29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Administrator inaugurates city water supply scheme phase 5 & 6

Chandigarh, September 28:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh today inaugurated the city water supply scheme, phase 5 & 6 at Water works, sector 39 in presence of Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh, Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh, Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor, Smt. Gurbax Rawat, area councilor, other councilors, senior officers of MCC and local residents.

After taking a round at the 15 MGD water treatment plant and pump house at water works, sector 39, the Administrator said that today is the day, we have made history with the completion of city water supply scheme phase 5 & 6. He said that every citizen of Chandigarh will be happy with augmentation of this scheme of additional water supply.

He said that from today onward additional one hour water supply in the morning timings and one hour in evening timings of water supply will be released. He said that with this facility the citizens of sectors, villages and rehabilitated colonies will now get adequate water supply without any hindrance.

The Administrator assured the MCC for providing additional funds to create the water supply storage from half day to full day at the water works, sector 39. He said that with raising the storage capacity of raw water and water treatment area, the MCC will be in a better position to tackle the water supply shut down from from the Bhakra main line time to time.

The Administrator mentioned that earlier, the work of 4 phases to get the raw water from kajauli was completed from the year 1983 to 2005 and as per 1983 sharing agreement, out of 80 MGD being pumped from Kajauli water works to water works sector 39, Chandigarh is getting 58 MGD (Million Gallons per day) of raw water.

Smt. Kirron Kher said that to give the city, water in adequate quantity and at adequate pressure, the augmentation of city water supply scheme phase 5 & 6 from Kajauli was the dream of her, which come true today. She said that every person involved, whether from the Municipal Corporation or from Administrator put their best efforts to get this work done remarkably. She said that with the additional water supply, the residents of city will get sufficient drinking water especially in the rehabilitation colonies.

Smt. Kher also raised the concern of additional grant of Rs. 38 crores to the Municipal Corporation for running the ongoing projects and maintenance works done in stipulated time frame.

Sh. Rajesh Kumar, Mayor said that the work of augmentation of water supply of phase 5 & 6 has been completed at an estimated cost of Rs. 200 crores from which 98 crores as deposit work with GMADA i.e. construction of 80 MGD pump house at Kajauli and laying of pipe line of 80 MGD carrying capacity from Kajauli to Jandpur. He said that additional 3 crores have been spent on deposit work with GMADA as cost of Rs. 2 acre of land at Jandpur for construction of pumping station by MCC and Rs. 99 crores expenditure being incurred by the MCC.

He said that the Municipal Corporation has completed construction of pump house, storage tank of 4 MGD capacity 11 KV sub station & allied works at Jandpur and laying of 1600 mm i/d MS pipe line, 5.8 Kms length, to carry 35 MGD of raw water from Jandpur to Water Works at Sector 39. He said that the MCC also completed construction of 15 MGD water treatment plant, pump house, 2 under ground clear water storage reservoirs of 2 MG capacity each, 1 raw water storage and sedimentation tank of 6 MG capacity & allied works at water works, sector 39 Chandigarh.

Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC said that with the commissioning of Phase 5 & 6, 40 MGD of raw water will be pumped from Kajauli and as per sharing pattern, Mohali will get additional 5 MGD of raw water, panchkula and MES Chandimandir each will get 3 MGD of additional raw water. Balance 29 MGD of raw water will be available to the Chandigarh city which will ease out the demand during peak summers.

He said that the drinking water will be available for longer duration with adequate pressure upto top floors. It will also take the burden out from the extraction of ground water through tubewells which will further help in conservation of ground water and likely to control the depleting ground water table.

Earlier, the Administrator honoured the engineers involved in completing the work of water supply augmentation phase 5 & 6 including Sh. Harish Saini, Executive Engineer, Sh. Amit Sharma, SDE, Sh. Lalit Kumar and Sh. Nirmal Singh, Junior Engineers of Public Health wing, MCC.

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की ओर से पोषण मेला आयोजित किया गया

पंचकूला, 28 सितंबर-

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की ओर से पोषण मेला आयोजित किया गया जिसमें रंगोली, व्यंजन, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट तथा मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। 

इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों को पोष्टि आहार लेने के प्रति जागरूक किया गया। पोषण मेला में छोटे बच्चों द्वारा पोष्टिक आहार पर कविता सुनाई गई तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की गई। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी तथा मोरनी की महिलाओं व बच्चीयों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सिरसा के लिए नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील कार्यालय स्थित शिकायत निवारण सेल का निरीक्षण किया।

सिरसा, 28 सितंबर।


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सिरसा के लिए नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील कार्यालय स्थित शिकायत निवारण सेल का निरीक्षण किया। शिकायत निवाण सैल में टोल फ्री नम्बर 1950 पर चुनाव से संबंधित आने वाली शिकायतों की प्रक्रिया को जांचा। उन्होंने सैल में रखे गए शिकायत रिकार्ड रजिस्टर की भी जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। तत्पश्चात उन्होंने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनेटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष का भी अवलोकन किया। अवलोकन करने के उपरांत उन्होंने एमसीएमसी के कार्यों बारे विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कमेटी के अन्य सदस्यों को भी इस कार्य को और अधिक गहनता से करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उल्लेखनीय है कि चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार का कार्यालय स्थानीय सीडीएलयू के फैकल्टी हाउस में स्थापित किया गया है। खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ विधानसभा क्षेत्र कालांवाली, डबवाली व रानिया के उम्मीदवारों के खर्च व अमोल भारत खेरनार सिरसा तथा ऐलनाबाद के उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी रखेंगे। चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ का मोबाईल नम्बर 74193-48000 व अमोल भारत खेरनार का मोबाईल नम्बर 74193-39000 है। उन्होंने बताया कि चुनाव में खर्च से संबंधित जानकारी लेने हेतु इस नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि नामांकन का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे रहेगा और 4 अक्तूबर तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद 5 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल का कार्य किया जाएगा। 7 अक्तूबर को ही दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना होगी।


इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, ऐलनाबाद संयम गर्ग, कालांवाली निर्मल नागर, सीटीएम कुलभूषण बसंल, एससीएमसी सदस्य सचिव अमित पवार, सदस्य डा. अमित सांगवान, प्रो. रविंद्र ढिल्लो, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।

सिरसा, 28 सितंबर।


जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक जिले के दर्जनों स्कूलों में सफाई अभियान के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्लास्टिक व पॉलीथिन प्रयोग करने के दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने गांव और शहर को साफ बनाकर इसके लिए निरंतरता बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी अहम है। उन्होंने आमजन से अपने गांव और शहर को निरन्तर साफ बनाएं रखने के लिए अपील की।


इसी कड़ी में राजकीय मिडल स्कूल भारुखेड़ा व शेरगढ में अध्यापकों व विद्यार्थियों ने सफाई अभियान चलाया। साथ ही साफ सफाई रखने कके लिए पंजाब नेशनल बैंक रिसालियाखेड़ा, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गांव जमाल की दुर्गा मंदिर धर्मशाला में, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा औढा मे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राहकों ने स्वच्छता रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली। इस अवसर पर युवा क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

मजबूत सरकार का निर्माण वोट डालने से होगा ना की घर बैठने से : स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर

सिरसा, 28 सितंबर।


मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज स्वीप के मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने जेजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से आने वाले मतदान में भाग लेने की शपथ ली।


इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर कहा कि आने वाले 21 अक्तूबर के दिन में बढ़चढ़कर वोट डालें और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वे लालच से मुक्त होकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि इस समय बहुत से उम्मीदवार झुठे वादे कर व लालच देकर वोट मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हम उनके झांसे में आकर गलत व्यक्ति को वोट दे देते हैं जिससे एक स्वच्छ सरकार का निर्माण नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सरकार के निर्माण के लिए सबसे पहला जरूरी कार्य यही है कि हम सब ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेना है और शत प्रतिशत मतदान के लिए अपने आपको तैयार करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से चुनाव संबंधी प्रक्रिया के बारे में बताया गया।


उन्होंने विकलांग व्यक्तियों की सभी सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया साथ ही साथ हेल्पलाइन नंबर 1950 तथा ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो नोटा का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन मतदान अवश्य करें, क्योंकि मतदान करने से हमारे मत प्रतिष्ठा बढ़ती है और समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के मुख्याध्यापक व प्राध्यापक व विद्याार्थियों ने शपथ ली कि वे 21 अक्टूबर के दिन स्वयं भी मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

आश्विन नवरात्र मेला 29 सितंबर से 7 अक्तूबर

पंचकूला, 28 सितंबर-

श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर पर लगने वाले नवरात्र मेलो के सभी प्रबंध पूरे-उपायुक्त

29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक चलने वाले आश्विन नवरात्र मेला के आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है। 

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ साथ दोनों स्थानों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। 

उपायुक्त ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने और पाॅलिथीन का प्रयोग रोकने के लिये अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। मेले के दौरा पाॅलीथिन का प्रयोग करने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, बेचे जा रहे पदार्थों के नापतोल के मामले में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अथवा आदेशों की उल्लंघना पर नियमानुसार कार्रवाही करने के लिये भी कहा गया है। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था बनाये रखने में मेला प्रशासन का सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर में आने जाने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है ताकि दर्शन के समय अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माथा टेक सके। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी।

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एस. यादव ने बताया कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी गई है तथा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 तथा सेक्टर 4 एमडीसी की डिस्पेंसरी में 6-6 अतिरिक्त बैड लगाने के लिए भी निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना एवंज न संपर्क विभाग की ओर से सूचना केन्द्र भी स्थापित किया गया है। 

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सिरसा के लिए नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील कार्यालय स्थित शिकायत निवारण सेल का निरीक्षण किया।

सिरसा, 28 सितंबर।


             भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सिरसा के लिए नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील कार्यालय स्थित शिकायत निवारण सेल का निरीक्षण किया। शिकायत निवाण सैल में टोल फ्री नम्बर 1950 पर चुनाव से संबंधित आने वाली शिकायतों की प्रक्रिया को जांचा। उन्होंने सैल में रखे गए शिकायत रिकार्ड रजिस्टर की भी जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। तत्पश्चात उन्होंने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनेटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष का भी अवलोकन किया। अवलोकन करने के उपरांत उन्होंने एमसीएमसी के कार्यों बारे विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कमेटी के अन्य सदस्यों को भी इस कार्य को और अधिक गहनता से करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


                 इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, ऐलनाबाद संयम गर्ग, कालांवाली निर्मल नागर, सीटीएम कुलभूषण बसंल, एससीएमसी सदस्य सचिव अमित पवार, सदस्य डा. अमित सांगवान, प्रो. रविंद्र ढिल्लो, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा, 28 सितंबर।


                 हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2019 को शांतपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने के लिए सभी निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची बनाएं। इन बूथों पर बिना किसी बाधा के मतदान करवाने के लिए समुचित पुलिस बल तैनात किया जाए। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, आरओ सिरसा जयवीर यादव, आरओ डबवाली विनेश कुमार, आरओ कालांवाली निर्मल नागर, आरओ रानियां राजेंद्र कुमार, सीटीएम कुलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार राम निवास सहित अन्य चुनाव से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।


                 श्री अग्रवाल वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों व विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की पहचान करें ताकि कोई भी व्यक्ति विधानसभा चुनाव में किसी भी मतदाता को जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव करते हुए उसके वोट के अधिकार से वंचित न कर सके। उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र के बूथों के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि पूर्व में घटित हुई इस प्रकार की घटनाओं का पता चल सके और उनकी पुर्नावर्ती को रोका जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि चुनाव के दिन की ड्यूटी के साथ-साथ अधिकारियों को चुनाव से पूर्व की ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए तभी शांतिपूर्ण चुनाव संभव हो सकता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ में मोबाईल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मतदाताओं को इस बारे जागरूक किया जाए कि वे मतदान केंद्र में प्रवेश के समय अपना मोबाईल साथ न लाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाए तथा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को ईवीएम के प्रति जागरूक करना है।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजनीतिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन

सिरसा, 28 सितंबर।

रेंडमाइजेशन के प्रथम चरण में विधानसभा वाईज किया गया मशीनों का आवंटन, दूसरे चरण में होगा बूथ वाईज मशीनों का रेंडमाइजेशन            

विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए आज जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के आवंटन बारे रेंडमाइजेशन किया गया। मशीनों का रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लघुसचिवालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर आरओ सिरसा जयवीर यादव, आरओ डबवाली विनेश कुमार, आरओ ऐलनाबाद संयम गर्ग, आरओ कालांवाली निर्मल नागर, आरओ रानियां राजेंद्र कुमार, सीटीएम कुलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार राम निवास सहित अन्य चुनाव से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।


                 जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने मशीनों रेंडमाइजेशन के दौरान उपस्थित राजनीतिक दलों को बताया कि रेंडमाइजेशन के प्रथम चरण में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का विधानसभा क्षेत्र अनुसार आवंटन किया जाता है, जिसमें किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी मशीनें जाएंगी इसकी पूरी जानकारी होती है। इसके पश्चात रेंडमाइजेशन का दूसरा चरण किया जाएगा, जिसमेें किस बूथ पर कौन सी मशीन जाएगी इस बारे जानकारी दी जाएगी। दूसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों को सूचित किया जाएगा और सभी की उपस्थिति में ही रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया गया।


                 जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करना हर जिलावासी का कर्तव्य है। इसलिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ऐसी कोई भी गतिविधि ना करें, जिससे चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना हो।


                 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सकते हैं। यदि किसी को इन केंद्रों के दरवाजे, खिड़की, दिवार या अन्य किसी व्यवस्था में सुधार बारे कुछ बताना है, तो वो इस बारे लिखित में जानकारी दे सकते हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा स्ट्रॉंग रूम व मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए हैं।

Watch This Video Till End….

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Happy Hearts Healthy Hearts Campaign at PU

Chandigarh September 28, 2019

 University Institute of Applied Management Sciences(UIAMS), in association with NSS Panjab University and Ojas Super Specialty Hospital Panchkula, organised ‘Happy Hearts Healthy Hearts Campaign’ at Panjab University Campus as a part of World Heart Day Celebrations. The theme of this year’s World Heart Day focuses on three important and pertinent aspects of cardiovascular health, and that is promotion of physical activity, healthy diet habits, and to create awareness against smoking.


        The Campaign was inaugurated at UIAMS premises, by Professor Shankarji Jha, Dean University Instructions along with Professor Upasana Joshi Sethi, Director UIAMS, and Professor Navdeep Sharma, Coordinator NSS. Professor Jha appreciated the students for being part of the world heart day celebrations, and apprised them of the importance
of ancient Indian values of following a disciplined life. The dignitaries and NSS program officers then flagged off the Quit Smoking Rally in which around 175 students from various departments of Panjab University took part. The students showcased the placards to spread awareness about the ill-effects of smoking, both on heart and on other organs of the body. The rally culminated at Student Centre in north campus, where a twenty minute aerobic exercise session was held in which the students, NSS program officers, Ojas hospital team, and faculty members of UIAMS took part.


        This session was guided by four volunteers from Hamari Kaksha, a non-profit organization based in Chandigarh, which provides education to underprivileged children and their mothers.


        This was followed by an educative talk on heart health by Dr.Anurag Sharma, Director and Chief Cardiologist, Ojas super specialty Hospital, Panchkula. 


        Dr.Anurag highlighted the importance of healthy diet, physical activity, and good sleep hygiene to keep heart healthy for a longer period. He also conveyed an important message, which is to avoid smoking and alcohol, as these are the major cause of most of the chronic diseases in later life, notably heart disease, stroke and cancer. He also stressed the importance of cultivating habits amongst the young students, as this is the best way to keep oneself stress free. At the end of the session, health diet snacks were distributed to all the students to bring in the awareness about ill effects of junk food and to promote healthy food choices.

Watch This Video Till End….