मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

कालांवाली विस के बीएलओ को वितरण की गई वोटर स्लीप

सिरसा, 4 मई। 

मतदाताओं को न केवल उनके घर द्वार पर ही वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी, बल्कि इस बार मतदाता को उसके बूथ का नक्शा भी वोटर पर्ची पर अंकित हुआ मिलेगा। विधानसभा कालांवाली के सभी बीएलओ को इन वोटर स्लीप का आज स्थानीय पंचायत भवन में वितरण किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के बीएलओज के साथ सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार निर्णय लिया है कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदान से पहले मतदाता  वोटर स्लीप उपलब्ध करवाएंगे, ताकि मतदाता को मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो तथा मतदान  प्रतिशतता भी अधिक हो सके। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार राजनीतिक पार्टियों को उन द्वारा मतदाताओं को वोटर स्लीप ना देने की हिदायत देते हुए प्रशासनिक कर्मचारियों यानि की बीएलओज के माध्यम से मतदाता को वोटर स्लीप उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान पहली बार मतदाता को संबंधित बूथ के नक्शे की छपाई वाली वोटर स्लीप मिलेगी, इससे उसे अपने बूथ पर मतदान करने में सुविधा होगी। 

वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के 78 गांवों में 193 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 117 बूथ ग्रामीण तथा 16 बूथ शहरी इलाकों में बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ के साथ एक बीएलओ की ड्ïयूटी लगाई गई है। इस प्रकार से विधानसभा क्षेत्र में 193 बीएलओ तथा 16 सुपरवाईजर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कालांवाली विस क्षेत्र में कुल एक लाख 74 हजार 669 मतदाता हैं, जिनमें 92 हजार 920 पुरूष तथा 81 हजार 745 महिला मतदाता हैं। इनमें 252 दिव्यांग मतदाता व 445 सर्विस वोटर भी शामिल हैं।

उन्होंनेे बताया कि सभी बीएलओज को हिदायत जारी की गई है कि वे वोटर स्लीप वितरण कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरतते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करे। उन्होंने बताया कि सही वोटर स्लीप वितरण का कार्य मतदान प्रतिशतता बढोतरी में सहायक सिद्घ होगा। इसलिए सभी बीएलओज को  हर मतदाता तक वोटर स्लीप पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

इस अवसर पर बीडीपीओ वेदपाल सिंह, चुनाव कानूनगों अविनाष सहित कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाईजर मौजूद थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सौ प्रतिशत मतदान कर अपनी जागरूकता को करें सार्थक : मक्खन सिंह

सिरसा, 4 मई।

मतदान हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती का एक सशक्त माध्यम है। इसलिए लोकतंत्र के इस माह पर्व में 12 मई को गर्व के साथ मतदान करें।  हम जितना मतदान करेंगे, उतनी ही हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढता मिलेगी। स्वीप कार्यक्रम से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढी है और 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में मतदान के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ये विचार जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के लेखाकार मक्खन सिंह ने स्वीप के तहत स्लोगन व पोस्टर फलैक्स आदि के माध्यम से मतदान जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रचार के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्र्रम को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। हर पात्र नागरिक की जिम्मेवारी है कि वह मतदान करे और अपने देश की तरक्की व उन्नति में अपना सहयोग करें। उन्होंने विभाग द्वारा चुनाव से सम्बंधित प्रकाशित पुस्तक  रिव्यु  को बार एसोसिएशन के प्रधान  जे बी गर्ग , सदस्यों व वकीलों को वितरित की । इस दौरान उन्होंने वकीलों से अपील की कि वे स्वयं मतदान करे तथा आमजन को भी 12 मई को भी मतदान के लिए  प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि सिरसा जिलावासी हमेशा से ही मतदान के प्रति जागरूक रहे हैं।

पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशतता की बात की जाए तो जिला सिरसा अव्वल रहा है। लेकिन चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इस दिशा में स्वीप के तहत अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है।  जिलावासियों को चाहिए कि वे पहले की भांति इस बार लोकसभा क्षेत्र में सौ प्रतिशत मतदान कर अपनी जागरूकता का प्रमाण दें और दूसरों के लिए भी पे्ररणा का स्रोत बनें। उन्होंने कहा कि आने वाली 12 मई को हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जागरूकता को सार्थक करने का काम करें।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

बाढ़ संभावित क्षेत्र में पशुधन के बचाव के लिए 32 टीमें गठित : डीसी

सिरसा, 4 मई।

जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की 

सघन पशुधन विकास परियोजना द्वारा जिला में बाढ़ से संभावित क्षेत्रों व गांवों में बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु 32 विशेष टीमें गठित की गई हैं और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है तथा नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर 94677-16473 है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि गठित टीमों के इंचार्ज पुश पालन विभाग के संबंधित उपमंडलाधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि गठित टीमों की कार्य प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी, इसके लिए टीमों की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिला पशु रोग निदान प्रयोगशाला के वीएस डा. पीसी नंदा को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी टीमों के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाइयोंं से संबंधित पशु चिकित्सक केंद्रीय भंडार राजकीय पशु चिकित्सालय सिरसा से प्राप्त कर टीमों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीम इंचार्ज क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य संक्रामक रोगों, गलघोटू, शीपपॉक्स, ईटीवी आदि के टीके लगाकर वैक्सीनेशन डिवरमिंग आदि करके अपने इलाके के पशु-पक्षियों को इन रोगों से सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग द्वारा बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित पशुओं को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए इस बारे भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय में दवाइयां तथा वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में स्टॉक होने चाहिए इस बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं को कृमि रोग से सुरक्षित रखने हेतु पशुओं को कृमिनाशक इलाज देना भी जरूरी है। विभाग द्वारा बनाई गई टीमें प्रत्येक गांवों में घूम-घूमकर कृमि रोगों का इलाज करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गठित विशेष टीमें दवाइयां पिलाने का कार्य अपने उपस्थिति में ही करेंगी।

उपनिदेशक पशुपालन विभाग डा सुखविंद्र सिंह ने बताया कि बाढ संभावित क्षेत्रों में लगाई गई टीमों को निर्देश दिये गए हैं कि पशुओं को संक्रमक रोगों से बचाने के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाईयां सम्बन्धित पशु चिकित्सक केन्द्रीय भण्डार, राजकीय पशु चिकित्सालय, सिरसा से प्राप्त करके अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीमों को यह निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य रक्षा हेतु संक्रामक रोगों गलघोटु, रानीखेत, शीपपॉक्स, ईटीवी इत्यादि के टीके लगा कर वैक्सीनेशन/ डिवरमिंग आदि करके अपने इलाके के पशु-पक्षियों को इन रोगों से सुरक्षित कर लेवें । यह कार्य विशेष अभियान के रूप में शुरू कर दें ताकि वर्षा ऋतु से पूर्व यह कार्य पूर्ण किया जा सके । 

टीमों को कार्य क्षेत्र आवंटित किए गए हैं। बाढ़ संभावित क्षेत्र जैसे बरूवाली-ा, भरोखां, संगरसरिस्ता, पनिहारी, बुर्जकर्मगढ़, मुसाहिबवाला तथा सभी ढाणिया, फरवांईकलां, फरवांईखुर्द, नेजाडेला कलां, झोंपड़ा, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, मल्लेवाला व साथ लगती सभी ढ़ाणियां, खैरपुर, बरनाला रोड, वैदवाला, हाण्डीखेड़ा, खाजाखेड़ा, सलारपुर, नटार व सभी ढाणियां, भावदीन, पतलीडाबर, मौजुखेड़ा, बगुवाली, नरेलखेड़ा, डिंग मोड़ व सुचानकोटली व साथ लगती ढाणिया, सिकन्दरपुर, बाजेकां, फूलकां व साथ लगती  ढाणियां, मोरीवाला, दड़बी, रसूलपुर, थेड़ी व साथ लगती ढाणियां, अलीकां, झिड़ी, ढ़ाबां, बप्पां, नेजाडेलाखुर्द, सहारनीए नागोकी व सभी साथ लगती ढाणियां, मत्तड़, लहंगेवाला, रंगा व साथ लगती सभी ढाणियां, रोड़ी, सुरतियां तथा सभी ढाणियां, फग्गु, रोहण व साथ लगती सभी ढाणियां, देसुखुर्द, भीमा, मलड़ी व साथ लगती ढाणियां, थिराज, झोरडऱोही, पंजमाला व सभी ढाणियां, ओटू, धनूर, फिरोजाबाद, अबूतगढ़, व सभी ढाणियां, धौतड़, सुलतानपुरियां, नानूआना, व सभी ढाणियां, रानियां कस्बा, ढ़ाणी सतनाम सिंह, नगराना, अभौली व साथ लगती ढाणियां, बालासर, मौहम्मदपुरियां, फतेहपुरियां, मंगालिया व सभी ढाणियां, भड़ोलांवाली, रामपुरथेड़, नकौडा़ व सभी ढाणियां, अमृतसरकलां, बुड़ीमेड़ी, अमृतसरखुर्द, प्रतापनगर, मिर्जापुर, थोबरिया, हि मतपुरा व सभी ढाणियां, माधोसिंघाना, मंगाला, टीटुखेड़ा, मोडिय़ाखेड़ा, शहीदांवाली, भम्भूर, ढाणी काहनसिंह तथा सभी ढाणियां। इसके अतिरिक्त मल्लेकां, मौजदीन, गिंदड़ावाली नानकपुर, चकसाहिबा, चकराईयां व साथ लगती ढाणियां, खैरेकां, अहमदपुर, मीरपुर व मीरपुर कॉलोनी, बनसुधार, चामल, खुहवाली ढाणी, झोरडऩाली, सुखचैन ढाणी, केलनियां व ढाणी-400, शमशाबाद पट्टी, पंजुवाना, बुर्जभंगु, साहुवाला-ा, भंगु व साथ लगती सभी ढाणियां, कर्मगढ़, शेखुपुरियां, फतेहपुरियां व साथ लगती ढाणियां, ऐलनाबाद कस्बा, तलवाड़ाखुर्द, धौलपालियां, ढाणी जाटान, नीमला, मिठनपुरा, कर्मशाना, बेरवालाखुर्द व सभी ढाणियां, मौजुखेड़ा, पट्टीकृपाल, ममेरा, शेखुखेड़ा, हुमायुखेड़ा व सभी ढाणियां, संतनगर, हरीपुरा, जीवननगर, करीवाला, संतोखपुरा, हारनी, धर्मपुरा, मंजिल थेड़, शहीदांवाली थेड़ व सभी ढाणियां, सिरसा शहर, खैरपुर को छोड़कर, चत्तरगढ़पट्टी,  बेगु, रंगड़ी, रामनगरियां, कंगनपुर व श्री गौशाला सिरसा, ढूढियांवाली, नथौर, सैनपाल, बाहिया, बनी व सभी ढांणियां, कैहरवाला, सादेवाला, मत्तुवाला,बचेर व सभी ढांणियां, कुत्ताबढ़, कोटली, केसुपुरा, रत्ताखेड़ा व सभी ढांणियां शामिल हैं।

इन गांवों में तथा ढाणियों में विभाग के सभी पशु चिकित्सक व वीएलडीए सहित विभाग के कर्मचारी पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे तथा किए गए कार्यों की रिपोर्ट से भी उच्चाधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाते रहेंगे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

कालांवाली विस के एक लाख 74 हजार से अधिक मतदाता का करेंगे मताधिकार का प्रयोग : वीरेंद्र चौधरी

कालांवाली, 4 मई। 

विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 23 को सखी व 115 को बनाया जाएगा मॉडर्न बूथ 

कालांवाली विधानसभा क्षेत्र की सहायक निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के डेढ लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 92 हजार 920 पुरूष, 81 हजार 745 महिला तथा 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत्ता को बढाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कालांवाली विस क्षेत्र में मार्केट कमेटी कार्यालय में बूथ नम्बर 23 सखी (पिंक) बूथ तथा राजकीय मिडल स्कूल (लेफ्ट विंग) गांव रघुआना के बूथ नम्बर 115 को मॉडर्न बूथ बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के 78 गांवों में 193 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 117 बूथ ग्रामीण तथा 16 बूथ शहरी इलाकों में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कालांवाली विस क्षेत्र में कुल एक लाख 74 हजार 669 मतदाता हैं, जिनमें 92 हजार 920 पुरूष तथा 81 हजार 745 महिला मतदाता हैं। इनमें 252 दिव्यांग मतदाता व 445 सर्विस वोटर भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए कालांवाली विस के लिए 2 जोनल मजिस्टे्रट, 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सी-विजिल एप पर निगरानी के लिए 2, फ्लाईंग स्क्वायड में 3, स्टेटिकल सर्विलॉंस टीम में 18, वीडियो सर्विलांस टीम में एक तथा वीडियो व्युयिंग टीम में 2 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।

उन्होंने सिरसा विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 12 मई को प्रात: 7 से सांय 6 बजे तक अपने संबंधित बूथ पर पहुंच कर मतदान करें। उन्होंने बताया कि 23 मई को मतगणना की जाएगी।