Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Orientation programme for BSc. Fashion and Lifestyle Technology at UIFT & PU  –Lectures and workshops on Career, Design and Fashion

Chandigarh August 11, 2023

For Detailed

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development(UIFT & VD), Panjab University,  welcomed the first semester students of B.Sc Fashion and Lifestyle technology into the vibrant academic and creative culture of the department. The orientation program organized by the  department scheduled lectures and interactive sessions to help students become familiar with the new domain that they are going to thrive in. The introduction by faculty members was followed by a lecture by Dr. Ramandeep on ‘Fashion Industry and Careers in Fashion’. She elaborated on the vast number of opportunities that are being generated by the Indian apparel and textile industry, which is the second largest after China. The fashion industry is endowed with numerous careers such as in the retail sector one can work as a store manager, sales representative, Department head, fashion stylist, fashion photographer, visual merchandiser, fashion consultant and so on. Even with the skills learned, one can start up their own brand as an entrepreneur. Associate Director of Central Placement Cell, Panjab University, Dr. Amandeep Singh Marwaha inculcated a vision of converting their skill and labour into worthy professions. He extended  his knowledge on getting onto the right channels to establish start-ups and to avail of the right professional positions. The Skill Development programs of the university also provide funding to entrepreneurs of the new age and provide them a good foundation. In a world of complex networking and marketing, it becomes essential to utilize the potential of Marketing heads to survive. The students then toured the campus and given the schedule of the next day of the upcoming lectures on styling, effective communication strategies, and design processes.

On the second day of orientation Program of B.Sc students, the first workshop focused on the subject of colours and styling by Ms. Gargi. She exhibited a number of creative portfolios to corroborate the aesthetic value added and enhanced by colours and how it has to be learned with practice and permutations. Another session was on ‘Effective Communication Strategies for Designers’ by Prof. Deepti Gupta, Department of English and Cultural Studies, Panjab University, Chandigarh. Students learned about active and passive vocabulary, Jargon, listening, speaking, reading and writing. Students also learnt about the need and importance of setting goals, soft skills and hard skills. The concluding session was organised by Dr.Parneet from the department on the topic of ‘Design Process and its importance in Fashion Product Development’. She elaborated on the aspect of digital designing, and how it has altered the definitions of Fashion products in this era. The designs also demand an element of sustainability given the depletion of natural resources and the repercussions of chemicals produced by Textile industry. The sessions proved to be an eye opener for the students and exposed them to the new dimensions of the subjects they will studying in their curriculum.

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का जिला में जबरदस्त उत्साह

शुक्रवार को करीब 50 गावों में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम किए गए आयोजित  


‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की जाग रही है अलख

For Detailed


पंचकूला 11 अगस्त     उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का जिला पंचकूला में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। डीसी ने कहा कि आज करीब 50 गावों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की अलख जाग रही है।


– शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा की सार्थकता के साथ जिला पंचकूला में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन भव्य रूप से किया जाएगा। इन समापन पलों को यादगार बनाने के लिए देशभर में मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान वसुधा-वंदन -शहीदों  को नमन थीम के साथ समर्पित रहेगा।


 श्रीमती सोनी ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि समस्त नागरिक इस अभियान में भागीदारी करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में कम से कम 75 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है।
  सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

  डीसी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिक पंच प्रण शपथ ले सकते हैं और   उमतपउंजपउमतंकमेीण्हवअण्पद पर पंजीकरण कर मिट्टी या दीए के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी तरह वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों, पुलिस से सेवानिवृत्त व सेना के वेटरन्स को भी देश सेवा में योगदान के लिए कृतज्ञता के भाव के साथ सम्मानित किया जाएगा।

 आम नागरिक ऐसे बनें मेरी माटी-मेरा देश अभियान में भागीदार
डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने कहा कि  मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए,  ूूूण्लनअंण्हवअण्पद लांच की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके वें भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेंगें।

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-8 में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ब्लड बैंक का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

-रक्तदान पुण्य का कार्य, सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये-ज्ञानचंद गुप्ता

-रक्त अनमोल है, यह किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही किसी दुकान पर खरीदा जा सकता-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-8 में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ब्लड बैंक का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य हैं। सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद व आईसीआईसी बैंक के जोनल हैड पारूल किशोर भी उपस्थित थे।
 उन्होंने कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान का आयोजन करने पर आईसीआईसी बैंक को बधाई व शुभकामनायें देते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदाता समय-समय पर रक्तदान करते रहे ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल तक है, हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। इससे उनके शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती और इससे बड़ा कोई पुण्य नही है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही किसी दुकान पर खरीदा जा सकता। जरूरत पड़ने पर एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को रक्त दंे सकता है। इसका और कोई विकल्प नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर, उनकी हौंसलाफजाई की।
  इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर सीएम विंडो के एमिनैन्ट पर्सन सतपाल गुप्ता, राजेंद्र नौनिवाल, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, आईसीआईसी बैंक के जोनल हैड राजदीप सरकार, राजेश शर्मा, लविशा जौली, ब्रांच मैनेजर तन्वी शर्मा, अंजू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

जवाहर नवोदय विद्यालय  चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17 अगस्त 2023 तक बढ़ी

पंचकुला 11 अगस्त

For Detailed


जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2024 -25 में  कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन  परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 से बढ़ाकर  17 अगस्त फरवरी 2023 कर दी गई है । जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह शीघ्र ही नवोदय विद्यालय की समिति की वेवसाइड  www.navodaya.gov.in अथवा www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर सीधे जाकर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया
कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला
का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस
शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यर्थी को
संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं
अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई
भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की
तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है ।


विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार से मोबाइल नं. 9816159535 और श्री
गुलबीर सिंह से मोबाइल नं. 9466360928 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अभिभावकों की
सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। आप विद्यालय में
आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए बढाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

-अब किसान 14 अगस्त तक विभागीय वेबसाईट पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2023-24 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रंबधन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।  
      उन्होंने बताया कि अब किसान 14 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पोर्टल  www.agriharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी(केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए), परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।
इसके अतिरिक्त किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आॅनलाईन ड्राॅ से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाने की लागू की गई योजना

-जिला के लिए 80 केसों का रखा गया लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना लागू की गई है। जिला के लिए 80 केसों का लक्ष्य रखा गया है।

 हरियाणा महिला विकास निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत केवल वे ही महिलायें आवेदन कर सकती है, जो हरियाणा की निवासी है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम है और महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटो कॉपी की दुकान, पापड़ व अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टाॅल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्किट बनाना, हैंडलूम, बैग बनाना, कैंटीन सर्विस इत्यादि का अपना काम शुरू कर सकती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक हरियाणा महिला विकास निगम एससीओ 30, प्रीत काॅम्पलैक्स, सेक्टर 12ए रैली, पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा जिला के लोगों को तिरंगा झण्डा उचित रेट पर आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए 4 पी0आर0 केन्द्र के माध्यम से 20086 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 120 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये जा रहें है।

  इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक श्री योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर जल्द ही आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो जायेगें। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आम जनता उचित मूल्य की दुकानों से 25 रूपये प्रति झण्डा के हिसाब से खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि पीर0आर0 केन्द्र पंचकूला के लिए 5,500 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 3,586 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 5,500 झण्डें एंव रायपुररानी केन्द्र के लिए 5,500 झण्डें भेजे जायेंगें।  उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सहायक खाद्य एंव पूर्ति अधिकारी एंव निरीक्षक व उप-निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है।

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाएं – उपायुक्त

एनसीओआरडी समिति की बैठक में दिए नशे पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए शैक्षणिक संस्थानों विशेषकर स्कूलों और कॉलेजों में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों मे तेजी लाएं ताकि छात्रों को नशे जैसी सामाजिक बुराई के चंगुल से दूर रखा जा सके।
    डॉ. सोनी ने आज यहां नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) की जिला स्तरीय समिति की एक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में उन्होंने जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों के कार्यान्वयन और की गई प्रगति की भी समीक्षा की।
    अपने संबोधन में डॉ. सोनी ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से नशीली दवाओं की अवैध खेती से प्रभावित एरिया में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी आग्रह किया। यह पहल जनता को नशीली दवाओं के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने में मदद करेगी। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग को जिले में नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों की प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से निगरानी करने के लिए कहा गया।
    उन्होंने जिले में नशीली दवाओं के खतरे और अवैध मादक पदार्थों की खेती को नियंत्रित करने के लिए अपनाई गई रणनीतियों के बारे में संबंधित विभागों से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी। एसीपी सुरंेद्र यादव ने बताया कि सभी स्थानीय थाना प्रभारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों की कडी निगरानी करें।
    बैठक में एसीपी सुरेन्द्र यादव, एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और स्वास्थ्य, शिक्षा और वन सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डीसी ने अवैध खनन से निपटने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की करी अध्यक्षता
    उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों से अवैध खनन पर नजर रखने के लिए निगरानी बढ़ाने और इसमें शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
  खनन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन गतिविधियों से निपटने के लिए हाल में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। जिसमें विभाग द्वारा अवैध खनन कार्यों में शामिल 15 वाहनों को पकडा गया। इसके अतिरिक्त, अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किए गए हैं, और 22.14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बैठक के दौरान जिले में अवैध खनन नियंत्रण उपायों के संबंध में बेहतर समन्वय और प्रवर्तन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी कालका राम कुमार, डीएफओ भूपेन्द्र राघव, डीडीपीओ राजन सिंगला, खनन अधिकारी गुरजीत सिंह और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

*Mayor inaugurates ‘Prarambh’; a unique store in tricity offers diverse eco-friendly alternatives*

*MCC committed to remove the scourge of single use plastic from the city*

For Detailed

Chandigarh, August 9:- To ensure the widespread availability of sustainable products at affordable prices and to encourage their adoption among merchants, residents, and rehri walas, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) introduces “PRARAMBH,” a first of its kind store, in Tricity. This dedicated establishment, located in the heart of Sector 17, Chandigarh, will serve as a beacon of sustainability, providing a wide range of environmentally conscious options.

Chandigarh Mayor Sh. Anup Gupta and Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra inaugurated “PRARAMBH,” a revolutionary one-stop store dedicated to sustainable products. The store launch, attended by other MC officials and dignitaries, marks a new era of environmental consciousness and highlights the city’s unwavering commitment to creating a greener and more sustainable world. MCC is also determined to make Chandigarh No.1 in Swachh Survekshan-2023, further emphasizing the city’s dedication to cleanliness and sustainability.

The primary goal of “PRARAMBH” is to establish a sustainable products shop operated by Self Help Groups under the Social Mobilization & Institutional Development (SM&ID) component of the Deendayal Antyodaya Yojana-National Urban Livelihoods Mission (DAY-NULM). By discouraging wholesalers, merchants, and rehriwalas from using single-use plastic products, this pioneering initiative aims to enhance convenience and accessibility, making sustainable shopping a seamless experience for all.

The Mayor expressed his enthusiasm for the initiative, that the inauguration of ‘PRARAMBH’ marks a significant milestone in our journey towards sustainability. By providing a wide range of eco-friendly alternatives, we are empowering the community to make environmentally conscious choices and contribute to a greener future for Chandigarh.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra said that through ‘PRARAMBH,’ we aim to create a culture of responsible consumerism and environmental stewardship. This store will not only offer sustainable products but also serve as an educational platform, raising awareness about the importance of sustainable living and inspiring individuals to adopt eco-friendly practices.

In the face of escalating environmental concerns and an ever-increasing demand for eco-friendly solutions, sustainable products have emerged as a pivotal catalyst in effecting positive change. Far surpassing the mere satisfaction of immediate needs, sustainable products encompass the entire lifecycle of a product, from responsible sourcing of raw materials to eco-conscious disposal. By minimizing environmental impact and maximizing social and economic benefits, these products not only drive innovation but also foster responsible consumerism, industry accountability, and environmental stewardship.

Targeting a broad spectrum of stakeholders including street vendors, shopkeepers, rehriwalas, residents, hospitals, and institutions, “PRARAMBH” aims to cater to the diverse needs of the community. The store will feature a carefully selected range of sustainable products, including:

*Compostable Carry Bags/Garbage Bags:* These bags are designed to be biodegradable and environmentally friendly, allowing for easy disposal and decomposition.

*Cutleries:* The store will offer biodegradable and eco-friendly cutlery options, such as utensils made from materials like bamboo or compostable material.

*Cloth Bags:* Cloth bags will be available as an alternative to single-use plastic bags. These bags can be used for shopping and carrying items multiple times, reducing plastic waste.

*Candles:* The store will offer eco-friendly candles that are made from sustainable materials, such as soy wax or beeswax, which have a lower environmental impact compared to traditional paraffin wax candles.

*Agarbati’s:* Eco-friendly and natural incense sticks, also known as agarbati’s, will be available. These sticks are made from natural ingredients without the use of harmful chemicals.

In addition to the range of sustainable products mentioned earlier, “PRARAMBH” also offers a variety of customized gifts and momentos, paintings, hoops, resin flower preservation, photo frames, rakhi, wall painting, and crochet toys. These unique and handcrafted items add a personal touch to special occasions and celebrations while promoting the use of sustainable materials.

With every item thoughtfully chosen for its positive impact on the environment, “PRARAMBH” ensures that sustainability is within reach for all.

This visionary project owes its realization to the collaborative efforts of the Municipal Corporation Chandigarh and local Self Help Groups. By partnering with these groups, “PRARAMBH” not only champions sustainable practices but also empowers marginalized communities, fostering inclusivity and social cohesion.

The establishment of “PRARAMBH” represents a significant stride towards a more sustainable future for Chandigarh. Beyond being a trusted purveyor of sustainable products, the store will serve as an educational platform, raising awareness about the importance of sustainable living and inspiring individuals to embrace greener practices in their daily lives.

The resounding success of “PRARAMBH” will serve as a foundation for future expansion, as the Municipal Corporation Chandigarh remains committed to opening additional sustainable product stores across the city. Through active engagement, impactful awareness campaigns, and robust collaborations with businesses and organizations, this initiative aims to create a thriving sustainable ecosystem that benefits all.

“PRARAMBH” symbolizes Chandigarh’s steadfast dedication to addressing pressing environmental concerns and promoting responsible consumerism. By embracing sustainable products and offering customized alternatives, we collectively pave the way for a greener, healthier, and more prosperous future.

Citizens shall visit “PRARAMBH” at Shop no.2, Sector 17, Near Smart City Office, Chandigarh, and join MCC in the mission to create a sustainable and vibrant community.

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

बारिश में टूटे राजमार्गों और पुलों का पुनर्निर्माण के निर्देश

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक के साथ की बैठक 

घग्गर में 272 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के निर्माण की जांच के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र 

4 माह में तैयार हो जाएगा सेक्टर 20 और सेक्टर 12ए को जोड़ने वाला पुल 

चंडीगढ़, 9 अगस्त 

For Detailed

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला जिले में जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में अचानक अपेक्षा से अधिक हुई बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हुए राजमार्गों और पुलों का पुनर्निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक प्रदीप अत्री के साथ बैठक की। इस दौरान जानकारी मिली कि अमरावती और डीएलएफ कॉलोनी के पास घग्गर नदी की सीमा में 272 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के निर्माण होने की वजह से ज्यादा नुकसान हुआ है। इस निर्माण की जांच के लिए विस अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भी लिख दिया है। बताया गया है कि नदी की सीमा में हुए इन निर्माण कार्यों के कारण जहां एक ओर पानी ने फ्लैट्स में तबाही मचाई वहीं, दूसरी ओर पानी को सही रास्ता न मिलने के कारण बांध और पुल भी क्षतिग्रस्त हुए।

बैठक में पंचकूला के सेक्टर 20 और सेक्टर 12ए को जोड़ने के लिए बन रहा ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यह पुल अगले 4 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इसी प्रकार सेक्टर 12 और 12ए  व सेक्टर 20 और 21 को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने तथा इसकी क्रॉसिंग के लिए भी दो पुल 10 माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। 

विस अध्यक्ष ने एनएचएआई अधिकारी से पूछा कि अमरावती का पुल मात्र एक साल में ही कैसे टूट गया। इस पर प्रदीप अत्री ने बताया कि पुल का शिमला की तरफ वाले 180 मीटर लंबे अप्रोच टुकड़े में से 36 मीटर का हिस्सा और रिटेनिंग दीवार क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

अचानक तेज बारिश के कारण अपेक्षा से कहीं अधिक जल बहाव होने से यह नुकसान हुआ है। विस अध्यक्ष ने कहा कि इसकी मुरम्मत का कार्य उसी ठेकेदार से करवाया जाए, जिसने इस पुल का निर्माण किया था और इसकी भरपाई रिस्क और लागत के आधार पर ठेकेदार से ही रिकवर की जाए। वहीं, एनएचएआई अधिकारी ने कहा कि मोगीनंद में टूटा पुल ठीक कर दिया गया है। 

गुप्ता ने गुरुद्वारा नाडा साहिब के पास बंदर घाटी में पंचकूला-यमुनानगर हाईवे पर बारिश के पानी के साथ बहकर आने वाली मिट्‌टी की समस्या का समाधान निकालने के भी निर्देश दिए। इस पर अत्रि ने बताया कि यहां कोंकण रेलवे की तर्ज पर विशेष प्रकार की घास लगाई जा सकती है। इसके लिए वे वन विभाग से बात करेंगे। 

विस अध्यक्ष ने पिंजौर-बद्दी मार्ग पर टूटे दोनों पुलों को भी जल्द बनाने को कहा है। बैठक में सुलतानपुर के पास अंडरपास और रामगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर से 50-50 मीटर तक सड़क की मुरम्मत करने का भी निर्णय हुआ।

https://propertyliquid.com