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर श्रेष्ठ मुकेश  सिरसवाल जीभारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन पंचकूला के कार्यकारिणी सदस्यवीर सुखबीर गहलोत, मांगेराम चौहान,  रणवीर,  गौतम बेनीवाल, साहिल चौहान युवा विंग जिला अध्यक्ष, रमेश, जगबीर, रघुवीर, सुरेंद्र, अमन वालिया, रामफल, सूरज, वीरांगना सुनीता बेनीवाल, ओमवती गहलोत, मुन्नी बेनीवाल, आदि सत्संगी परिवार ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Kirron Kher laid foundation stone of strengthening of Sewerage System at Karsan Colony

Kirron Kher laid foundation stone of strengthening of Sewerage System at Karsan Colony

Chandigarh, November 12:- Smt. Kirron Kher, Member Parliament, Chandigarh laid the foundation stone of the work  Strengthening/Rehabilitation  of Sewerage System at Karsan Colony,  Sector 52, here today in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Smt. Chanderawati Shukla, area councilor, Sh. Shailendra Singh, Chief Engineer, other councilors & officers of MCC and local residents.

While addressing the gathering, the Member Parliament said that the sewer connection of each house shall be made independently with newly laid Municipal sewer and the blockage of sewerage system shall be solved permanently and residents will get clean potable water.

The Mayor informed about the scheme that the work shall be completed within 12 Months at an estimated cost of Rs. 3.47 crores, which is going to be executed for replacement of existing Sewer.

Kirron Kher laid foundation stone of strengthening of Sewerage System at Karsan Colony

He said that this rehabilitation colony was established in the year 1990. The population in the colony has now increased manifolds as compared to population in 1990. The sewer system is running over capacity and frequent blockage of sewer system causes contamination of portable water supply as well as creates unhealthy conditions some times for the residents due to overflowing of sewers on the roads.

The Mayor said that the system needs to be strengthened for its smooth functioning. A new sewerage system of length 14.0 KMs is being laid of different sizes from 150 mm to 400 mm. He also informed that the estimate for the work augmentation of water supply scheme amounting to Rs.4.48 Crores is also under process and shall be implemented shortly.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता ने गुरु चरणों मे माथा टेक कर परशाद ग्रहण किया।

पंचकूला 12, नवम्बर   हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव अवसर पर प्रसिद्ध नाडा साहिब गुरुद्वारा मे गुरु ग्रंथ साहिब को शीश नवाकर माथा टेका और इस शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी ने  पूरे विश्व मे घूम कर मानवता और लोक भलाई के संदेश का प्रचार किया। उन्होंने धार्मिक अंधविश्वासों जाति-पाति और अन्य आंडबरों का विरोध किया। उन्होंने समाज को वंड छक्को, कीर्त करो और नाम जपो का संदेश दिया। उन्होंने हमेशा हक हलाल की कमाई पर जीवन गुजारने का संदेश दिया। उन्होंने दान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्हीं के संदेशो का पालन आज भी सिक्ख समुदाय कर रहा है। गुरुद्वारो में 24 घण्टे लगंर चलता है। गरीबो के लिए आसरा मिलता है। जन कल्याण के लिए सिक्ख संगत को पूरे विश्व में जाना जात है। यह सब गुरु नानक देव जी के सिखाए रास्ते की बदौलत है। 

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व  पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता ने गुरु चरणों मे माथा टेक कर परशाद ग्रहण किया।

इसके पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता ने सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब सैक्टर-7 के गुरुद्वारे में भी गुरू चरणों मे माथा टेकर प्रशादा छका और गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व  पर हरियाणा वासियों को बधाईं दी। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को विश्वास दिलाया मैं गुरुद्वारे के लिए हर संभव सहयोग करने की कोशिश करूगा।इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला बीजेपी के जिला प्रधान दीपक शर्मा,  बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता  रवनीत सिंह मान, मलविंदर सिंह बेदी जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल पंचकूला, गुरुद्वारा नाडा साहिब के हेड ग्रंथी जगजीत सिंह,  मैनेजर  गुरुद्वारा नाडा साहिब जागीर सिंह, अमित गुप्ता, पंचकूला बीजेपी महिला मोर्चा नेता नवनीत कौर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कवंरपाल सिंह, उप प्रधान प्रोफेसर गुरिन्द्र सिंह, जनरल सैक्टरी सरदार पाल सिंह सांघा मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

पराली प्रबंधन बारे सक्षम युवा करेंगे जागरूक : गुप्ता

सिरसा 12 नवंबर।


सक्षम युवा को जो भी काम दिया गया उसे उन्होंने पूरी जिम्मेवारी व लगन के साथ पूरा किया है। पराली जलाने पर रोक व इसके प्रबंधन के लिए भी सक्षम युवा को किसानों को जागरूक करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिस प्रकार दूसरे कार्यों को सक्षम युवा ने अंजाम तक पहुंचाया है, ठीक उसी प्रकार इस कार्य में भी सक्षम युवा उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने पराली प्रबंधन बारे सक्षम युवा की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


यह बात हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में पराली जलाने पर रोक व इसके प्रबंधन बारे सक्षम युवाओं की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डॉ. वीनेश कुमार, उप निदेशक कृषि बाबू लाल, रोजगार अधिकारी पंकज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक उपरांत सक्षम युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में पराली न जलाने व इसके प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक किए जाने के संबंध में कृषि विभाग की ओर से प्रशिक्षण भी दिया गया।

पराली प्रबंधन बारे सक्षम युवा करेंगे जागरूक : गुप्ता


टीसी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण जहरीला हो रहा है, जोकि लोगों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा है। पर्यावरण प्रदूषण  किसी एक विशेष के लिए नुकसानदायक नहीं अपितु यह सभी के लिए शारीरिक व आर्थिक रूप से नुकसानदायक साबित हो रहा है। इसलिए इस दिशा में सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है कि इस समस्या को जड़मूल से खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार भी हर पहलू से पराली प्रबंधन व इसके जलाने पर रोक के लिए दृढतापूर्वक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सक्षम युवाओं को भी इस कार्य के लिए जिम्मेवारी दी गई है। सक्षम युवा ग्रामीणों को पराली न जलाने के साथ-साथ इसके प्रबंधन बारे जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके स्वयं के अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि पहले भी सक्षम युवाओं को जो कार्य दिया गया उसे पूरा किया गया है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि सक्षम युवाओं को पराली न जलाने व इसके प्रबंधन बारे लोगों को जागरूक करने बारे जो जिम्मेवारी दी जाएगी उसे भी पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पराली जलाने पर पूर्णतय रोक के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिला अनुसार जिम्मेवारियां दी गई है। इसी कड़ी में मुझे सिरसा के लिए जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के किसान जागरूक  है, जिसकी सार्थकता जिला के कई गांवों में अबकी बार एक भी घटना पराली जलाने की न होना है। लेकिन हमारा लक्ष्य जिला में पराली जलाने पर पूर्णतय रोक लगाना है। इसलिए सक्षम युवा किसानों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सक्षम युवा को ग्राम स्तर पर तैनात किया जाएगा। एक गांव में दो सक्षम युवा लोगों को जागरूक करेंगे। सक्षम युवाओं की पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि वे किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान व इसके न जलाने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही किसानों को पराली के प्रबंधन बारे इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की जानकारी के साथ-साथ पराली न जलाने बारे जागरूक करेंगे। यदि इसके बाद भी कोई पराली जलाता है तो उसके बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे।

जिला के चिन्हित किए 100 गांवों में 200 सक्षम युवा ग्रामीणों को करेंगे पराली न जलाने व इसके सही निपटाने बारे जागरूक


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार सक्षम युवा बेहतर कार्य करते लोगों को पराली न जलाने बारे जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के 100 गांवों में 200 सक्षम युवाओं को लगाया जाएगा। प्रत्येक गांव में दो सक्षम युवा किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंने सक्षम युवा अतिरिक्त मुख्य सचिव के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे और जो उम्मीद आप लोगों से हैं, उसके अनुरूप लक्ष्य को हासिल करेंगे। बैठक उपरांत कृषि विभाग की ओर से सभी सक्षम युवा को प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि उन्हें इस कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

पुरस्कार वितरण समारोह 14 को बाल भवन में

सिरसा, 12 नवंबर।

पुरस्कार वितरण समारोह 14 को बाल भवन में


             बाल दिवस पर 14 नवंबर को दोपहर 11 बजे जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन सिरसा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण समारोह 14 को बाल भवन में


                 जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इस समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग करेंगे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित भी करेंगे।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

सीएचसी मालिक किसानों को पराली प्रबंधन बारे करें प्रेरित : उपायुक्त

सिरसा, 12 नवंबर।

सीएचसी मालिक किसानों को पराली प्रबंधन बारे करें प्रेरित : उपायुक्त


               पराली जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट बहुत ही सख्त है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार भी पराली प्रबंधन को लेकर दृढता पूर्वक प्रयासरत है। इस दिशा में किसानों को जागरूक व पराली प्रबंधन बारे प्रेरित करके ही पराली जलाने पर पूर्णतया रोक लगाई जा सकेगी। इस कार्य में कस्टम हायरिंग सैंटर(सीएचसी) मालिक अहम भूमिका निभा सकते हैं।


                यह बात उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने गत सायं पंचायत भवन में जिला के कस्टम हायरिंग सैंटर मालिकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में कस्टम हायरिंग सैंटर मालिकों ने अपने-अपने सुझाव सांझा किए, वहीं पराली प्रबंधन बारे अपने अनुभव भी बताएं। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक बाबू लाल सहित अन्य कृषि अधिकारी उपस्थित थे।


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पराली जलाने पर रोक के लिए सभी को काम करने की जरूरत है, विशेषकर किसानों को स्वयं जागरूक होना होगा और इसके नुकसान को समझना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार पराली प्रबंधन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अनेकों पराली प्रबंधन उपकरण सब्सिडी पर मुहैया करवा रही है। इसी कड़ी में उपकरणों के माध्यम से पराली प्रबंधन करने पर 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने उपस्थित सीएचसी मालिकों को कहा कि वे इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। सभी अपने-अपने सैंटर पर उपलब्ध उपकरणों की सूची चस्पा करना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को इनके बारे में जानकारी हो सके। इसके अलावा अपने सैंटर व पराली उपकरणों का प्रचार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इन उपकरणों का लाभ उठा सकें।

सीएचसी मालिक किसानों को पराली प्रबंधन बारे करें प्रेरित : उपायुक्त


                उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पराली जलाने की एक भी घटना न होने देने के आदेश दिए हैं और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए स्वयं जागरूक होकर इस दिशा में पराली का सही प्रबंधन करके इस समस्या को पूर्णतय खत्म करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित करने की दिशा में पराली को जलाने की बजाय उपकरणों की मदद से प्रबंधन करने वाले लघु व सीमांत किसानों को 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए किसान को एक फार्म के माध्यम से अंडरटेकिंग देनी होगी कि उसने अपनी पराली का प्रबंधन उपकरणों की मदद से किया है। इस फार्म पर सरपंच के भी हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने बताया कि किसान द्वारा दी गई अंडरटेकिंग को वेरीफाई करने के लिए प्रत्येक गांव में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यदि किसी किसान ने अपने खेत में पराली को आग लगाई है तो उसे किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कस्टम हायरिंग सैंटर विशेष रूप से भूमिका निभाएं ताकि पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतया प्रतिबंध लग सके।


                इस दौरान कईयों ने उपकरणों के माध्यम से पराली प्रबंधन बारे अपने अनुभव सांझा किए। एक किसान ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उसने हैप्पी सीडर के माध्यम से खेत में गेंहूं की बुआई करते हुए कई साल हो गए हैं। हैप्पी सीडर से बुआई से उत्पादन पर किसी प्रकार कोई प्रभाव नहंीं पड़ता है बल्कि खेत में पराली के गलने वाली खाली खाद जमीन को उपजाऊ बनाने का काम करती है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे हैप्पी सीडर या सुपर सीडर से खेत में बुआई करके पराली प्रबंधन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसी प्रकार किसान सरबजीत ने बताया कि जहां पहले उसने प्रशासन की ओर से हैप्पी सीडर के इस्तेमाल के अनुरोध का विरोध किया था। लेकिन जब उन्होंने हैप्पी सीडर का प्रयोग कर बुआई की तो सभी शंकाएं दूर हो गई और आज मैं पराली के खेत में हैप्पी सीडर से बुआई कर रहा हूं। इससे मुझे किसी प्रकार कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि पराली के सही प्रबंधन के साथ-साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति बढी है।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पराली जलाने की एक भी घटना न हो और तुरंत दर्ज करें एफआईआर : एसीएस गुप्ता

सिरसा, 12 नवंबर।

पराली जलाने की एक भी घटना न हो और तुरंत दर्ज करें एफआईआर : एसीएस गुप्ता


           अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने कहा कि सिरसा जिला में भविष्य में पराली जलाने की एक भी घटना न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी गंभीरता व सजगता से ड्यूटी करें। पराली जलाने वालों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवाएं और जुर्माना भी लगाए। इसके अलावा जिन किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है फास्ट ट्रेक के माध्यम से मुकदमों का निपटान करवाया जाएगा ताकि दोषी व्यक्ति को सजा मिले और दूसरों को सबक। पराल से प्रदूषण रोकने व पराली प्रबंधन की ड्यूटी में लगे नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारी महज औपचारिकता न निभाएं और गंभीरता से अपनी ड्यूटी करें। ड्यूटी में लापरवाही व कोताही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


               वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला सिरसा में पराली जलाने की घटनाओं व पराली प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


               उन्होंने कहा कि पराली जलाने से बढ रहा प्रदूषण बेहद चिंता का विषय है और प्रदूषित जहरीली हवा के कारण मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पशुओं के लिए भी घातक है। पराली प्रबंधन के लिए किसानों को साधन मुहैया करवाना भी प्रशासन की जिम्मेवारी है। कृषि विभाग के अधिकारी व पराली प्रबंधन के नोडल अधिकारी गांवों में जाकर किसानों को पराली प्रबंधन के फायदे बताएं और मुकदमा दर्ज होने व जुर्माना होने वाली परेशानी के बारे में भी अवगत करवाएं। उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों से पराली काटने के लिए बड़े व छोटे स्ट्रा बेलर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें और प्रस्ताव पारित करवा कर जिला प्रशासन को भेजें। इससे ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ेगी और किसानों की समस्या का भी समाधान होगा। स्ट्रा बेलर खरीदने के लिए पंचायतों को पीआरआई के माध्यम से लोन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पराली के इस्तेमाल के और अधिक विकल्प तलाशने के संबंध में भी विशेष दिशा-निर्देश दिए।

पराली जलाने की एक भी घटना न हो और तुरंत दर्ज करें एफआईआर : एसीएस गुप्ता


               उन्होंने गत वर्ष जिला में पराली से आगजनी की घटनाओं व एफआईआर पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि गांव मंगाला में पिछली बार 128 घटनाएं हुई थी लेकिन इस बार अबतक 40 प्रतिशत फसल कटाई के बावजूद एक भी फसल अवशेष जलाने की घटना नहीं हुई, जोकि बहुत ही सराहनीय है।  इसके लिए उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व ग्रामीणों को बधाई दी। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं बढ रही है, जो बेहद चिंतनीय है। अधिकारी इन विशेष क्षेत्रों को चिह्निïत करके गंभीरता से अपना कार्य करें और किसी किस्म की लापरवाही न बरतें। सरकार द्वारा लघु व सीमांत किसानों को गैर-बासमती धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस तथा उपकरणों के माध्यम से पराली प्रबंधन करने पर 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सभी जिलों में स्ट्रा बेलर भिजवाए गए हैं जिनकी मदद से किसान अपने खेत में पराली प्रबंधन कर सकते हैं।


               बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला में पराली प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में 5 नवम्बर तक एक लाख एक हजार मीट्रिक टन गैर बासमती धान की खरीद की जा चुकी है। जिला में पराली आगजनी की घटनाएं न हो इसके लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंच व नंबरदार के माध्यम से कड़ी नजर रखी जा रही है। किसानों को समझाने व जागरूक करने के बावजूद जो किसान पराली में आग लगा रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।


इस बैठक में सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी व पराली प्रबंधन के लिए तैनात नोडल अधिकारी मौजूद थे।



               गांव मंगाला में पिछली बार 128 घटनाएं हुई थी लेकिन इस बार अबतक 40 प्रतिशत फसल कटाई के बावजूद एक भी फसल अवशेष जलाने की घटना नहीं हुई, जोकि बहुत ही सराहनीय है।  इसके लिए उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूक गांवों व किसानों को सम्मानित करने के साथ-साथ अन्य गांवों में भी जागरूकता कार्यक्रम में ऐसे किसानों के माध्यम से दूसरे किसानों को भी जागरूक किया जाए।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

News 7 World : गुरुनानक देव जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं

News 7 World:

Sathguru Nanak pargateya miti dund jag chanan hoya||
With the emergence of the true Guru Nanak, the mist cleared and the light scattered all around……

WAHEGURU JI!

News 7 World : गुरुनानक देव जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं

Guru Nanak ji ki Aarti

Gagan Mae Thal Ravachanda Deepak Banay
Tarka Mandala Janak Moti

Dhoop Mal Analo Pavan Chavro Karey
Sagal Banray Phulant Jyoti

Kaisi Aarti Hoi Bhavkhanda Teri Aarti
Anhata Shabad Vajant Pheri

Sahas Tav Nain Na Na Nain Hai Tohi Kau
Sahas Moorat Na Na Ika Tohi

Sahas Pad Bimal Na Na Ik Pad
Gandh Bin Sahas Tav Gandha Iv Chalat Mohi

Sabh Mae Jot Jot Hai Soi
Tis De Chanan Sab Mein Chanan Hoi

Gur Sakhi Jyot Praghat Hoi
Jo Tis Bhave So Aarti Hoi

Har Charan Kamal Mukrand Lobita Man
Ananda Na Mohey Ai Pyaasa

Kirpa Jal Deh Nanak Sarang Kau
Hoi Jaat Tere Nae Vasa.

News 7 World : गुरुनानक देव जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं

Watch This Video Till End….