*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

PU Results

Chandigarh September 18, 2019

  It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1.      B.A (Hons.)Social Science-2nd Semester,May-19
2.      B.Voc ( Banking, Insurance & Retailing)-4th Semester,May-19
3.      B.Voc Multimedia(Graphics & Animation)-4th Semester,May-19             
       

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

11TH MEETING OF BOARD OF DIRECTORS, CSCL

Chandigarh, September 18:- 11th Meeting of Board of Directors of CSCL was held here today under the Chairmanship of Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh. During the meeting, Board has discussed various projects in detail and accorded approval to different projects to be implemented under Smart City Mission by Chandigarh Smart City Limited.

            The Board of CSCL has accorded sanction to award the work of Mining of Legacy Waste to the lowest successful bidder, M/s SMS Limited of Nagpur at the cost of Rs. 34 Crores against the estimated cost of 40 Crores. This work will be completed in a time span of 18 Months and the city will be able to get rid of the 5 Lakh Metric Tonne of Garbage Dump accumulated in Daddumajra over the years. The Waste Garbage Dump will be cleared of by the selected firm in scientific and hygienic manner. The residents in the vicinity will get rid of the foul smell and leachate, oozing out from the garbage dump.

            The Adviser also given nod to the selection of System Integrator for Implementation of E-Governance Services for the City. By Implementation of E-Governance Services citizens will be able to access the various Municipal Services such as issuing of birth and death certificates, payment of property taxes, electricity-water bill payment, approval of building plans etc. through a mobile application as well as online through web portal. In all 28 services including Online Building Plan Approval System will be implemented under this project. This work is expected to be completed in 12 Months time period at the total cost of Rs. 11.50 Crores by the lowest bidder M/s PricewaterHouse Cooper Private Limited.

            The Board also cleared the award of project of Underground Utility Mapping in Chandigarh. The work will be carried out at an approx. amount of 6 Crores in a time limit of 6 Months. All the underground utilities viz water supply pipelines, sewage network, OFC network etc. will be mapped using latest GPR technologies which will be helpful in any future planning of the city as the exact location of the utility services will be known for preparing designing etc.

            Apart from the above, the Board of Directors of CSCL have cleared the project of Implementation of SCADA System for Recycled Water Distribution Network, Implementation of Smart Class Rooms and improvement of Basic Infrastructure in 4 Schools of the Chandigarh City on pilot basis. The 90 class rooms of the Govt. Schools located in Sector-22, 35 & 43 will be provided with interactive boards, projectors, smart class room lighting, fire alarms etc. for giving the latest infrastructure and the updated study material to the students. The work of upgradation to smart class rooms will be completed in about 6 Months time period at the cost of Rs. 4.80 Crores and the related civil infrastructure of school building will be upgraded at the cost of Rs. 53 Lakhs.

            The Board has also cleared the draft DPR of 24X7 Water Supply (PAN City) costing Rs. 440 Crores and the same has been submitted to Department of Economic Affairs (DEA) for financing of the project from the French development agency, AFD (Agence Francaise de Development). By implementing this project of 24X7 Water Supply, residents of the city will be able to get non contaminated continuous water supply without any drop in pressure.

            The Chairman has also given directions to the officers present to complete the tendering process of the remaining projects under Smart City Mission, so that the projects be implemented and executed at the earliest. The meeting was attended by the other Board Members  including Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home, Sh. A.K. Sinha, IAS, Secretary Finance, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner MCC-cum-Chief Executive Officer, CSCL, Sh. Mandip Singh Brar, IAS, DC, Chandigarh, Sh. Anil Kumar Garg, PCS, Additional CEO, CSCL, Sh. Mukesh Anand, Chief Engineer-cum-Special Secretary, UT, Chandigarh, Sh. Manoj Bansal, Chief Engineer, MC, Chandigarh, Sh. Kapil Setia, Chief Architect, UT, Chandigarh, Sh. N.P. Sharma, GM (T.&E.), CSCL.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

क्लर्क पद की लिखित परीक्षा के लिए एसडीएम नोडल अधिकारी व डीईओ होंगे कॉर्डिनेटर

सिरसा, 18 सितंबर।


          उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि एचएसएससी (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा 21 से 23 सितंबर के बीच क्लर्क पद की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को सफलापूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्ेश्य से एसडीएम सिरसा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी को कोर्डिनेटर बनाया गया है।


          उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्लर्क पद के लिए 21 सितंबर को सायंकालीन सत्र में सायं 4.30 से 6 बजे के बीच तथा 22 व 23 सितंबर को प्रात:कालीन सत्र में 10.30 से 12 बजे तक व सायंकालीन सत्र में 3 से 4.30 बजे तक लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर 75 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों को सीलबंद लिफाफे में खजाना अधिकारी के पास जमा करवाने से लेकर आयोग के संबंधित अधिकारी को डिपोजिट करवाने की तमाम प्रक्रियाओं की जिम्मेवारी के लिए एसडीएम सिरसा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों, जैंबर इंस्टॉल करवाने आदि व्यवस्थाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को कॉर्डिनेटर बनाया गया है। 

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

एनएपीएस कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाएं सभी विभाग : एडीसी मनदीप कौर

सिरसा,18 सितंबर।

एडीसी ने राष्टï्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा


              अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में एडीसी ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा प्रगति की समीक्षा की।


                  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वो पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर तुरंत पंजीकृत करवाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रोफाईल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपना अकाउंट पुन: शुरु करवाएं। उन्होंने कहा कि एनएपीएस कार्यक्रम के तहत रिइंबर्समेंट क्लेम फार्म भी आईटीआई की सहायता से भरकर सहायक शिक्षुता सलाहकार को भिजवाएं। उन्होंने निजी संस्थानों को समय पर अपना लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। सभी प्राईवेट प्रतिष्ठानों को मेनपावर शिक्षुता अधिनियम-1961 की हिदायतों अनुसार कुल कर्मचारियों का 2.5 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य है।


                  प्लेस्मेंट ऑफिसर प्रदीप भुक्कर ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, प्राचार्य आईटीआई लालचंद रिवाडिय़ा सहित अन्य विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

विधानसभा कालांवाली के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त

कालांवाली,18 सितंबर।

चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने की रहेगी जिम्मेवारी


            जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जोन अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है।


                उपायुक्त ने बताया कि जहां जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी चुनाव को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन करवाने की रहेगी, वहीं सैक्टर ऑफिसर संबंधित बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे किए जाने वाले प्रबंधों को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर समय-समय पर बूथों पर जाकर बूथों के रखरखाव व अन्य प्रबंधों की जानकारी लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए सीडीएलयू के सहायक प्रो. एसएल फुटेला तथा जोन दो के लिए काडा के कार्यकारी अभियंता विजय पाल राठी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है।  इसके अलावा एक डयूटी मजिस्ट्रट तथा दो सैक्टर ऑफिसर को रिजर्व रखा गया है।


                जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कालांवाली के जोन एक में शहर कालांवाली के लिए बहुतकनीकी संस्थान के प्राध्यापक संदीप गजवाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सहायक प्रोफेसर प्रदीप बिश्नोई को जोन में आने वाले बूथ नम्बर 23 से 38 का सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार डॉ. ऋषि कुमार को गांव देसूमलकाना, तख्तमल, केवल, धर्मपुरा, सिंहपुरा, पक्का, दादू के बूथ नम्बर 1 से 18 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. डी.एस जाखर को गांव कालांवाली, जलालआना, चकेरियां, गदराणा, तारुआना के बूथ नम्बर 21 व 22 तथा 39 से 51 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।


                उन्होंने बताया कि जोन एक में ही गांव तिलोकेवाला, खतरांवा, कमाल, कुरंगावाली, सुचान, भादरा, फग्गु, सुरतिया, रोड़ी के लिए सीडीएलयू के सहायक रजिस्ट्रार कुलदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। लैक्चरर राजेंद्र कुमार को तिलोकेवाला के बूथ नम्बर 19 व 20, गांव खतरावां व कमाल के बूथ नम्बर 52 से 53, गांव कुरंगावाली के 73 से 75, सुचान के 76 से 78, सूबेवाला के 88 तथा भादड़ा के 89 व 90 नम्बर बूथ के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर तवेंद्र सिंह को गांव फग्गु, सुरतिया, रोड़ी बूथ नम्बर 54 से 69 के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। एसोसिएट प्रो. मदन गोपाल को लकड़ावाली, ख्योवाली, रोहिड़ावाली, आनंदगढ, दौलतपुर, रघुआना व छतरियां के बूथ नम्बर 79 से 87 व 115 से 118 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर हरदीप कुमार को रोहण, देसूखुर्द, झोरडऱोही, थिराज, मलड़ी, भिवां, बिरुवाला गुढा, बड़ागुढा के बूथ नम्बर 70 से 72, 91 से 98, 102 से 103 तथा 109 व 111 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जोन एक में पडऩे वाले नागोकी, मतड़, लहंगेवाला, रंगा, अलिकां के लिए लैक्चरर सुभाष चंद्र को बूथ नम्बर 99 से 101, 104 से 106 तथा 127 व 128 के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर कृष्ण कुमार को गांव पनिहारी, मुसाहिबवाला, भरोखां, फरवाई खुर्द, बुर्ज कर्मगढ, हांडीखेड़ा, वैदवाला के बूथ नम्बर 129 व 140, 154, 175 से 177  के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है।


                जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जोन दो में आने वाले नेजाडेला कलां, झोपड़ा, साहरनी, खैरेंका, अहमदपुर, मीरपुर, मीरपुर कालोनी, चतरगढ के बूथ नम्बर 141 से 153 के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज के सहायक प्रो. अविनाश को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जबकि झिड़ी, भंगू, डाबां, बप्प, बडागुढा के बूथ नम्बर 107 से 108, 112 से 114 तथा 119 से 126 के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. ईश्वर सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपरोक्त गांवों के लिए जीएन कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलराज थिंड को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


                उन्होंने बताया कि जोन दो में ही आने वाले गांव रसूलपुर, थेड़ी बाबा सावन सिंह, दड़बी, बरूवाली प्रथम, बाबा भूमणशाह, ढाणी रामपुरा, भावदीन, सिकंदरपुर के बूथ नम्बर 155 से 168 तथा 171 से 174 के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलदेव सिंह को सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। गांव मोरीवाला, कोटली, सुचान, मोजूखेड़ा, नरेलखेड़ा, बग्गुवाली, पतली डाबर, ढाणी खुवाली के बूथ नम्बर 169 से 170, 178 से 193 के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथुसरी चौपटा के प्रो. राजेंद्र शर्मा को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। साथ ही उपरोक्त गांव के लिए सीडीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के निदेशक डॉ. वजीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र से डा. दलीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. सत्यवान व सहायक प्रो. हरविंद्र सिंह को सैक्टर ऑफिसर के तौर पर रिजर्व रखा गया है।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

योजना बनाकर करें कार्य, चुनाव के समय नहीं आएगी दिक्कत : उपायुक्त

सिरसा, 18 सितंबर।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव में 32 प्रकार की जिम्मेवारियों के लिए 35 नोडल अधिकारी की नियुक्ति की


               चुनाव का कार्य बड़ा ही जिम्मेवारीभरा होता है। चुनाव का निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक सम्पन्न होना चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी की कार्य प्रणाली पर निर्भर  होता है। इसलिए जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेवारी चुनाव कार्य से संबंधित दी जाती है, उसे पूरी तन्मयता व प्राथमिकता के साथ पूरा करें।


                यह बात उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार कक्ष में आयोजित विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारियों व इससे संबंधित चुनाव आयोग की गाइड लाइन के बारे में अवगत करवाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए 35 नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की है, जोकि चुनाव से जुड़े 32 प्रकार  की जिम्मेवारियों को निभाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, सिटीएम कुलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार रामनिवास सहित नोडल ऑफिसर उपस्थित थे।


                उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए नोडल ऑफिसर को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी के लिए यह आवश्यक है कि वह अपनी जिम्मेवारियों के प्रति हर प्रकार से अवगत हो और चुनाव आयोग की हिदायतों का उसे पता हो। अधिकारी को जितनी अधिक जानकारी अपने कार्य के बारे में होगी उसे चुनाव के समय दिक्कत आने की संभावना उतनी ही कम रहेगी। इसलिए सभी नोडल ऑफिसर उनके लिए निर्धारित किए गए कार्यों के बारे में अभी से प्लानिंग बनना शुरू कर दें। यदि अभी से कार्यों की योजना बनाकर चलोगे तो चुनाव के समय में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का लोकसभा चुनाव करवाने का अनुभव है, इसलिए कोई अधिक परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन चुनाव आयोग की समय-समय पर हिदायतें बदलती रहती है, इसलिए अधिकारी अपने कार्यों के बारे आयोग द्वारा जारी हिदायतों को रोजाना वैबसाइट पर चैक करते रहें और सभी हिदायतों बारे अपडेट रहें।


                उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के उद्ेश्य से 35 नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की है। इन सभी नोडल ऑफिसर को चुनाव से संबंधित 32 प्रकार के कार्यों के निर्वहन की जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी नोडल ऑफिसर अपनी जिम्मेवारियों के प्रति जवाबदेह होंगे और किसी भी प्रकार की कोताही के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे। कोई भी अधिकारी यदि किसी प्रकार की कोताही चुनाव ड्यूटी में बरतता है, तो उसका जवाब चुनाव आयोग को सीधे तौर पर स्वयं को देना होगा। इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेवारियों को निभाएं। यदि किसी अधिकारी को अपने कार्य के बारे में किसी प्रकार की शंका या दिक्कत है, तो उस बारे में उच्च अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं।

ये अधिकारी होंगे नोडल ऑफिसर

For Sale


                अधिकारियों-कर्मचारियों के (मैनपावर) प्रबंधन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी कम सीटीएम, ईवीएम प्रबंधन के लिए हरियाणा राज्य राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एक्सईएन, यातायात प्रबंधन के लिए आरटीए के सहायक सचिव को, प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए सीईओ जिला परिषद, वस्तुओं व सामग्री के प्रबंधन के लिए बीडीपीओ, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) अनुपालना के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, चुनाव खर्च निगरानी के लिए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त, ऑब्जर्वर के लिए खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, कानून एवं व्यवस्था तथा जिला सुरक्षा योजना आदि तैयार करने के लिए डीएसपी मुख्यालय, बैलेट पेपर्स के लिए जिला बागवानी अधिकारी, ब्रेल बैलेट पेपर के लिए जिला योजनाकार जेपी खासा, इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के पोस्टल बैलेट पेपर, बैलेट यूनिट तथा टेंडर्ड बैलेट पेपर्स प्रकाशन के लिए संबंधित आरओ, मीडिया कम्युनिकेशन के लिए डीआईपीआरओ, कंप्यूटराइजेशन व एसएमएस मोनिटरिंग के लिए एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी, स्वीप गतिविधियों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, हेल्पलाईन के लिए उप निदेशक कृषि को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


                इसी प्रकार जिला चुनाव प्रबंधन योजना व इससे जुड़े अन्य कार्यों के लिए जिला सांख्यिकीय अधिकारी, साइबर सुरक्षा के लिए डीएसपी मुख्यालय, माईक्रोआब्जर्वर के लिए सीईओ जिला परिषद, स्टार कैंपेनर की वीडियोग्राफी के लिए संबंधित एआरओ, मीडिया सेंटर के लिए डीआईपीआरओ, मतदान के दिन कर्मचारियों को पेड होलीडे के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक, फ्लाइंग स्क्वेयड टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम व अकाउंट्स टीम के लिए डीईटीसी (सेल्स), सुविधा, समाधान व सुगम पोर्टल के लिए संबंधित आरओ नोडल ऑफिसर होंगे। इस प्रकार से अन्य चुनाव कार्यों के लिए भी नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। 

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

एकेडमिक-एडमिनिस्ट्रेशन इंटरफेस कार्यक्रम में प्राध्यापकों से चर्चा करते हुए

सिरसा,18 सितंबर।


            एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना हमारा उद्देश्य होना चाहिए और युवा पीढी को जागृत एवं शिक्षित करके समाज हित के विभिन्न कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करके राष्टï्र का सही मायनों में विकास किया जा सकता है। ये विचार चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के सीवी रमन सेमिनार भवन में एकेडमिक-एडमिनिस्ट्रेशन इंटरफेस कार्यक्रम के दौरान उभर कर सामने आए।


                इस कार्यक्रम में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ रुबरु होते हुए कहा कि राष्टï्र के उत्थान में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है और यदि शिक्षक विद्यार्थियों की रुचि अनुसार उनका करियर चुनने में मार्गदर्शन करते हैं तो विद्यार्थी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में तो कामयाब होते हैं ही साथ ही साथ रुचि अनुसार करियर का चयन होने पर वे तन्मयता के साथ कार्य करते हैं और उनके अंदर पसंदिदा काम मिलने की वजह से नित नई ऊर्जा का संचार होता है और सृजनात्मक कार्य करते हुए वे जीवन में आगे बढते हैं।


                उन्होंने कहा कि समाज के अंदर बदलाव लाने का कार्य शैक्षणिक संस्थान ही करते हैं और प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में अध्यापक का विशेष योगदान होता है। प्राध्यापकों का अनुकरण विद्यार्थी करते हैं और एक अच्छे प्राध्यापक की बात व विचारधारा को तवज्जो विद्यार्थियों द्वारा दी जाती है। इसीलिए अध्यापक को राष्टï्र निर्माता की संज्ञा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं अपने प्राध्यापकों की बदौलत हूं। शैक्षणिक संस्थानों से विकास की योजनाओं का ब्लू प्रिंट तैयार होता है और प्रशासन व सरकार को उचित प्रतिपुष्टिï मिलती है। उपायुक्त ने कहा कि आज भी ग्रामीण भारत के अंदर अनेक प्रकार की सामाजिक कुरीतियों विद्यमान है और इन कुरीतियों को प्राध्यापक व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर खत्म कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बतौर प्रशासनिक अधिकारी जब भी वे गांवों का दौरा करते हैं तो पर्दा प्रथा, भू्रण हत्या, नशा उन्मुलन आदि कुरीतियों को खत्म करने के लिए लोगों को जागरुक करते हैं और आज विश्वविद्यालय में आने का उद्देश्य यही है कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को भी इस मुहिम से जोड़ा जाए ताकि वे अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज हित के कार्यों के लिए प्रेरित करें और युवा शक्ति सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरुकता अभियान में बढचढकर भाग लें।

For Sale


                इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार कायत ने अपने अध्यक्षीय भाषण में भारतीय शिक्षा पद्दति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि 80 के दशक के उपरांत उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में अनेक बदलाव आए और सूचना प्रौद्योगिकी व विज्ञान पर आधारित शिक्षा के क्षेत्र में शोध कार्यों का आगाज हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार मुहैया करवाना नहीं बल्कि विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य विकसित करके एक आदर्श समाज की स्थापना करना है। गुरु व शिष्य के बीच अगर संबंध बेहतर होगा तो निश्चित रुप से युवाओं की शक्ति को सही दिशा व दशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि तकनीक के आने की वजह से अध्यापन का कार्य भी गुणवत्तापरक तो हुआ है लेकिन यदि प्राध्यापक अपने आप को नवीनतम तकनीक की जानकारियों से लैस नहीं रखता तो वह बेहतर अध्यापन का कार्य नहीं कर सकता। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के तीन महत्वपूर्ण कार्य बताए, पहला ज्ञान की खोज, दूसरा ज्ञान को बांटना तथा तीसरा ज्ञान का रख रखाव और कहा कि विश्वविद्यालय का प्रोफेसर अध्यापक होने के साथ-साथ एक अच्छा शोधकर्ता भी होता है।


                इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. आरएन भारती ने अपने वक्तव्य में कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को पढाई के साथ-साथ एक्सटेंशन एक्टिविटीज में भी बढचढकर भाग लेना चाहिए और समाज हित पर आधारित शोध गतिविधियां करने की सलाह प्राध्यापकों को दी। कोई भी शोध करने से पूर्व यह देखना चाहिए कि समाज को इसका क्या फायदा होगा, उद्योग जगत को इसका क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में नागरिक को अनेक अधिकार प्रदान किए हैं, इन अधिकारों को वही व्यक्ति प्राप्त करने में सफल होता है जिसे संविधान में अंकित विभिन्न अधिकारों व कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी होती है। जानकारी के अभाव में पढ़े लिखे लोग भी अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। इसलिए प्रत्येक पाठ्यक्रम में मानवाधिकार व विभिन्न प्रकार के कानून व धाराओं की जानकारी को भी शामिल करना चाहिए।


                इस अवसर पर प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी, प्रो. अन्नु शुक्ला, प्रो. पंकज शर्मा व डा. सत्यवान दलाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न समाज हित व शिक्षा जगत के क्षेत्र में सुधारों पर चर्चा की। उपायुक्त व जिला एवं सत्र न्यायधीश का स्वागत शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठïाता प्रो. राज कुमार सिवाच द्वारा किया गया।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

STM Program for NTU and PU students commences at PU

Chandigarh:

The delegation of students from Nottingham Trent University, UK are visiting Panjab University for a 10 day Short Term Mobility (STM) Program being organised by the Dean International Students, Panjab University in collaboration with ISSER, PU.


        The delegation today interacted with Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, PU. Prof Kumar who had recently visited NTU Campus  remarked that  he is quite impressed with the activities of NTU students and would like to open doors of PU to more such participants from UK in times to come so that theyare also acquainted with rich and vibrant heritage of our country and our PU campus.


        These students are from diverse academic backgrounds like Banking, Law, Finance, Fashion  Technology and belong to different nationalities like British, African and Indian. The ten day program will focus on India and specially Punjab and its art, culture, heritage besides sessions on Role of Media, Democracy, Governance, Innovation, Technology and Social work.  In today’s globalized world such interactions are being a significant part of the learning process.


        The first day of the program started with a session on ‘The Story of Indian Democracy’ by Mr. Vikram Singh, Deputy Secretary, Controller of Administration, CSIR, IMTECH, which was followed by a session on Role of Media in Indian Democracy by Mr. Jyoti Kamal, Cluster Head and Executive Editor, CNN News18.Thereafter, the students were taken for a visit to City NGO ALA.

Watch This Video Till End….