29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Eminent cultural thinker and Chairman , Indian Institute of Advanced Studies (IIAS), Shimla, Professor Kapil Kapoor , delivered a special lecture- “ Bharat- Bodh: Bharat Ka Arth, Bharat Ki Soch” in the PU Bharat Bodh Vyakhyan Shrinkhala, here today.

Chandigarh 30 October 2019

Professor Kapil Kapoor in his seminal lecture critically examined the coordinates of the Bharat-Bodh, which are manifest in its plural knowledge-traditions and also explained how the diversity of Bharat- Bodh is integrated into a Unity through a remarkable continuity and recovery of Indic knowledge systems despite several invasions and
onslaughts. He illustrated this phenomenon by relating the dissemination of knowledge in India to the metaphor of “ Bodhi- Tree”. Thé branches of the Bodhi Tree or the Tree of Enlightenment , situated
at Bodhgaya, where the Buddha attained enlightenment, was taken to
Anuradhapura ( Sri Lanka) by Ashok’s son, Mahendra and daughter ,
Sanghamitra, from Anuradhapura a branch of the same tree was brought
to Sanchi in 2008 by Shri Mahendra Rajpakshe, suggesting the
continuity of Bharat- Bodh or the Awareness of India. Indic knowledge-
systems influenced the entire South- East Asian knowledge- traditions.
For example, China not only borrowed Indian knowledge systems but also
translated the Sanskrit and Pali texts into Chinese and thus preserved
for posterity. This is how the major Indian of Hindu monuments are
still preserved and kept the epics – The Ramayana and the Mahabharata
at the centre of public life. are Myanmar, Thailand, Vietnam,
Indonesia, , Bali, Java, and Sumatra, are grounded in the coordinates
of Sanatan (eternal) dharma- centric values and cardinal principles of
life ( purusharthas – righteousness or dharma, artha or wealth, kama (
desire) and moksha ( liberation). Moreover, Bharat/ India as a geo-
cultural and political- social- historical entity is marked by
differences which are eventually integrated into a cultural entity.
Bharat as “ Desh”, became “ Rashtra” only because of its great
knowledge- traditions which flowed and flowered throughout India. In
such fields as astronomy, astrology, mathematics, atomic physics ,
chemistry, medical sciences, surgery and biology etc knowledge- texts
were composed not only in Sanskrit but also in other Indian languages.
God example, the Bhakti saint poets translated the Vedic knowledge
into the languages of the people ( from the Rigveda to the Guru Granth
Saheb). About the “ Soch or Thought / Wisdom” of India, Bharat/ India
offered an alternative of “ advaita or non- dualism” as well as “
polytheism” and “ polyphony” , to the dominant anthropocentric,
monotheistic, oppressive, anti- nature world- view of the west. Like,
the west, we, the Indians, did not destroy or massacre the natives or
aborigines to make a new “ nation”. Our “ Bharat- Bodh” offers a
cyclic notion of time or Kaal- and therefore , history is not a series
of moments arranged in linear progression . That is why , “ history “
is “katha” – a narration of time tied to an ethical aim of life.
Through the concept of “ Rta( truth that manifests in the cosmic order
) thé self, the local, and the global or the cosmic – realities at all
levels are inseparably interlinked. Through the philosophy of karma of
action , a very practical method of action without attachment-
bringing about contentment. Our “Soch” implies unity , not uniformity,
pluralism embedded in its unity. The all embracing vision and practice
of “ dharma “ ( ethical duty) is central to us , and we can never be “
dharma- nirapeksha of secular India this western sense. “ Samyam”(
restraint), “Niyam”( Discipline), and “ “Sadachara”( noble conduct)
lié at the centre of Bharat- Bodh or the Meaning of India.

Professor Chaman Lal Gupta, eminent writer and Vice Chairman , IIAS ,
Shimla was the Guest of Honour on the occasion and he ulnderlined the
idea , giving examples from literature and history, that without a
proper and holistic understanding of Indian culture, the knowledge of
the world ( Vishwa- Bodh) is impossible to be attained. This Vishwa-
Bodh and Bharat- Bodh are interdependent and not exclusive of each
other.

Professor Shankar Ji Jha , the Dean of University Instruction and
officiating Vice Chancellor, in his Presidential Address, summed up
the theme and underlined the increasing importance of the
understanding of Bharat to know who we are and what the world is .

Dr Teerthankar Bhattacharya gave a vote of thanks. Distinguished PU
faculty members and students enriched the session with their
participation.

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कला उत्सव व टेंलेंट सर्च की जिला प्रतियोगिता का आयोजन

प्ंाचकूला , 30 अक्तूबर 

       हरियाणा राज्य परियोजना परिषद के सौजन्य से कक्षा नौंवी से बाहरवीं का कला उत्सव व कक्षा छठी से आठवीं का टैंलेट सर्च की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए में किया गया। कला उत्सव प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियांे ने भाग लिया।       

जिला स्तरीय टेंलेट सर्च प्रतियोगिता में समूह गान में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोडा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्युल आर्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 ने, राजकीय उच्च विद्यालय, बिल्ला ने व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स ने क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 जिला स्तरीय कला उत्सव में एकल गायन में लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी के अमन ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय, मानक टाबरा के ब्रिज मोहित ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना के सुनील ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल गायन में लड़कियों की प्रतियोगिता में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए की मनीषा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी की हिमानी ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 की दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्युल आर्टस के लड़कों के वर्ग में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए के रितिक ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 के राजा ने द्वितीय व संयुक्त तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स के राहुल व मांधना के हितेष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्युल आर्टस के लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी कीे मुस्कान ने पहला, संयुक्त रूप से दूसरा स्थान सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए की चांसी व राजकीय उच्च विद्यालय, बिल्ला की भारती ने व तीसरा स्थान संयुक्त रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 की कोमल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली की षिवानी ने प्राप्त किया।

 कला उत्सव की वाद्य यंत्र की लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 के रोहित ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी के अमन ने द्वितीय व सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए के मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।     

   इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया वो तो बधाई के पात्र हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य ध्येय हरियाणवी संस्कृति से छात्राओं को रूबरू करवाना है।     

  विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश चैहान ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ंकिसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी बात है। विद्यार्थी जब किसी प्रतियोगिता में आते हैं, तो वो हर प्रतियोगिता में कुछ न कुछ सीखकर जाते हैं, जो कि उनके भावी जीवन में भी सहायक होता है।इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, बलबीर , वकील व प्रोग्राम इंचार्ज नमिता भी उपस्थित रहे।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

UBS, PU AWARDED COVETED DFAT GRANT JOINTLY WITH WESTERN SYDNEY UNIVERSITY, AUSTRALIA PROFESSORS

Chandigarh October 30, 2019

Prof. Deepak Kapur, Chairperson University Business School(UBS), Panjab University informed that Prof Meena Sharma and Prof. Purva Kansal, of UBS, have been awarded the reputed research  grant of Australia-India Council(AIC), Department of Foreign Affairs and Trade (DFAT) 2019-2020 jointly along with a team of Professors from Western Sydney University, Australia,


        The Australia-India Council (AIC) works towards promoting awareness of Australia in India, and of India in Australia, and in a way that encourages further growth in relations between the two countries. The AIC grants projects that establish new, innovative and dynamic linkages; to help overcome an existing identified problem; or to help leverage a major event to build deeper and better relations between the two countries of Australia and India.


        Under this program, the Professors have been granted a project on “Connecting Women Social Entrepreneurs in India and Australia”. The project aims to bringing together Indian and Australian women social entrepreneurs to share and gain new knowledge, explore networking opportunities and to help develop better understanding of each other’s country. The objective will be achieved through cultural workshops and a cross-country visit by the women social entrepreneurs from India to Australia.  The project is designed to upgrade skills of small and medium social enterprise female founders and managers of India who are influential but are under-resourced members of their community for undertaking self-enrichment, cultural exposure and social leadership. The different activities under the project are planned to be undertaken over a period of atleast two weeks.


        The project will contribute to the development of an international relationship between the two communities from Australia and India from which the participants will be drawn. This will help incorporate both a meaningful cultural
exchange, and also help an increased commercial awareness of the respective products generated in each location. Furthermore, the benefits of this event will contribute to the broader Australian effort to create a meaningful and ongoing economic relationship between Australia and India.


        Dr. Meena Sharma is Professor of Finance in University Business School in area of Accounting and Finance. She has more than 28 years of teaching and research experience. She has been a member of working group on “Promotion of Agri-Business and Food Processing Industries in Haryana” constituted by Haryana Kisan Ayog, Government of Haryana and has also worked on UGC research project.


        Dr. Purva Kansal is Professor with University Business School in the area of Marketing Strategic Management. She has more than 18 years of teaching and research experience and has undertaken multiple assignments both nationally and internationally. She is a valued researcher and ardent publisher in her area. 


        The present project is an outcome of the International Conference on Global Issues in Management organised by UBS in February 2019.

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Lecture on Integrity – A way of life at PU

 ‘Integrity is doing right things even when no one is watching’ said Justice (Retd.) Mr. Vinod Kumar Sharma, Hon’ble Lokpal
Punjab while speaking on “Integrity – A way of life”, theme for lecture during Vigilance Awareness Week being celebrated at Panjab University from 28 October-2 November, 2019 in line with the nation-wide initiative of the Central Vigilance Commission.

            Mr. Sharma expounded issues concerning corruption, especially concerning society in India. According to him strengthening of laws, effective enforcement and appointing of the right officers would lead to increased transparency, accountability and integrity in the system. The vision to Integrity is possible only if we are able to prevent, resist, and hopefully reverse corrupt practices. He added that integrity is built in us and one has to develop the character
around this honestly and not look for shortcuts.

            In his presidential address, the Officiating Vice Chancellor and Dean of University Instructions, Prof. Shankarji Jha
emphasized that today’s lecture theme is central theme of Indian culture and cited a number of ways in which probity and integrity in the working of the University can be ensured. He talked about Dharma which upholds the society. He also mentioned about the transparency in thoughts and behaviour to lead to Dharma.

Prof. Karamjeet Singh, Registrar, P.U., stressed on the seven teachings of Guru Nanak Dev Ji which everyone has to follow in his/her life which includes integrity, patience, robust mind, knowledge, being fearful, hard-work and love.

Dr. Parvinder Singh, Controller of Examination emphasized that professional ethics is most important to practice integrity. He urged to revoke the strengths which lies within to understand yourself fully. Integrity is not only for one week but to be practiced for whole life.

CA Vikram Nayyar, Finance & Development Officer associated Integrity with the financial propriety and emphasized that integrity means strong moral values which is based on honesty in every aspect of life. He added that people are instrumental in making a system or a society. He urged all to continue strengthening the integrity till integrity
becomes integral part of life.

Earlier, Prof. Rattan Singh, Chief Vigilance Officer, P.U., in his welcome address highlighted the importance of Integrity in every one’s life and emphasized on ethical conduct in everyday life.

The Lecture was attended by the senior functionaries of the Panjab University including administrative officers, students and staff members of various departments/offices.

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

बाल भवन में सोलो डांस, फन गेम व पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित

सिरसा, 30 अक्तूबर।


             जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को स्थानी बाल भवन में तीसरे चरण में सोलो डांस, फन गेम व पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर पार्षद सुमन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।


                 जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 200 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से जो बच्चे प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे हैं उन्हे जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए जींद भेजा जाएगा। बुधवार को आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए आर्ट लैक्चरर डॉ मिनाक्षी फाईन, फाईन आर्ट लैक्चरर प्रवीण भाटिया, अशोक कुमार, वर्षा तथा कला अध्यापक छोटा सिंह, सोलो डांस व फन गेम प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए लैक्चरर ऋषि कुमार, मोनिका, सीमा गिल तथा म्यूजिक लैक्चरर जगप्रीत सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।


                 उन्होंने बताया कि चौथे चरण की प्रतियोगिता में 31 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का सोलो डांस की प्रतियोगिता, डैक्लेमेशन प्रतियोगिता तथा कार्ड मेकिंग की प्रतियोगिताएं करवाई जावेगी। आज हुई प्रतियोगिताओं का मंच संचालन रमेश पुरी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में गुरूनानक पब्लिक स्कूल के अर्पित सेठी ने प्रथम स्थान, शाहसतनाम जी ब्यायज स्कूल से आयुषमान ने द्वितीय तथा डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा से पलक ने तृतीय स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी की छात्रा ज्योति ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।


                 पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के तृतीय समूह में एसएसएस जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल से सनिग्धा ने प्रथम स्थान, स्वामी विवेकानन्द स्कूल सिरसा से वाणी बेनीवाल ने द्वितीय स्थान, जीआरजी गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल से शिवानी ने तृतीय स्थान तथा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बडागुढा से दिलप्रीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। चतुर्थ समूह में राजकीय सांस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा के सोनू ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बडागुढा से मनप्रीत कौर ने द्वितीय, जीआरजी गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल से कशिश ने तृतीय तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल से साक्षी बेनीवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


लड़कों की फन गेम प्रतियोगिता में शाहसतनाम जी व्यायज स्कूल के गुरप्रकाश ने प्रथम स्थान, गुरूनानक पब्लिक स्कूल के प्रभनूर ने द्वितीय स्थान तथा विकास हाई स्कूल के साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के लिए करवाई गई प्रतियोगिता में गुरूनानक पब्लिक पब्लिक स्कूल से सिया ने प्रथम स्थान, विकास हाई स्कूल से खुशी ने द्वितीय तथा जीआरजी गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल वाणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस के द्वितीय समूह में राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की कंगना ने प्रथम स्थान, सैंट जेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल की गोरिका ने द्वितीय स्थान, डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की गौरव ने तृतीय स्थान तथा जीआरजी गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल से साहिब जोत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकगण, अभिभावगण व विद्यार्थी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सरदार पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़- सुशील कुमार।

पंचकूला 30 अक्तूबर।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती के अवसर पर 31 अक्तूबर को देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से  सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में प्रातः 7 बजे रन फॉर यूनिटी जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

उपमंडल अधिकारी (ना0) सुशील कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोडने का कार्य किया। इसलिए उनकी जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। इस दौड़ में समाज के नागरिक, स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोगी भाग लेगें। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए इसके साथ जोड़ा जा रहा है। एनएसएसए नेहरू युवा केन्द्र, डीपीई, स्पोटर्स एकेडमी,  पीटीआई, एनसीसी के लडके लड़कियों की विंग को भी इस मैराथन से जोड़ा गया है। इस प्रकार जिला के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी की तीन स्तरीय दौड़  क्रमशः 10 कि.मी.,5 कि.मी. व 3 कि.मी की होगी।  इनमें से 10 कि.मी. की दौड़ परेड ग्राउंड से आरंभ होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से होते हुए 7-17 चैंक, 11-15 चैंक से होकर बस स्टैंड चैंक से होती हुई परेड ग्राउंड पर ही संपन्न हो जायेगी। दूसरी 5 कि.मी. की दौड़ का रूट चार्ट इस प्रकार होगी- परेड ग्राउंड से शुरू होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से बस स्टैड चैंक होते हुए परेड ग्राउंड पर संपन्न होगी। तीसरी 3 किमी वाले रूट चार्ट की दौड़ परेड ग्राउंड, शालीमार चैंक से होते हुए बस स्टेड चैंक से होते हुए परेड ग्राउंड पर ही संपन्न होगी।  

एसडीएम ने बताया कि लौहपुरूष सरदार का संदेश आम नागरिकों को देने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। शपथ में नागरिकों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने तथा देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के प्रति अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम योगदान देने का भी संकल्प करवाया जाएगा।


Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सितंबर में 9 लाख रुपये की चोरीशुदा संपत्ति बरामद

सिरसा, 30 अक्तूबर।


                पुलिस विभाग की ओर से सितंबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 9 लाख 47 हजार 700 रुपये की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।


                पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 5 अभियोग दर्ज किए जिसमें 3881 बोतल शराब ठेका देसी, 16.5 बोतल शराब नाजायज, 200 किलोग्राम लाहण, 3348 बोतल अंग्रेजी बरामद किया गया है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 97 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 261 किलो 570 ग्राम चूरापोस्त, 6.800 ग्राम स्मैक,0.750 ग्राम अफीम, 6 किलो 300 ग्राम गाजा, 717 ग्राम 200 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 4 पिस्तौल व 3 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 13 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 77 हजार 965 रुपये की राशि बरामद की गई है।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ग्रामीणों को किया पराली न जलाने के लिए प्रेरित

सिरसा, 30 अक्तूबर।


            किसानों द्वारा पराली / फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण व मानव जीवन को होने वाली क्षति के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जिला के गांव निल्लांवाली में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


                यह जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के दिशा निर्देशानुसार करवाया गया है।  उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं प्रभात फेरी निकाल कर किसानों व आमजन को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से महिलाओं ने पराली जलाने से पर्यावरण, मानव जीवन व पशु पक्षिओं पर पडऩे वाले विपरीत प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पराली / फसल अवशेष जलाने से भूमि के मित्र कीट भी नष्टï हो जाते हैं और उर्वरा शक्ति पर खत्म होती है। तत्पश्चात स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पराली न जलाने व अन्यों को भी पराली न जलाने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

फसल अवशेष जलाने पर तुरंत होगी एफआईआर दर्ज : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 30 अक्तूबर।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला में धान की फसल कटाई शुरू हो गई है, इसलिए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखें। कहीं भी धान की पराली / अवशेष जलाने की सूचना मिलती है तो तुरंत फायर ब्रिगेड को बुला कर आग बुझवाएं और इसका खर्च संबंधित किसान से वसूल किया जाए।


              वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक को संंबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सीटीएम कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


              उपायुक्त ने कहा कि जिला में 85 हजार हैक्टेयर भूमि पर धान की बिजाई की गई थी। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है, इस बारे किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि फसल अवशेष जलाने पर लगाम कसी जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति धान की पराली या फसल अवशेष जलाता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं तथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर जागरूकता कैंपों का आयोजन कर किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसानो को पर्यावरण व मानव जीवन पर होने पर दुष्प्रभावों के बारे में भी किसानों को जागरूक करें। उन्होंने तहसीलदार व बीडीपीओ को निर्देश दिए कि पटवारियों व ग्राम सचिवों से लगातार सम्पर्क में रहें तथा प्रतिदिन उनकी रिपोर्ट लें। यदि कोई पटवारी या ग्राम सचिव समय पर रिपोर्ट नहीं देता तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

ग्राम सचिव, पटवारी व सरपंच टीम भावना से काम करें : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 30 अक्तूबर।

उपायुक्त ने धान की पराली को जलाने पर रोक लगाने के लिए ली पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि धान की पराली जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है अपितु मानव जीवन पर भी बूरा प्रभाव पड़ता है। फसल अवशेष जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है बल्कि अनेक प्रकार की गंभीर श्वसन संबंधित बीमारियां पैदा होती है।


                  वे बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला के समस्त सरपंचों, ग्राम सचिवों, नम्बरदारों, पटवारियों, कृषि विकास अधिकारी व विभिन्न गांवों के किसान की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सीटीएम कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


                  उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सचिव, पटवारी व सरपंच टीम भावना से काम करें तभी इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार इसे लेकर बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनेक कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं साथ ही इन पर सब्सिडी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि किसान पराली जलाने की बजाय इसका प्रयोग खाद के रूप में करेें ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति बढे।

पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए ग्राम स्तरीय कमेटियां गठित


                  उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तरीय कमेटियां कड़ी नजर रखें यदि कोई भी फसल अवशेष जलाने का मामला सामने आता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। साथ ही किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी फसल अवशेष जलाने का मामला सामना आता है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार जुर्माना व कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा, मंदिरों में मुनादी करवाकर किसानों में पराली न जलाने बारे संदेश दिया जाए।


                  इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से पराली न जलाने बारे बारीकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर दिए जा रहे यंत्रों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इन योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किसान का ऑनलाईन पंजीकृत होना जरूरी है। यदि कोई भी ग्राम पंचायत इन कृषि यंत्रों को लाभ लेना चाहती है तो वे प्रस्ताव पास करके 10 लाख रुपये तक के कृषि यंत्र ले सकती है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को भी सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वे मोबाईल नम्बर 70276-00146 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

किसान छिंद्रपाल ने बताए अपने अनुभव :


                  इस मौके पर किसान छिंद्रपाल ने पराली न जलाने के अपने अनुभव के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि किसान छिंद्रपाल पिछले 6 वर्षों से पराली जलाने की बजाय खेत में ही मिला रहे हैं जिससे उनकी भूमि की उर्वरा शक्ति बढी और उनकी आय में भी वृद्घि हुई है। यदि कोई भी व्यक्ति किसान छिंद्रपाल ने फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी लेना चाहता है तो वह उनके मोबाईल नम्बर 94163-52045 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….