29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

100 स्मार्टसिटी बनाने के नाम पर भी पीएम् मोदी ने देश के लोगों से कोरा झूठ बोला, बेनकाब होने के बाद अब राष्ट्रवाद के नाम पर मांग रहे हैं वोट- सैलजा

पंचकुला-

भाजपा सांसद कटारिया पर बोला हमला, कहा अगर जनता के लिए कुछ किया होता तो हर जगह विरोध का सामना न करना पड़ता, वोट की चोट से जनता सिखाएगी सबक

प्रचार अभियान के अंतिम चरण में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को सैलजा ने पंचकुला में एक दर्जन से ज्यादा धुआंधार जनसभाएं की। हर जगह उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे देश की जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने झूठ बोलने के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए। दूनिया में अगर कहीं झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो गोल्ड मेडल हमारे प्रधानमंत्री को ही मिलेगा। भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया पर भी सैलजा ने तीखा हमला किया। सैलजा ने कहा कि अगर हमारे सांसद में कोई काबलियत होती तो यह संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में न पिछड़ता।

स्मार्टसिटी के नाम पर बोला कोरा झूठ

सैलजा ने बुधवार को अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मौली गांव से शुरु की थी। यहां अपने संबोधन में सैलजा ने स्मार्टसिटी योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। सैलजा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में 100 स्मार्टसिटी बनाने का ऐलान किया था। मगर दुख की बात है कि पांच साल तक वे केवल स्मार्टसिटी के नाम पर कोरा झूठ बोलते रहे। उन्होंने कहा कि न तो सिटी स्मार्ट बन पाए न ही उनका बुनियादी विकास हो पाया। उन्होंने कहा कि सभी शहरों की हालत खस्ता है। टूटी सड़कें, बिगड़ी व्यवस्था से शहरों के बुनियादी ढांचे का आंकलन हो सकता है। उन्होंने कहा कि पांच साल में सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे पाई। नोटबंदी व जीएसटी से भी देश के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।

झूठ बोलने की मिल रही है सजा

सैलजा ने सांसद रतनलाल कटारिया पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद बनते ही कटारिया संसदीय क्षेत्र से गायब हो गए। वे न ता केंद्र सरकार से कोई योजना ला पाए न ही लोगों के दुख सुख में शामिल हो पाए। इसी वजह से संसदीय क्षेत्र में हर जगह उनका विरोध हो रहा है।  अपने काम की बजाय वे मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता उनकी जुमलेबाजी में फंसने वाली नहीं है। चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। जनता कांग्रेस को वोट देकर इस सरकार के इरादों पर चोट करेगी। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश के 25 करोड़ लोगों का भविष्य बदलेगी। उन्होंने कहा कि नया रोजगार शुरु करने वाले लोगों को बिना शर्त तीन साल तक रोजगार करने का मौका मिलेगा। साथ ही खाली पड़े 22 लाख पदों को कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद भरेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तो किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई। मगर कांग्रेस अपने इस वायदे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों से जो वायदा पूरा किया है वह हर हाल में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि  इसकी वजह से उन्हें लोगों का भरपुर प्यार मिल रहा है।

हर जगह हुआ शानदार अभिनदंन

पंचकुला के मौली गांव से शुरु हुआ सैलजा का प्रचार अभियान खटौली पहुंचा। इसके बाद पिंजौर, कालका, बीड़ घग्गर से होता हुआ सकेतड़ी व बाद में पंचकुला पहुंचा। उन्होंने कालका व पंचकुला में चार जनसभाओं को संबोधित किया। हर जगह सैलजा का भारी जनसमूह ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखने लायक था।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त एव जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में इलैक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों की रैडंेमाईजेशन विभिन्न राजनीतिक दलो को समाझाते हुये ।

पंचकूला, 1 मई-  

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला सचिवालय में इलैक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों की रैडंेमाईजेशन की गई । कान्फ्रैंस हाल में आयोजित इस प्रकिया की अध्यक्षता उपायुक्त एव जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने की और इस मौके पर भारतीय जनता पाटी,इण्डियन नैशनल लोक दल,बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

उपायुक्त ने इस मौके पर बताया कि अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या 18 होने के कारण प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2-2 बैल्ट यूनिट लगाई जायेगी । उन्होंने स्पष्ट किया कि एक बैल्ट यूनिट पर 15 प्रत्याशी व नोटा के लिये मतदान करवाया जा सकता है और प्रात्याशियों के संख्या 15 से अधिक होने की स्थिति में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो बैल्ट यूनिट लगाने होंगे । प्रथम बैल्ट यूनिट पर 16 प्रत्याशियों के नाम व चुनाव निशान अंकित होंगे व दूसरी बैल्ट यूनिट पर शेष दो प्रत्याशियों व नोटा को अंकित किया जायेगा । इस मौके पर एसडीएम पंकज सेतिया,एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक,नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय हरियाणा द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिये विशेष अभियान आरम्भ किया गया

पंचकूला, 1 मई-

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय हरियाणा द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिये विशेष अभियान आरम्भ किया गया है । इस अभियान का शुभारम्भ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के न्यायधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार मित्तल ने किया है । मानवता बिक्री के लिये नहीं है,नामक इस परियोजना को प्रदेश के सभी जिलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा और इस के तहत मानव तस्करी और वााणिज्यिक यौन शोषण के पीडितों को कानूनी सहायता, सरंक्षण तथा पूनवार्स के प्रयास किये जायेगें ।

यह जानकारी देते हुये विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि मानव तस्करी समाज में प्रचलित मुददों में एक है और वर्तमान समय में इसकी औेर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य उदेश्य समाज से ऐसे बुरे तत्वों को हटाना है जो महिलाओं और बच्चों की तस्करी की गतिविधियों में शामिल है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इसके लिये अपने स्तर पर अन्य विभागों का सहयोग भी ले सकते है ताकि इस परियोजना को प्रभावी और सार्थक रूप से जमीनी स्तर पर लागू किया जा सके । उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माघ्यम से विदेशों से लडकियों का आयात,नाबलिग लडकियों की प्रकिया,वेश्यावृति के लिये नाबालिगों की खरीद,बिक्री व आवागमन जैसी गतिविधियों से जुडे कानूनी मुददों के बारे में भी जागरूक किया जायेगा । इसके अलावा इस समस्या के समाधान के लिये सरकारी तंत्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी । उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्ताओं के माध्यम से इस का अधिक प्रचार सुनिश्चित किया जायेगा ।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

USOL seminal concludes at PU

Chandigarh May 1, 2019

The second day of the National Seminar on “Changing Contour of Open and 
Distance Education in New Millennium” marked the rapid strides in technology in the form of Artificial Intelligence (AI).  The papers in the first session focussed on the use of Artificial Intelligence in Distance and Open Learning.  Professor Sonal Chawla from the Department of Computer Science defined Artificial Intelligence in a layman’s language ‘when computer works on our behalf and automates basic activities like grades 
given to Students.’  The Softwares adapted  to Students’ needs and student feedback reaches the Educators.  The actual teaching situation is changing with the advent of Artificial Intelligence.  Many papers on Artificial Intelligence were presented in the first and second sessions.

The other key speakers were Prof. Kulwinder, Deptt. of Education, Punjabi 
University, Patiala and Dr. Anil K. Dimra from the Regional Centre of IGNOU, Mohali.  

 One of the Speakers, Mr. Jeesu Jaskanwar Singh said that machines were 
behaving like human beings.  It is big data which is making Artificial Intelligence a reality.  Artificial Intelligence learns coding and algorithms.  It is Artificial Intelligence which will automate the activities of teaching and research.  Artificial Intelligence will help students in leaning difficult subjects.  However, the biggest constraint is that 60, 000 jobs are being lost to robots in Apple.  Artificial Intelligence has a mind of its own and man thus must learn to control it in a big way. Prof. Kulwinder spoke on the development of cognitive, emotive and social skills.Dr. Anil Dimra spoke on the cross section of students in Distance Education and the need
to have strong student support services.  

As many as 102 papers were presented on the two day seminar.   

Prof. R.K Singla, Dean Research in his concluding remarks at the valedictory Session cautioned all the participants to make sure that the sites they were visiting were secure and authentic.  

Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council congratulated all the participants and spoke on the increasing value and significance of distance education.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

7th Pran Nath Vohra Lecture by Prof. R.J. Butcher at PU

Chandigarh May 1, 2019

7th Pran Nath Vohra Lecture by Prof. R.J. Butcher at PU

The Department of Chemistry, Panjab University organized the 7th Pran Nath Vohra Lecture as a tribute to the distinguished alumnus of the department, late Dr. Pran Nath Vohra (1919-2004).  The Lecture was delivered by Prof. R.J. Butcher, an eminent scientist, from Department of Chemistry, Howard University, Washington DC 20059, USA, on the topic, Conformational and pH Control of Spin State in Spin-Crossover Iron(II) and Iron(III) Complexes. 

In the lecture, he showed versatile series of tripodal ligands based 
both tris(2-aminoethyl)amine and various substituted carboxyimidazole derivatives, a series of Ferrous, Cobalt, and Manganese complexes, which show a wide variety of physical behaviours including pH control of spin state, seven coordination, proton coupled electron transfer (PCET), and supramolecular systems Prof. Butcher was NASA Summer Faculty Fellow at Goddard Space Flight Center, summer from 1987-1988. He was Co-Editor, Acta Crystallographica E: Data Reports and Editor of the Special Issue of Structural Chemistry devoted to Structural Science in India (2007). He is the recipient of various awards including Fellow of the Royal Society of Chemists (FRSC), 2018, Sigma Xi Visitors Medal for Outstanding Research at the University of Virginia in 1977. Prof. Butcher is a leading researcher working on inorganic clusters and pharmacological active compounds. He has published almost 1400 research papers with more than 14,600 citation and h index is 52.Prof. K.N. Singh, Chairman of the department expressed gratitude and appreciation towards the generous contribution of Dr. P N Vohra. Prof. Parvinder Singh CoE, P.U., alumnus of the chemistry department presided over the function. He stressed that such endowment funds will really support and accelerate the departmental research 
activities in multifaceted ways. Dr. G.R. Chaudhary, associate professor and convener of Pran Nath Vohra Trust Fund presented the vote of thanks.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सुनीता दुग्गल ही कर सकती है सिरसा लोकसभा क्षेत्र का विकास: मंत्री कर्णदेव कांबोज

सिरसा, 1 मई।

मंत्री कर्णदेव कांबोज ने दो दिवसीय सिरसा प्रवास के दौरान करीब तीन दर्जन गांवों का दौरा कर सुनीता दुग्गल के पक्ष में मांगे वोट

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र का विकास सुनीता दुग्गल ही कर सकती है, उन्हे राजनीति के साथ-साथ प्रशासनिक अनुभव भी है जिसका क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। मंत्री कांबोज ने दो दिवसीय सिरसा प्रवास के दौरान करीब तीन दर्जन गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। वह जिस भी गांव में गए वहां उपस्थित लोगों ने उनका सम्मान का सूचक पगड़ी और फूल मालाएं भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अधिकतर गांवों में काफी संख्या में जागरूक लोग मंत्री कांबोज के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए। सभी को पार्टी का पटका डालकर स्वागत किया गया। 

मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बुधवार को गांव अक्कांवाली, हरिपुरा, अहली सदर, हिजरावां खुर्द, हिजरावां कलां, खान महोम्मद, चुछे अहली, नूरकी, कारियां, मुस्से अहली, बनावाली, मढ़, अलीका, कलोढ़ा, खैरपुर और लाली का दौरा किया और भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इससे पहले उन्होंने मोरीवाला, ढाणाी रामपुरा, संघर साधा, बाहबदीन, डिंग मोड़, बरूवाली,  भरोखा, केलनीया, रामनगरिया, सलारपुर, नटार, शहीदांवाली, मोडिया खेडा, चौबुर्जा और रंगडी का दौरा किया था।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बदली, भर्ती, सीएलयू की सरकार के मुकाबले में आज ऐसी सरकार है, जिसने सभी वर्गाे को समान अवसर दिए। चंडीगढ में चौथे फ्लोर पर 15-20 प्रतिशत अध्यापक अपने मनचाहे तबादलों के लिए जमावडा लगाए रखते थे, लेकिन आज उनके तबादले घर के नजदीक कम्प्यूटर की एक क्लिक से हो रहे हैं। भर्तियों के लिए योग्य युवाओं में हताशा थी, क्योंकि उनके पास न तो पर्ची थी और न ही खर्ची और न ही बेचने के लिए जमीन और गहने, जबकि आज यह परंपरा बंद हो चुकी है। इस सरकार में मेरिट के आधार पर ही नौकरियां मिलती है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने गरीब परिवार की कई प्रकार से चिंता की है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज, धुंए से बचाने के लिए गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, वन रैंक-वन पेंशन के माध्यम से बडे बदलाव का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि 12 मई को सबसे पहले मतदाता भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में मतदान करें ताकि देश को मजबूत बनाने वाली भाजपा को सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर रतिया मार्केट कमेटी चेयरमैन शाम कांबोज, नागपुर मंडल अध्यक्ष अविनाश कांबोज, रतिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, भगवानदास कांबोज प्रधान शहीद उधम सिंह सभा, मुख्तयार बाजीगर सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। 

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Cycle Rally at PU

Chandigarh May 1, 2019

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh led the Cycle Rally here today in the presence of Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare(W), Prof. Parvinder Singh, Controller of Examination, Dr. Parminder Singh, Directorate of Sports, Prof. Devender Singh, Secretary to Vice Chancellor, Prof. Ashwani Koul, Chief of University Security, Sh. Vikram Nayyar, Finance & Development Officer on the newly purchased bi-cycles. The Cycle rally started from Administrative Block via Girls Hostels, PU Market, Gandhi Bhawan and culminated at PU VC Office.

PU VC expressed his happiness over the initiative as he himself is very fond 
of cycling which is very good for overall health. He urged all for maximum use of cycle protecting the environment. 

Prof. Karamjeet Singh informed that 25 bicycles have been received  under the CSR of Stock Holding Corporation of India.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

The screening cum interactive session will be organised in the English Auditorium , Panjab University, Chandigarh

Chandigarh May 1, 2019

The Panjab University Alumni Association, Panjab University, Chandigarh 
invites you to a film screening and discussion session with Professor M.L. Raina, who has been Emeritus Fellow and Professor at the department of English and Cultural Studies. The film to be screened is 'The Remains of the Day, based on a novel of the same name by Kazuo Ishiguro. The screening cum interactive session will be organised in the English Auditorium , Panjab University, Chandigarh, from 10 AM to 1 PM on May 2, 2019. 

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पोलिंग पार्टियों व माईक्रो आब्जर्वरों की रेंडमाइजेशन से हुई ड्यूटियां निर्धारित

सिरसा, 1 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 के मदï्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज स्थानीय एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में पोलिंग पार्टियों व माईक्रो आब्जर्वरों की रेंडमाइजेशन की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, सीटीएम जयवीर सिंह, डीआरओ राजेंद्र, एडीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास भी मौजूद थे। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के लिए चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ माईक्रो ऑब्जर्वरों को पूरी चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम के उपयोग बारे भी प्रशिक्षित किया जाएगा।  

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं दंे सकता।

पंचकूला, 1 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं दंे सकता। 

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में हुए चुनावों में इस तरह के कोई विज्ञापनों से संबंधित मामलों पर नोटिस लेते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ऐसे विज्ञापनों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित व भ्रमित करने का प्रयास हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में दिये जाने वाले विज्ञापनों का प्रकाशन से पूर्व सत्यापन जरूरी है। सत्यापन के लिये जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन और मोनेट्रिंग कमेटी गठित की जा चुकी है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान इलैक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में प्रत्याशियों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों और पेड न्यूज पर भी निरंतर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला ध्यान में आने पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जायेगा तथा विज्ञापन व पेड न्यूज के खर्च को प्रत्याशी के चुनाव खर्च में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिये वचनवद्ध है और हर स्तर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये।