मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त ने किया फतेहाबाद मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा, 17 मई।  

कहा मतगणना संबंधी सभी तैयारियां समय रहते कर लें पूर्ण, मतगणना में लगे हर अधिकारी व कर्मचारी को दें प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चारों विधानसभा फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व नरवाना के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का भी निरीक्षण किया और एक बैठक लेकर संबंधित उपमंडलाधीश एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन किया। 

 उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि 23 मई को प्रात: 8 बजे मतगणना का कार्य आरंभ होगा। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9 विधानसभा आते हैं, जिसमें फतेहाबाद जिला में चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य होगा जबकि सिरसा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ी जिम्मेवारी एवं महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाएं। 

रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाए, ताकि मतगणना के दौरान किसी कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ी ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए इससे जुड़ा हर अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी कार्य में निपुण व कुशल हो। इसके लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण जरूर दें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम व सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी प्रशिक्षण लें। उन्होंने संबंधित एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि वे प्रतिदिन कम से कम दो बार मतगणना केंद्र के अंदर बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण करें और सुरक्षा के दृष्टिगत हर गतिविधियों पर नजर रखें। 

इस मौके पर फतेहाबाद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभीता ढाका, फतेहाबाद उपमंडलाधीश सुरजीत सिंह नैन, रतिया उपमंडलाधीश डॉ किरण सिंह, टोहाना उपमंडलाधीश सुरेन्द्र बैनीवाल, नरवाना उपमंडलाधीश जयबीर सिंह, डीआईओ सिकंदर, नायब तहसीलदार चंद्रभान नागपाल आदि मौजूद रहे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

पंजाब राज्य के साथ लगते जिला के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 19 तक रहेगी शराब पर पाबंदी

सिरसा 17 मई।

पंजाब में होने वाले मतदान के मद्देनजर पंजाब राज्य के साथ लगते सिरसा जिला के सीमा से लेकर 3 किलोमीटर दायरे के क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। यह पाबंदी 19 मई सायं 6 बजे तक रहेगी। 

उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त(आबकारी) जगजीत सिंह ने बताया कि पंजाब राज्य में लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 19 मई को मतदान होना है। चुनाव आयोग की हिदायतोनुसार मतदान के 48 घंटे पूर्व यानि की 19 मई सायं 6 बजे तक ड्राई-डे घोषित किया जाता है। इसी के मद्देनजर पंजाब राज्य के जो विधानसभा क्षेत्र जिला सिरसा की सीमा के साथ लगते उन क्षेत्रों में सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में शराब पर पाबंदी लगाई गई है। 

उन्होंने बताया कि यह पाबंदी 19 मई को सायं 6 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यही आदेश मतगणना यानि की 23 मई को भी इसी प्रकार से लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी शराब विक्रेताओं को आदेश जारी कर हिदायतों की अनुपालना करने बारे लिखा गया है। 

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Workshop by Public Administration, PU

Chandigarh May 17, 2019 

Department of Public Administration, Panjab  University, Chandigarh under the UK-India Research Council’s project “Transforming India’s Green Revolution through Research and Empowerment for  Sustainable Food Supplies (TIGR2ESS) organized a workshop titled “Food Grains and Health” by Professor Richa Puri, Department of Botany, Panjab University, Chandigarh and Dr Poonam  Khanna, Assistant Professor of Nutrition in School of Public Health, PGIMER, Chandigarh.

 Professor Ramanjit Kaur Johal, Co-Principal Investigator and Chairperson, 
Department of Public Administration, Panjab University introduced the TIGR2ESS project and opined that the project aims to define the requirements and set the policy agenda for a ‘second Green Revolution’ in India focussing  on skill development, health and well being, framed by demographic changes affecting rural communities and feminisation 
of smallholder farming systems. The project will develop and strengthen alliances across a carefully selected network of UK and Indian experts, build  long-term research capacity and partnerships for sustainable agriculture that will set India on the path to a second Green Revolution. The project is being led by University of Cambridge in which around 20 collaborating institutions from UK and India.

 Professor Richa Puri delivered an introductory lecture on “Minor cereals of the World, India and Punjab”. Professor Puri stated that out of the estimated 75,000 species of edible plants, only about 150 have been used and of these only about 30 species provide 90% of the world’s food. She further deliberated on the history of cereals. Professor Puri discussed at length different forms of cereals and millets of the world, India and Punjab and also carried out a comparison of millets with wheat on the basis of their nutrient content. She concluded that though the governments have 
been initiating policies and programmes to promote cultivation of millets against the dominating cropping pattern of wheat and rice but still the success of these initiatives is far from satisfactory.

 Professor Richa Puri delivered an introductory lecture on “Minor cereals of the World, India and Punjab”. Professor Puri stated that out of the estimated 75,000 species of edible plants, only about 150 have been used and of these only about 30 species provide 90% of the world’s food. She further deliberated on the history of cereals. Professor Puri discussed at length different forms of cereals and millets of the world, India and Punjab and also carried out a comparison of millets with wheat on the basis of their nutrient content. She concluded that though the governments have 
been initiating policies and programmes to promote cultivation of millets against the dominating cropping pattern of wheat and rice but still the success of these initiatives is far from satisfactory.

The workshop was attended by faculty and researchers from Department of Public Administration, interns from PGIMER and delegates from Mehr Baba Charitable Trust, Fatehgarh Sahib. Both the sessions were highly interactive and were appreciated for giving a strong understanding and awareness about food grains and nutrition.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

PUTHAT-2019 result announced

Chandigarh May 17, 2019 

This is for the information of the public in general and students in 
particular that the result of PUTHAT-2019 conducted by the Panjab University, Chandigarh on 10-05-2019 for admission to Bachelor of Hotel Management & Catering Technology and Bachelor of Tourism & Travel Management has been declared today. The toppers of PUTHAT-2019 are : 

Roll No.                Name                                            Rank 
400194          Vaishnavi Paliwal                               1 
400039          Mannat Bhardwaj                                 2 
400193          Vikas Sharma                                    3
The result is available on http://results.puchd.ac.in website.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Invitation

Chandigarh May 17, 2019 

Department of Education and Center for Academic Leadership and Management (CALEM) Panjab University Chandigarh is organizing one week workshop on Qualitative Research Methods in Social Sciences from 20th to 26th May, 2019. The inaugural session will be held as per details below:-

Patron:         Prof. Raj Kumar, VC, PU
Venue:          ICSSR Hall. 
Date:           20.5.2019
Time:           11.00 am

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Curtain Raiser Seven Days’ Workshop on Qualitative Research Methods in Social Sciences

Chandigarh May 17, 2019

 The Centre for Leadership & Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University Chandigarh under the aegis of (Pandit Madan Mohan Malaviya National Mission on Teachers and Teaching) PMMMNMTT, MHRD, Govt of India is organizing 7 days’ national workshop from May 20-26, 2019 on Qualitative Research Methods in Social Sciences with the theme Equity and Social Justice at ICSSR Hall, Panjab University. The keynote speaker will be Prof. Padma M. Sarangapani from Tata 
Institute of Social Science, Mumbai and the inaugural session will be chaired by Prof. Krishna Kumar, Padma Shri and former Director NCERT, New Delhi. Prof. Devinder Singh, Secretary to Vice Chancellor, P.U. Chandigarh will be the Chief Guest for the inaugural session on May 20, 2019.  The workshop will bring together the educationists, academicians and researchers from eminent institutions across the length and breadth of the country. The highlight of the workshop is to draw upon the traditions of qualitative research methods catering to the purpose of equity and social justice. The objective is to equip the researchers in developing a deep 
understanding about the epistemological and methodological framework of qualitative research designs along with providing participants a holistic perspective about current social issues. 

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

स्वास्थ्य विभाग विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा 17 मई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक अस्पताल सिरसा में नि:शुल्क रक्तचाप जांच कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में 115 लोगों के रक्तचाप की जांच की गयी तथा 17 लोग संभावित उच्च रक्तचाप से ग्रस्त पाए गए। इस कैम्प का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने किया। 

सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि विश्वभर में उच्च रक्तचाप संबंधित जागरूकता लाने के उद्ïदेश्य से 17 मई को प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बीपी जांच कैंप आयोजित किये गए है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिनका वजन अधिक है, धुम्रपान व शराब का सेवन करते हैं, शारीरिक निष्क्रियता, मानसिक तनाव, ज्यादा नमक का सेवन आदि से उच्च रक्तचाप होने का जोखिम अधिक होता है।  उच्च रक्तचाप से बचने के लिए मनुष्य को प्रतिदिन व्यायाम आदि करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को अपने रक्तचाप की नियमित जांच करवानी चाहिए। जो व्यक्ति उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं उन्हें चिकित्सक की सलाह के अनुसार दवा का प्रयोग करना चाहिए।

इस मौके पर नागरिक अस्पताल के राजकीय एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय में गोष्ठी व प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उप सिविल सर्जन एनएचएम डा. विरेश भूषण ने बताया कि सही जीवन शैली अपनाकर हम स्वास्थ्य रख सकते। उप सिविल सर्जन एनसीडी डा. आशा जिंदल ने बताया कि बार-बार या जरूरत से अधिक खाना भी उच्च रक्तचाप का कारण हो सकता है। अपनी सेहत को तंदुरस्त रखने व बीमारियों से बचाव हेतु अपनी व्यस्त दिनचर्या में से शारीरिक गतिविधियों के लिए समय अवश्य निकालें व रक्तचाप की नियमित जांच हेतु आह्वान भी किया। आयुष विभाग से डा. उमेश सहगल ने उच्च रक्तचाप आयुर्वेद के जरिये रोकथाम व बचाव हेतु उपाए भी बताये।

 इस मौके पर शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु स्टैटिक वाक का आयोजन फिजियोथेरेपिस्ट डा. जगत द्वारा करवाया गया जिसमें सिविल सर्जन सभी उप सिविल सर्जन एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय के प्रचार्या स्टाफ सदस्य व छात्राओं  ने भाग लिया। इसके पश्चात खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को सिविल सर्जन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर प्राचार्या उर्मिल, एनसीडी स्टाफ, नरेश कुमार कंसलटेंट, शैनाभ अरोड़ा काउंसलर,अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

मतगणना केन्द्रों की 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी

सिरसा 17 मई।

आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर की जाएगी कानूनी कार्यवाही

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक दंड संहिता 1973 की प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना केंन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिलाधीश ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जिला की पांचों विधानसभा के मतों की गणना चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में 23 मई को की जाएगी। मतगणना को बिना किसी बाधा, व्यवधान व शांतिपूर्वक करवाने के मद्देनजर मतगणना केंन्द्रों के 500 मीटर की परिधि मेंं धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किये गए हैं। यदि कोई भी व्यक्ति इन आदेशों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान ड्यूटी पर लगे अधिकारियों,कर्मचारियों, स्टॉफ सदस्यों, पुलिस, पैरा मिलिट्री के जवान, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि, चुनाव आयोग अथवा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति, चुनाव आयोग अथवा प्रैस इन्फोरमेशन ब्यूरो द्वारा जारी वैद्य कार्ड प्राप्त इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों पर ये आदेश लागू नहीं रहेंगे। 

जिला के सभी मतगणना केन्द्र चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए गए हैं। डा. बीआर अ बेडकर लॉ भवन के कमेटी कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के डाटा का संकलन करने उपरांत परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रत्येक मतगणना केन्द्र में 14 काउंटिंग टेबलों के माध्यम से मतगणना की जाएगी तथा एआरओ के लिए अलग से एक टेबल रखी जाएगी। 42-कालांवाली (एससी) का मतगणना केन्द्र अ बेडकर भवन में, 43-डबवाली का मतगणना केन्द्र मल्टीपर्पज हॉल में, 44-रानियां का मतगणना केन्द्र लाल बहादुर शास्त्री भवन में, 45-सिरसा का मतगणना केन्द्र मल्टीपर्पज हॉल के बाहर तथा 46-ऐलनाबाद विस का मतगणना केन्द्र अ बेडकर भवन के लाईब्रेरी हॉल में बनाया गया है। 43-डबवाली का मतगणना केन्द्र में रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह की देखरेख में पोस्टल बैलेट पेेपर की मतगणना की जाएगी। 

आदेशों के अनुसार कोई भी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मतगणना केन्द्र में अपने साथ हथियार, अग्रिशस्त्र, माचिस की डिब्बी, लाईटर, सिगरेट, ब्लेड, चाकू, लिक्विड केमिकल, मोबाईल फोन, सैल्युलर फोन, कोडलेस फोन, वॉकी-टॉकी, वायरलेस सैट, वॉच पेजर, अतिरिक्त कपड़ा, चाबी का छल्ला, पैन, पैनसिल, किसी प्रकार का इलेक्ट्रिानिक गैजेट या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु ले जाने पर पूर्ण पाबंदी होगी।  ये आदेश मतगणना केन्द्रों पर ड्यूटी पर लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, स्टॉफ सदस्यों, पुलिस, पैरा मिलिट्री के जवान पर  लागू नहीं होंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्घ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाही की जाएगी।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बलकार सिंह जिला में स्थापित किये गये मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते हुए

पंचकूला, 17 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बलकार सिंह ने आज लोकसभा चुनाव के लिये जिला में स्थापित किये गये मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैठ के स्ट्रोग रूम की सुरक्षा और मतगणना के लिये की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। 

उन्होंने कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में स्थित मतगणना केंद्र में की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। उपायुक्त ने दोनों मतगणना केंद्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी स्ट्रोगरूम की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल की। 

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को की जायेगी। मतगणना के लिये प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया जायेगा तथा दोनों मतगणना केंद्रों पर मतगणना के लिये 14-14 टेबल लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक भाजपा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों की वीवीपैठ की पर्चियों की भी गिनती की जानी है और इस गणना के लिये भी विशेष व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल, हरियाणा पुलिस सहित व्यापक सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में केवल अधिकृत कर्मियों और लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी और कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाईल या अन्य सामान लेकर नहीं जायेगा। 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

56th PU Colloquium

Chandigarh May 17, 2019 

Panjab University, Chandigarh is organizing 56th PU Colloquium cum 4th Shenmar Memorial Oration by Sh. Parameswaran Iyer, Secretary, Ministry of Drinking Water and Sanitation, Government of India as per details below:

Chief Guest:    Prof. Raj Kumar, VC, PU
Presided by:    Prof. (Dr.) Girish Sahni, Executive Director, NABI, Mohali
Venue:          Golden Jubilee, PU
Date:           21.5.2019
Time:           9.30 am