29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

अमृत सरोवर कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त तक हर जिले में किया जायेगा तालाबों का जीर्णोद्धार

-1 मई को पानीपत में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार का करेंगे शिलान्यास

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल- भारत सरकार द्वारा अमृत सरोवर कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त तक हर जिले में तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत नये तालाबों का निर्माण किया जायेगा और इनको अमृत सरोवर की संज्ञा दी जायेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 1 मई को पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसी कड़ी में पंचकूला जिले में तालाबों का नवीनीकरण किया जायेगा, जिसकी शुरूआत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 1 मई को दोपहर 2 बजे बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोदार का शिलान्यास करेंगे। कालका में विधायक श्री प्रदीप चैधरी ग्राम पंचायत नानकपुर के गांव सोतवाला में प्रात 11 बजे अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत तालाब के नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला स्तर पर प्रत्येक अमृत सरोवर कम से कम एक एकड भूमि में विकसित किया जायेगा और जल संचयन की औसत क्षमता 10 हजार घनमीटर होगी। इस मिशन को विकास पंचायत विभाग हरियाणा तथा हरियाणा पांड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेमंट अथारिटी द्वारा संयुुक्त रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी ताकि श्रमिकों का प्रबंध हो सके और आजीविका के अवसर प्रदान किये जा सके।


उन्होंने बताया कि इन तालाबों का जीर्णोद्धार करने और नये तालाबों को खोदने उपरांत उनका उचित रख-रखाव भी किया जायेगा ताकि गंदे पानी के गिरने से जल दूषित न हो। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दें और कार्यक्रम को सफल बनाये।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  पंचकुला के एमटीपी सेंटर्स व  अल्ट्रासाउंड  सेंटर का किया निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल-     सिविल सर्जन पंचकुला डॉ. मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार उप सिविल सर्जन डॉक्टर स्नेह सिंह पीसी पीएनडीटी अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता की टीम ने पंचकुला के एमटीपी सेंटर्स व  अल्ट्रासाउंड  केंद्रों का निरीक्षण किया।

टीम ने सभी सेंटरों की चेकिंग के दौरान  सेंटर प्रभारियों को निर्देश दिए कि  समय-समय पर अपनी सारी रिपोर्टिंग सिविल सर्जन ऑफिस में भेजना सुनीचित करे। इन सेंटर्स को टीम द्वारा हिदायत की गई कि  सेंटर्स में अनियमित पाए जाने पर संबंधित सेंटर के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई   की जाएगी। इसके अलावा आने वाले समय में और भी अन्य सेंटरों की चैकिंग की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर टीम द्वारा जिन सेंटरों की चैकिंग की गई उनमें सैक्टर 4 स्थित फैमिली प्लानिंग ऑफ़ इंडिया, सेक्टर 11 स्थित  श्री राम हॉस्पिटल,  खुराना हॉस्पिटल पिंजोर तथा होप अल्ट्रासाउंड सेंटर  पिंजोर शामिल हैं।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

मोरनी क्षेत्र के युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन-पंकज नैन

– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा गांव बोरी के नेचर कैंप में किया जा रहा है शिविर का आयोजन

– कल 29 अप्रैल को प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि-नैन

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा मोरनी क्षेत्र के युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 20 से 29 अप्रैल तक गांव बोरी के नेचर कैंप में लगाया जा रहा है।


 खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के निदेशक श्री पंकज नैन ने बताया कि शिविर में मोरनी के युवक एवं युवतियों को होमस्टे के बारे में व स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मोरनी के लगभग 10 गांवों से युवक एवं युवतियां भाग ले रहे हैं।


उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में साहसिक गतिविधियों के आयोजन, कैंप लगाने का प्रशिक्षण, सैलानियों को स्थानीय ट्रैक पर ले जाने का प्रशिक्षण, स्थानीय जड़ी-बूटियों व दार्शनिक स्थलों के बारे में जानकारी तथा स्थानीय संस्कृति के बारे में पूरी दुनिया को किस तरह जोड़ा जाए व सैलानियों को आकर्षित किया जाए के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


श्री नैन ने बताया कि कल 29 अप्रैल को हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसोर्स माबिलाईज़ेशन सेल के सलाहकार श्री योगेंद्र चौधरी की गरिमामई उपस्थिति रहेगी।  


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षण पूरा करने उपरांत प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन शिविर के नोडल अधिकारी श्री जोगेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


  इस प्रशिक्षण शिविर में होम स्टे आॅफ इंडिया द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्किल इंडिया की एक विशेष कंपनी द्वारा अपने विशेषज्ञों के माध्यम से युवाओं को पब्लिक स्पीकिंग, ग्रुप बुक कीपिंग और सॉफ्ट स्किल इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में कल 29 अप्रैल को किया जाएगा ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिसशिप मेले’ का आयोजन

– प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आईटीआई में किया जएगा राज्य स्ततरीय अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल- राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में कल 29 अप्रैल को ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिसशिप मेले’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचकूला की विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान  की प्रधानाचार्या बलविंदर कौर ने बताया कि ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिस मेले’ का आयोजन प्रदेश भर में 21 से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 29 अप्रैल को राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में राज्य स्ततरीय अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

https://propertyliquid.com/


राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के जुनियर अपरेंटिस एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा ने बताया कि मेले में अमरटैक्स, पंचकूला स्टील, राजा गीयर, इंडिया सर्केट, आॅटोपोल जैसी विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयनित किया जाएगा। चयनित युवाओं को कंपनियों में एक वर्ष का अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण दिया जाएगा।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Commissioner visits Sector 45 and Burail to take stock of issues related to basic amenities

For Detailed News

Chandigarh, April 28:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited Sector 45 and Burail to take stock of issues related to basic amenities being provided by the MCC alongwith to see the violations in the area.

The visit was started at 6.30 am in the morning.  This was the ‘on foot’ visit of Commissioner alongwith all the team of concerned engineers. The Commissioner was accompanied by Sh. Kanwarjit Singh Rana, area councilor, all Superintending Engineers and concerned Executive Engineers, SDEs, Junior Engineers of MCC, office bearers of Resident Welfare Associations and local residents.

During the visit the Commissioner asked the SE, public health to prepare plan for providing toilet blocks on outer phirni of Village Burail. She asked the SE, B&R that as the SSK in Burail is not in working condition therefore, proper planning for changing the SSK into multi-functional center for MCC field staff office shall be done.

The Commissioner asked the MOH for carrying out special drive for sterilization of stray dogs of village Burail. She asked the SE, B&R for removal of unauthorized cable/internet overhead wires in village Burail. She directed the SE, Horticulture for providing streetlight on internal road of village Burail

She directed the MOH for challaning of garbage vulnerable point in market area in village Burail and initiate legal procedure against the regular violators. She asked the SE, Public Health to prepare estimate for laying of sewer storm drainage system in the internal street of village Burail in Coordination with B&R wing within week. She said that provision of shallow tubewell for lowering of ground water level is also to be chalked out.

The Commissioner asked the Enforcement wing for removal of encroachment on the motor market at phirni road of village Burail by carrying out special consecutive drives. She directed the concerned officers for planning to convert the library/reading room into multipurpose room for citizen and removal of encroachment in Library.

https://propertyliquid.com/

The Commissioner asked the concerned engineers for repair/replacement of paver blocks on the internal street of village Burail and to provide concrete flooring on phirni road in place of paver blocks to avoid uneven and undulation, feasibility to be checked alongwith to check the feasibility of phirni road to relay.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

F&CC to frame policy about entry tax for commercial vehicles to generate revenue

For Detailed News

Chandigarh, April 28:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor and attended by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and other members of committee namely Sh. Mahesinder Singh Sidhu, Sh. Saurabh Joshi, Sh. Jasbir Singh, Smt. Gurbax Rawat, Smt. Taruna Mehta and other senior officers of MCC were present during the meeting.

The committee discussed and decided to explore possibility to introduce entry tax for commercial vehicles to generate revenue. The committee members also discussed and asked the concerned officers to frame policy regarding maintenance of parks through job work instead of manpower. On the issue of repairs in Govt. Houses owned by the MCC, the members asked the concerned officers to prepare estimates and put up consolidated agenda for 15-20 residential houses for repair/renovation of employees houses under the jurisdiction of MCC.

The members of committee discussed various other important agenda items in detail and accorded approval for the following:

1.     The committee members approved the agenda for purchase of Fire Equipments for newly purchased 03 Water tenders for Fire & Rescue Services, MC, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 22.45 lacs. 

2.     The Committee accorded approval of providing lights on Sports Complex, Manimajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 11.22 lacs.

3.      Special repair of Water Works House at Water Works Colony, Sector 32, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 14.20 lacs

4.     Providing and Laying of 90mm & 110mm HDPE pipe line in various parks of Sector 29,32,33,45,51, Bapu Dham, Ramdarbar & Manimajra Chandigarh under the jurisdiction of SDE MCPH Sub Division No. 19, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 43.98 lacs

5.     Providing and fixing railing on boundary wall on MHC, Manimajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 43.10 lacs.

6.     Providing and installing furniture in Community Centre in Sundar Nagar, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 7.20 lacs

7.     Providing and applying road marking paint on various roads and parking under the jurisdiction of Road Sub Division No. 8, MC, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 19.75 lacs.

8.     Providing and laying cement concrete flooring in back service lance backside of House No. 21 to 34 in Sector 22-A, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 5.73 lacs.

9.     The work of Development of 05 Nos. Parks with landscaping work, providing and fixing of Rose Creeper Bower, PCC Benchers & Open Air Gymnastic Fitness Equipments at various location of Sector 15 & 16, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 24.72 lacs

10.                        Providing new 200 mm (8”) I/D Stone Ware pipe line for booth connections at Booth Market Sector 44 C&D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 32.18 lacs.

11.                        Providing  and laying of 600 mm (24”) and 450 mm (18”) RCC NP-2 pipe for smooth flow of strom water drainage system in parking in front of showrooms sector 41-D and near Sampark Centre Sector 41-A, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 46.41 lacs

12.                        Repair of Paver blocks/PCC tiles around the parks, Sector 29 B&C, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 12.03 lacs.

13.                        Disposal of old steel bars of various dias at M.C. B&R Central Store, Industrial Area, Ph-I, Chandigarh.

14.                        The Committee members approved the approximate budget of Rs. 12.00 lacs to the study tour of Mayor, Chairman and Councillors of Municipal Corporation, Raipur, Chhatisgarh to Chandigarh to study the Sanitation projects of Municipal Corporation Chandigarh.

15.                        Reconstruction of Damaged footpath along with V-5 road Sector 20, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 33.57 lacs.

16.                        Reconstruction of Damaged footpath along with V-5 road Sector 30, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 44.52 lacs.

17.                        Renovation of Community Centre Sector 40, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 44.84 lacs.

18.                        Repair/ releveling of existing paver blocks below or equal to road level after dismantling, refixing and providing 60mm pavers around neighbourhood park in Sector 24 C&D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 41.30 lacs.

19.                        Repair/ releveling of existing paver blocks below or equal to road level after dismantling, refixing and providing 60mm pavers along V-5 road Sector 24 C&D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 34.62 lacs

20.                        Proving and laying storm water Drainage system for newly constructed 100 feet wide road leading from Indira Colony to Mata Mansa Devi Road along with additional storm water Drainage system from near H.No. 101, Indira Colony in Pocket no. 8, Manimajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 48.02 lacs.

21.                        Demolishing & relaying of broken cement concrete payment near park backside of House No. 3180 to 3167, Sector 44-D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 7.90 lacs.

22.                        B/I one no. 12”x8” (304.80 x 203.20mm) i/d deep bore Tubewell in lieuof abandoned/low discharge Tubewell (with reverse rig method or any method latest technology) & other contingency work at Tubewell FJ-18, Village Hallomajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs.39.64 lacs

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा सरकार ने 18 पटवारियों/कानूनगों को किया सम्मानित

-कोविड व चकबंदी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मान

For Detailed News

पंचकूला, 27 अप्रैल-   हरियाणा सरकार के चकबंदी विभाग द्वारा आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रैड बिशप में राज्यभर के कुल 18 पटवारियों/कानूनगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मंत्री श्री अनूप धानक अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।


       चकबंदी विभाग की निदेशक आमना तस्नीम ने कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज जिन 18 पटवारियों/ कानूनगों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य किया था। उन्होंने आगे बताया कि जिन 65 गांवों में चकबंदी का कार्य बकाया है, उसको इसी वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।


      विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड के दौरान दो साल का समय बहुत ही मुसीबत भरा था। उन्होंने कहा कि अभी कोविड की अगली लहर के आने की संभावना जताई जा रही है, सभी सतर्क रहें और सावधानी बरतें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि उनके साहस और सही मार्गदर्शन के कारण देश का ज्यादा नुकसान होने से बच गया।
        राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान पटवारियों/कानूनगों  द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने इससे पहले जींद में भी बेहतरीन कार्य करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया था।


        उन्होंने उम्मीद जताई कि सम्मानित होने वाले पटवारियों/कानूनगों भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहेंगे। उन्होंने चकबंदी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि चकबंदी के कार्य से ग्रामीणों को बहुत लाभ होगा।

https://propertyliquid.com/


              इस अवसर पर 7 पटवारियों/कानूनगों को हीरो मोटो कॉप की ओर से मोटरसाईकिल व प्रशस्ति पत्र तथा 11 पटवारियों/कानूनगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, राजस्व विभाग की विशेष सचिव श्रीमती मोनिका मलिक, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, हीरो मोटो कॉप की ओर से श्री करण हूण भी उपस्थित थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

More than 30 students of PU Forensic Science cleared FACT examination

Chandigarh April 27, 2022

For Detailed News

Students of Institute of forensic science and Criminology, Panjab University put another milestone to the Institute name by qualifying the Forensic Aptitude and Caliber Test (FACT and FACT Plus) which was conducted by the Ministry of Home Affairs (MHA), Government of India on 20 March 2022. More than 30 students from the IFSC Department cleared the exam.

Qualifying candidates for the FACT Plus are Priyanka Mankotia, Navpreet, Bharti, Tanya, Akanksha, Romika, Anjali, Bharti and Jashanjot Kaur.

Qualifying candidates for the FACT exam are Shaurya Rajput, Abhishek Thakur, Damini Thakur, Navreet, Mamta, Richa, Vibhuti and Shavi of batch 2020-22. Ishika, Ajay, Manpreet, Mridul, Nandini, Loric, Sukriti, Simran, Parul, Mitali, Zerish, Damini, Anshika, Reety and Sonali of batch 2019-21. Agreema, Deepti and Anjali of Batch 2018-2020. Shikha and Priya of batch 2017-2019. Anchal of batch 2016-2018.              

The chairperson Dr. Vishal Sharma has bestowed best wishes for the qualified candidates and said that these candidates will now be eligible for getting employed in various state and Central Forensic Science Laboratories all over India. It is an all-India qualifying test with the objective of testing the comprehensive aptitude and skills of students who have pursued Post Graduate subjects in forensic science. It was an CBT based online examination testing the candidates command over basic concepts and specialized forensic science subjects i.e. Forensic Physics, Forensic Ballistics, Forensic Document examination, Cyber Forensics, Forensic Chemical Sciences and Forensic Biological Sciences.

https://propertyliquid.com/

He further stated in addition to this more than six students qualified National level UGC- NET examination 2021. The students who qualified UGC-NET 2021 were Romika (NET-JRF), Priya (NET), Anjali (NET), Taniya Arora (NET) and Ajay (NET), Akanksha Sharma (NET).

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा में खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए खोली जाएंगी पांच और लैब- स्वास्थ्य मंत्री

गुरूगांव, फरीदाबाद, हिसार, अंबाला और रोहतक में आधुनिक संसाधनों सहित खुलेंगी लैब-अनिल विज

खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए ली जाएंगी और मोबाइल वैन-विज

For Detailed News

पंचकूला 27 अप्रैल – हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पास चंडीगढ़ और करनाल में दो लैब है। इसके अलावा, पांच और नई लैब खोलने का प्रावधान किया जा रहा है जो गुड़गांव, फरीदाबाद, हिसार, अंबाला और रोहतक में आधुनिक संसाधनों सहित खोली जाएंगी।
श्री विज आज पंचकूला में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के कार्यालय के भवन का शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ खाने पीने की चीजे मिले, मिलावट रहित सामान मिले, औषधियों में शुद्धता हो, इसको देखने के लिए स्वास्थ्य विभाग से अलग हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे पास मोबाइल वैन है जो 20 रुपये में दूध का टेस्ट करके उसका परिणाम बताती है। ऐसे ही हम खाने पीने की चीजों का टेस्ट करने के लिए और मोबाइल वैन भी लेने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एफडीए विभाग दिन रात काम कर रहा है और हाल ही में विभाग ने सोनीपत में पांच जगह छापे मारकर आयुर्वेदिक की कोटे की खुली मार्केट में बेच देने वाली फर्मों पर शिकंजा कसा है क्योंकि ये फर्म दवाइयां बनाने के नाम पर अतिरिक्त कोटा ले रहे थी और मार्केट में बेच रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और 2 व्यक्तियों को पुलिस पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इसी प्रकार नकली घी बनाने वाली फर्मों का भी भंडाफोड़ करने में विभाग ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान भी रेमिडिसवीएर की नकली दवाई को विभाग के लोगों ने पकड़ा है और इस मामले में एक फैक्ट्री को भी सील किया गया है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब रेमिडिसवीएर बहुत जरूरी हो गई थी लेकिन समाज के यह क्रूर चेहरे नकली दवाई बनाकर महंगे दामों पर   बेच रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध खाने पीने का सामान मिले, दवाइयां मिले, इसके लिए हमारा विभाग लगातार काम कर रहा है।


श्री विज ने गलत काम करने वाले लोगों को चेताते हुए कहा कि हम नकली दवाइयां बेचने नहीं देंगे और इसके लिए हमने टीमें गठित कर दी हैं और यदि हमें और विभागों के स्टाफ की भी आवश्यकता पड़ी तो हम उन्हें लेकर और टीमें गठित करेंगे। उन्होंने कहा कि नशे को मिटाने के लिए विभाग दृढ़ संकल्पित है और अभी हाल ही में विभाग ने अंबाला छावनी में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति की एक एकड़ में कब्जा कर बनाई गई कोठी पर भी बुलडोजर चला दिया। उन्होंने कहा कि हर गलत काम करने वाले को हम बख्शने वाले नहीं हैं।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले या तो कारोबार करना छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें, हम उन्हें हरियाणा में चैन से नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है और इस ब्यूरो में एडीजीपी रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को मुखिया बनाया गया है।


श्री विज ने कहा कि पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग का अलग से भवन भी बनाया जाएगा और इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय का भी अलग से भवन यहां पर बनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को पत्र भी लिख दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से हम सब ने लडाई लड़ी है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचाई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के 28 लोग शहीद भी हो गए हैं, लेकिन मेरे विभाग के कर्मियों में कहीं पर भी निराशा नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की चौथी लहर की तैयारियां कर ली है और आज ही प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की है। उन्होंने कहा कि मैं यहां यह कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व ने इस महामारी से भारत को निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि हमने मुफ्त टेस्ट किए, वैक्सीन दी और मुफ्त में लोगों का इलाज किया है और अब हम स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले दिनों ऑक्सीजन की दिक्कत आई थी लेकिन हरियाणा आज ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है, हमारे पास आज पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर और दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना जरूर है लेकिन हमें हिदायतों का पालन करना चाहिए, इसीलिए दिल्ली से सटे 4 जिलों में मास्क लगाना जरूरी किया गया है।

मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत-विधानसभा अध्यक्ष

इससे पहले, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पंचकूला के सेक्टर 3 में बनने वाले खाद्य एवं औषधि प्रशासन भवन का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज द्वारा किया गया है। दवाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में शुद्धता पर बल देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज कुछ असामाजिक तत्व मिलावटखोरी में संलिप्त हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
श्री गुप्ता ने कहा कि हर जिला स्तर पर एक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि कई बार सेंपल को परीक्षण के लिए भेजने के पश्चात रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता है, जिसके कारण मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने में विलंब होता है। लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिलें इसके लिए सेंपल की रिपोर्ट समय पर आना आवश्यक है। श्री गुप्ता ने कहा कि आज नशा हमारे युवाओं को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। इसे रोकने के लिए नशे के स्त्रोत तक पहुंचना आवश्यक है।


कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का अपने कार्यालय के भवन का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि इस भवन पर लगभग 27 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।


खाद्य एवं औषधि प्रशासन हरियाणा के आयुक्त श्री वजीर सिंह गोयत ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।  


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के स्टेट कंट्रोलर मनमोहन तनेजा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद राकेश वाल्मिकी, फार्मेसी काउंसिल के सदस्य बीबी सिंघल भी उपस्थित थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

आत्मरक्षा के प्रशिक्षण से बेटियों में बढ़ता है आत्मविश्वास – कंवर पाल

शिक्षा मंत्री ने 73 छात्राओं को कराटे बेल्ट देकर किया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 27 अप्रैल – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण संकट की स्थिति में बेटियों के बचाव में सहायक व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, इसके साथ ही बेटियां शारीरिक और मानसिक रूप से सबल भी बनती है।


श्री कंवर पाल आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में विद्यालय शिक्षा विभाग एवं हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद द्वारा आयोजित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। हरियाणा के विद्यालयों में यह कार्यक्रम काफी सफलता के साथ चलाया जा रहा है जिसके आगे भी अच्छे परिणाम  आएगे। पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के लगभग 3 हजार विद्यालयों जिसमें मौलिक विद्यालय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा 32 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसकेे तहत लगभग 3 हजार विद्यालयों की लगभग 1,23,302 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।

स्कूलोें में पढ़ने वाली हर छात्रा का मनोबल हो मजबूत
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाली हर छात्रा का मनोबल व आत्मबल मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण देना आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा, सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए आत्मरक्षा के गुण संकट की स्थिति में बेटियों का बचाव करने में सहायक होते हैं। इससे बेटियों के आत्मविश्वास को एक नई ऊंचाई भी मिली है।

प्रोजेक्ट उड़ान का भी किया लोकार्पण
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर प्रोजेक्ट उड़ान का भी लोकार्पण किया। जिसका उद्देश्य प्रदेश के चैथी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को कोविड-19 के कारण हुए शिक्षा के नुकसान को कवर करना है। हरियाणा इस कार्यक्रम को चैथी से आठवीं कक्षा में शुरू करने वाले राज्यों में से एक है। पिछली कक्षा की दक्षताओं के आधार पर बच्चों के लिए शिक्षक नियमावली और छात्र कार्य पुस्तिकाएं तैयार की गई हैं। इसलिए शिक्षक प्रतिदिन स्कूलों में पहले दो घंटे के पुनरीक्षण पाठों को लागू करेंगे।

https://propertyliquid.com/



‘शिक्षा सारथी‘ पत्रिका का भी किया विमोचन

श्री कंवर पाल ने 73 छात्राओं कराटे बेल्ट देकर सम्मानित किया, और विद्यालय शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका ‘शिक्षा सारथी‘ के अप्रैल अंक का विमोचन भी किया, जो छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर ही आधारित है। इस दौरान बेटियों ने आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट की छात्राओं को देखकर अन्य छात्राएँ भी प्रेरणा लेगी।

10 मेधावी विद्यार्थियों को दिए स्मार्ट फोन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 137 संस्कृति आदर्श विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रोग्रेमिंग  (कोडिंग) का प्रशिक्षण नवगुरुकुल फांउडेशन गुरुग्राम के द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को निःशुल्क रूप से दिया। उन्होंने इस अवसर पर 10 मेधावी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन व इस प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले पाँच अध्यापकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने कहा कि आज की लड़कियां सशक्त व मजबूत है केवल उन्हें उनकी ताकत से परिचित कराने की जरूरत है। इसी के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय की छात्राओं को करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमें बेटियों को बचाना भी, पढ़ाना भी और आगे बढ़ाना भी है।
माध्यमिक शिक्षा के महानिदेशक व राज्य परियोजना के निदेशक डॉ जे. गणेशन ने बताया जिन छात्राओं ने 75 दिन का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, उन सभी को बेसिक स्किल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी रक्षा में सक्षम बेटी निश्चित रूप से घर से दूर के विद्यालय तथा महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने से पीछे नहीं हटेगी। इसी उद्देश्य को लेकर समग्र शिक्षा के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रदेश विद्यालय में चलाया जा रहा है।