29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU, Chandigarh organized a one day workshop in Academic Administration with focus on Hostel Administration, here today.

Chandigarh May 9, 2019

Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh in 
collaboration with U.T. Administration under RUSA Scheme (MHRD, GOI) organized a one day workshop in Academic Administration with focus on Hostel Administration, here today.  The workshop coordinated by Dr Jayanti Dutta was attended by 35 hostel wardens of Panjab University hostels and hostels of U.T. Colleges.  The resource persons included the former Dean Student Welfare Prof. Navdeep Goyal and present Dean Student Welfare (Men & Women) and Senior Senators. Professor Ashutosh Kumar, Director, UGC-Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh welcomed the participants and briefed them about the agenda of the programme.

 Professor Emanual Nahar, Dean Student Welfare and Professor Neena Capalash, Dean Student Welfare(W) in their inaugural addresses mentioned the different initiatives undertaken by the University Administration in the last one year including organizing mediation classes, wall magazines, cleanliness drives, organizing lectures and cultural programmes etc.  The interactive sessions were focussed on three themes namely sharing the experiences; challenges of handling the young adults and managing 
resources for effective hostel administration.  The valedictory lecture was delivered by Professor Ronki Ram, Dean of Arts, Panjab University, Chandigarh also distributed the certificates.

The participant demanded more such workshops for newly recruited hostel wardens.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

IGNOU, Regional Centre, Chandigarh Organized A Placement Drive on 9th May, 2019

Panchkula:

Indira Gandhi National Open University (IGNOU), Regional Centre, Chandigarh organized Placement Drive for the pass out students of Bachelor Degree Programmes which include BA/BCOM/BTS/BSW and some Master Degree Programmes in collaboration with Axis Bank Ltd. at its Regional Centre, SCO – 208, Sector –  14, Panchkula. Students were informed through SMS and their confirmation was also obtained through online Google Form. More than 150 students took interest and registered online for the said placement for Business Development Executive in Axis Bank Ltd. After scrutiny of their applications around 150 students were invited to take part in the placement drive and 91 students reported for placement drive. The HR Team of Axis Bank including Mr. Varun Naagar (Assistant Manager, NIIT Ltd.), Mr. Suryansh and Mr. Rishbh (Cluster Head, Chandigarh) made presentation about the Bank, job profile etc. The students went under several round of screening before final interview. The recruitment team finally selected 16 candidates as Business Development Executive for Axis Bank Ltd. and their training will be held on 11thMay, 2019 at Axis Bank Ltd. Hqrs., New Delhi. Dr. Anil K. Dimri (Regional Director) and Dr. Nurul Hasan (Asstt. Regional Director) of IGNOU provide all the support to Axis Bank Ltd. recruitment team to make the placement initiative successful.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला जिला की सीमा में 10 मई सांय 6 बजे से 12 मई सांय 6 बजे तक शराब के सभी ठेके बन्द रहेगे।

पंचकूला 9 मई

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला जिला की सीमा में 10 मई सांय 6 बजे से 12 मई सांय 6 बजे तक शराब के सभी ठेके बन्द रहेगे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने की संभावना को रोकने के लिये जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के शराब के सभी ठेके 10 मई सांय 6 बजे से 12 मई सांय 6 बजे तक  बन्द रहेगे। उन्होंने बताया कि इस अवधि में शराब के ठेको के साथ साथ होटल, रैस्टोरैंट, कल्ब और शराब परोसने के लिये अधिकृत अन्य स्थानों पर भी शराब उपलब्ध करवाने पर प्रतिबंध रहेगा।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

चुनाव को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण, उपायुक्त ने मतदाताओं से की मतदान में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील

सिरसा 9 मई।

  • जिला की पांचों विधानसभा के 994 बूथों पर 18 लाख 3 हजार 353 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
  • बूथों पर सुरक्षा से लेकर सुगम मतदान के लिए सभी सुविधाओं के प्रबंध किए पुख्ता
  • दिव्यांग मतदाताओं के लिए 45 वाहनों की रहेगी व्यवस्था, 50 व्हील चेयर व 15 ट्राई साईकिल भी रहेंगी उपलब्ध

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। बूथों पर सुरक्षा से लेकर मतदान के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिला के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के मतदान में बढचढकर भाग लेकर देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने में अपना सहयोग करें।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान बारे तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान 12 मई को प्रात: 7 बजे से शुरू हो जाएगा, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगा। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र में 994 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा से लेकर पानी, बिजली, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई हैं। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कार्य व जिम्मेवारियों के निर्वहन बारे प्रशिक्षित कर दिया गया है। 

बूथों पर सुरक्षा से लेकर पानी व शौचालय की व्यवस्था पुख्ता :

उपायुक्त ने चुनाव को लेकर सुरक्षा की तैयारियों बारे जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सुचारू रूप से मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष नजर रहेगी। इन पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक ना रहे इसके लिए बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही सभी बूथों पर बिजली, पानी व शौचालय के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इसके अलावा दिव्यांग व वरिष्ठï नागरिकों के लिए आवश्यकता अनुसार मतदान केन्द्रों पर रैंप बनाए गए हैं

दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी वाहन की व्यवस्था :

लोकसभा चुनाव मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदान प्रतिशत्ता को बढाने के उद्ेश्य से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए वाहन की विशेष व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को बिना बाधा के सुगमता से मतदान करवाने के लिए वाहनों का प्रबंध किया गया है। इस कार्य के लिए जिला में 45 वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 50 व्हील चेयर व 13 ट्राई साईकिल की भी व्यवस्था दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जीएम रोडवेज को नोडल अधिकारी बनाया गया है। किसी भी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए आने बारे किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो वह जीएम रोडवेज से संपर्क कर सकता है।

मतदान जागरूकता के लिए गतिविधियां जोरों पर :

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वीप के तहत जिला में मतदाता जागरूकता गतिविधियां जोरो पर हैं। मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। लोगों को हर प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से 12 मई को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहो है। जिला की सभी पांचों विधानसभा सैगमेंट में एक-एक सखी (पिंक) व मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं रहेंगी। सखी बूथ पर सुरक्षा से लेकर मतदान प्रक्रिया के संचालन में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। 

वोटर कार्ड न होने पर इन दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान :

उपायुक्त ने बताया कि वोट डालने के लिए मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड (एपिक) दिखाकर मतदान कर सकते हैं। लेकिन यदि किसी मतदाता के पास वोटर कार्ड नहीं है तो वह अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र या राज्य सरकार या पीएसयू या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों व एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र तथा आधार कार्ड में से कोई एक पहचान दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।

अपने विवेक से करें मतदान, बढ़चढ़ कर लें मतदान में भाग :

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि 12 मई को मतदान प्रक्रिया प्रात: 7 बजे से शुरू हो जाएगी। सभी मतदाता मतदान में बढ़चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि मतदाता लोभ-लालच, जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करें। कोई भी मतदाता किसी के प्रलोभन में ना आए, क्योंकि रिश्वत लेना भी जुर्म और देना भी, इसलिए अपने विवेक से मतदान करें।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कांग्रेस के न्याय से हार रही है भाजपा, सत्ता खिसकने की बौखलाइट में पीएम मोदी स्वर्गीय राजीव गांधी को बना रहे हैं निशाना

प्रचार के अंतिम चरण में झोंकी पूरी ताकत, कहा भाजपा की जनविरोधी नीतियों से कांग्रेस दिलाएगी निजात, पुरजोर समर्थन का किया आग्रह 

पंचकुला। अम्बाला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने वीरवार को  प्रचार अभियान आखिरी चरण में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर वार किए। सैलजा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को अब हार साफ नजर आ रही है। तभी तो वे पूर्व पीएम राजीव गांधी को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनकी बौखलाहट साफ दिख रही है। हार का डर उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है। सत्ता खिसकने के डर से वे विकास की बजाय ऐसे मुद्दों पर बोलकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जिनका कोई औचित्य नहीं है। सैलजा ने वीरवार को पंचकुला व कालका विस क्षेत्र में करीब एक दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनका हर जनसभा में लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। 

रायपुर रानी से शुरु हुआ प्रचार 

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने वीरवार को अपना प्रचार रायपुररानी के मुख्य बाजार से शुरु किया। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सैलजा ने यहां अपने संबोधन में कहा कि मैं पहले दस साल तक इस क्षेत्र से सांसद रही। मैंने इस इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की बड़ी योजनाओं से मैंने विकास के मामले में अति पिछड़े इस इलाके की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मगर यूपीए सरकार के सत्ता से हटते ही इस इलाके के बुरे दिन शुरु हो गए। लोगों ने भाजपा के जिस प्रत्याशी को यहां से सांसद बनाकर लोकसभा में भेजा था मगर वह यहां दोबारा लौटकर  नहीं आया। सिर्फ थोथे प्रचार में पांच  साल निकाल दिए। सैलजा ने कहा कि मेरे कार्यकाल की अधूरी योजनाओं को भी सांसद ने पूरा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसकी वजह से इलाका विकास के मामले में पूरी तरह पिछड़ गया। सैलजा लोगों को विश्वास दिलाया कि सांसद बनते ही इस इलाके का नए सिरे से विकास करवाया जाएगा। इसके बाद सैलजा ने मांडवाला में ग्रामीणों से वोट मांगें। उन्होंने कहा कि वे लोगों के विश्वास पर खरी उतरने में कोई कसर नहीं छोडेंगी। मांडवाला के बाद सैलजा ने सैक्टर एक में बार एसोसिएशन के वकीलों से बात की। चुनाव में उनसे वोट देने का भी आग्रह किया। इसके बाद रामगढ़,पंचकुला के सेक्टर-6, 20 व 15 में जनसभाओं के जरिए प्रचार किया। उन्होंने आने वाली 12 मई को कांग्रेस के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाने का आग्रह ताकि झूठी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए। 

कांग्रेस के न्याय की होती जीत 

सैलजा ने कहा कि इस बार कांग्रेस के न्याय की जीत होगी। देश के 25 करोड़ लोगों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो न्याय योजना बनाई है उससे इनकी तकदीर बदलेगी।पांच करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में हर साल 72 हजार रुपए जमा करवा जाएंगे। 22 लाख सरकारी नौकरियों के खाली पद एक साल में भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्जदार किसान को कर्ज से मुक्ति मिलेगी।युवतियों को बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा व दूसरी सुविधाएं मिलेंगी। सैलजा ने कालका के वाल्मीकि समुदाय के लोगों की हर समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस अधिकारियों को किशोर अवस्था के बच्चों से संबंधित अपराधिक मामलों में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गई

पंचकूला, 9 मई-

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस अधिकारियों को किशोर अवस्था के बच्चों से संबंधित अपराधिक मामलों में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम न्याय परिसर पंचकूला के विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें किशोर न्याय बोर्ड पंचकूला के प्रिंसीपल मैजिस्ट्रेट सौरभ गुप्ता व मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल ने किशोर न्याय व पोक्सो से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी दी।

प्रिंसीपल मैजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि किशोर न्याय अधिनियम बच्चों के कल्याण और सुधार के लिये बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत सामान्य अपराधिक मामलों की तुलना में न्यायिक अपराध से जुड़े मामले के निपटने में अलग प्रक्रिया अपनानी होती है। उन्होंने कहा कि बच्चें अधिक संवेदनशील होते है और उनके लिये दंड प्रक्रिया अपनाने की बजाय सुधार प्रक्रिया अपनानी होती है। इसके अलावा उन्होंने किशोर न्याय के मामले में बाल संरक्षण संस्थानों के कत्र्तव्यों की जानकारी भी दी और इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ साथ महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण और बाल संरक्षण अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल ने बच्चों के यौन शोषण से संबंधित अधिनियम 2012 के विभिन्न पहलुओं की भी जानकारी दी। उन्होंने पोक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित बच्चों को राहत देने और उनके पुर्नवास से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और ऐसे मामलों में पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की। विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्ता मनबीर राठी ने पाॅवर प्रोजैक्टर के माध्यम से पोक्सो एक्ट और किशोर न्याय के विभिन्न पहलुओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चें को सुधार घर भेजने से पूर्व उसकी चिकित्सा जांच जरूरी है और किशोर बच्चा यदि लड़की है तो उसकी चिकित्सा जांच महिला चिकित्सक द्वारा ही की जानी चाहिए। 

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजकीय विद्यालय सेक्टर-19 में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने की शपथ दिलवाते हुए रेडक्राॅस कर्मी।

पंचकूला, 9 मई-

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियां चलाई जा रही है। सोसायटी द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और विद्यार्थियों को संदेशवाहक के रूप में भूमिका अदा करने के लिये प्रेरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में रेडक्राॅस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे 12 मई को अपने माता पिता व आस पास के अन्य मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि एक विद्यार्थी पांच मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करता है तो बच्चों के माध्यम से शहर के अधिकतर मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश पंहुचाया जा सकता है। इस मौके पर स्कूल के पिं्रसीपल महेंद्र सिंह चैहान ने भी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ व रेडक्राॅस के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। 

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

अवैध खनन रोकने के लिये प्रशासन सख्त- जिला मैजिस्ट्रेट ने उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में गठित की टास्क फोर्स

पंचकूला, 9 मई-

जिला में अवैध खनन को रोकने के लिये जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने पंचकूला व कालका उपमंडल में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करके ऐसे मामलों की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि टीम के सभी सदस्य सूचना तंत्र को मजबूत करके अवैध खनन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर ध्यान रखें और मामला ध्यान में आने पर तुरंत कानूनी कार्रवाही भी अमल में लाये। जिला मैजिस्ट्रेट ने इसके लिये लिखित आदेश जारी किये है। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में अवैध खनन का मामला ध्यान में आयेगा, उसके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि उपमंडल स्तर की टास्क फोर्स में एसडीएम को चेयरमैन बनाया गया है जबकि दोनों मंडलों में जिला खनन अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, उपमंडल में आने वाले थाना प्रभारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, खनन निरीक्षक और वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के रेंज अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की जिम्मेवारी तय की गई है कि अवैध खनन के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। 

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की सूचना जुटाने के लिये संबंधित क्षेत्र के कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, फोरेस्ट गार्ड, नंबरदार और चैंकीदार को सूचना तंत्र के तौर पर प्रयोग करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तंत्र के अलावा भी यदि किसी अन्य माध्यम से टास्क फोर्स के चेयरमैन अथवा किसी सदस्य के पास अवैध खनन की सूचना पंहुचती है तो वह इसकी जानकारी सदस्यों को देकर सामुहिक रेड कर सकते है। इसके अलावा टास्क फोर्स में शामिल सदस्य स्थिति के अनुरूप अकेले भी कानूनी कार्रवाही अमल में ला सकते है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रतिमास बैठक आयोजित करके अवैध खनन रोकने के लिये की गई कार्रवाही की समीक्षा करेंगे और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक में भी इन सभी सदस्यों से महीने के दौरान की गई रेड, दर्ज किये गये मामलों व अवैध खनन रोकने के लिये उठाये गये अन्य कदमों की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल खनन कानूनों की उल्लंघना है बल्कि इससे पर्यावरण और राजस्व का भी नुकसान होता है।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था

सिरसा 9 मई।

जिला उपायुक्त कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, पुलिस ऑब्जर्वर ओपी सिंह, सामान्य ऑब्जर्वर सौरभ कुमार, चुनाव खर्च पर्यवेक्षक एन. वरुण व पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा ने आज एक संयुक्त बैठक कर जिला में 12 मई को होने वाले मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए विचार विमर्श किया और चुनावों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिये। 

जिला के 69 गांवों के 178 अतिसंवदेनशील बूथ व 70 गांवों के 183 संवेदनशील बूथ किये चिह्निïत

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 69 गांवों के 178 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील तथा 70 गांवों के 183 बूथ संवेदनशील चिह्निïत किये गए हैं। इसके अलावा 13 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व क्रिटिकल बूथों में चुनाव प्रक्रिया की देखरेख और शांतिपूर्ण मतदान के लिए विशेष बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला को पंजाब पुलिस की एक कंपनी, झारखंड पुलिस की 3 कंपनी व 2 बटालियन उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा सिरसा पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात किये जाएंगे। 

उपायुक्त ने अतिसंवेदनशील व संवेदनशील गांवों व बूथ की जानकारी देते हुए बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 17 गांवों के 51 बूथ अतिसंवेदनशील व 23 गांवों के 67 बूथ संवेदनशील चिह्निïत किये गए हैं। इसी प्रकार डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 14 गांवों के 66 बूथ अतिसंवेदनशील व 18 गांवों के 54 बूथ संवेदनशील, रानियां विधानसभा क्षेत्र में 21 गांवों के 74 बूथ अतिसंवेदनशील व 9 गांवों के 19 बूथ संवेदनशील, सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 7 गांवों के 28 बूथ अतिसंवेदनशील व 4 गांवों के 27 बूथ संवेदनशील, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 10 गांवों के 35 बूथ अतिसंवेदनशील व 17 गांवों के 59 बूथ संवेदनशील चिह्निïत किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि क्रिटिकल पोलिंग बूथों में जिन 13 बूथ को शामिल किया गया है, उनमें पिछले चुनावों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान या फिर एक ही प्रत्याशी के पक्ष में अधिक मतदान होना शामिल है। ऐसे बूथों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जाएंगे। 

पुलिस पर्यवेक्षक ओपी सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे पुलिस पैट्रोलिंग लगातार करें। अंतर्राज्जीय नाकों पर विशेष निगरानी रखें और वाहनों की सघन चैकिंग भी करें। आपराधिक पृष्टïभूमि के लोगों पर विशेष नजर रखें। इसके साथ-साथ अवैध शराब, धन या किसी भी प्रकार की सामग्री की आवागमन पर विशेष नजर रखें। उन्होंने पुलिस अधीकारियों से कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों से जुड़ा सुरक्षा मैप तैयार करें और उपलब्ध बल की तैनाती सुनिश्चित कर लें। 

पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा ने बताया कि जिला में शांतिपूवर्क चुनावों के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध है। इसके अलावा अतिरिक्त बल की भी मांग की जा रही है ताकि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार 10 मई को सांय 6 बजे बंद हो जाएगा। ऐसे में जो व्यक्ति इस जिला के नहीं है या प्रत्याशी के प्रचार के लिए बाहर से आए हुए हैं वे अपने-अपने गंतव्य स्थानों को चले जाएं। 

बैठक में एएसपी सुरेश हुड्डïा, डीएसपी आर्यन चौधरी, सीटीएम जयवीर यादव, पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर असपाल सिंह, झारखंड पुलिस के डीएसपी सहदेव व अरुण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन में ड्यूटी में लगे हर कर्मचारी की अहम भूमिका : उपायुक्त

सिरसा 9 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे सप्लीमेंट्री व सखी बूथ महिला कर्मचारियों को किया संबोधित

लोकसभा आम चुनाव 2019 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रबंधों को पु ता करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर कर्मचारी की चुनाव के सफलतम समापन में अहम ाूमिका होती है। कर्मचारी अपनी ड्यूटी कार्य बारे पूरी तरह से प्रशिक्षित हो, इसके लिए वे प्रशिक्षण के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया संबंधी बारिकीयों को ध्यानपूर्णक समझें।

सप्लीमेंट्री व सखी बूथ के महिला स्टाफ सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया के संचालन बारे दिया प्रशिक्षण

यह बात उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में चुनाव प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सप्लीमेंट्री बूथ स्टाफ व सखी बूथ पोलिंग स्टाफ सदस्यों को उनकी जि मेवारियों के साथ-साथ ईवीएम मशीन, वीवीपैट, मशीन पर सील लगाने व खोलने, कंट्रोल यूनिट आदि बारे प्रशिक्षित किया गया। सभी को एसडीएम डबवाली औमप्रकाश व एसडीएम अमित कुमार सहित मास्टर ट्रेनरों ने उक्त जानकारियों बारे प्रशिक्षित किया।

उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में इस बार ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान को सुचारू तरीके से संपन्न करवाने के लिए जरूरी है कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात हर कर्मचारी इनके संचालन में पूरी तरह से दक्ष हों। उन्होंने कहा कि मतदान शुरू होने से 1 घंटा पूर्व प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट के समक्ष मोक पोल करवाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक प्रत्याशी को कम से कम एक वोट और प्रत्येक बूथ पर 50 वोट डाले जाएंगे। 

उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि वे अपने हाथों से प्रत्येक कार्य करके देखें ताकि वे अपने कार्य में पूरी तरह से दक्ष हो सकें। सभी अपने हाथों से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन व चुनाव से जुड़े अन्य कार्य करके देखे। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी। हम सभी को मिलकर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाना है।

प्रशिक्षण में सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सील करने, टेस्ट पोल, मोक पोल, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा 12 मई को मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।