मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन की जनरल बाॅडी की बैठक हुई आयोजित

-18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में होगा 55वीं योनेक्स सनराईज़ ‘‘अश्वनी गुप्ता मेमोरियल’’ हरियाणा राज्य सीनियर बेडमिंटन चैंपीयनशिप 2022 का आयोजन-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के चीफ पेटर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला की जनरल बाॅडी की बैठक आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह के मीटिंग हाॅल में हुई। बैठक में उपायुक्त एवं प्रधान जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के चीफ पेटर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 55वीं योनेक्स सनराईज़ ‘‘अश्वनी गुप्ता मेमोरियल’’ हरियाणा राज्य सीनियर बेडमिंटन चैंपीयनशिप 2022 का आयोजन 18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में करवाया जाएगा। इस चैंपीयनशिप में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से उत्तम खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन ने जनरल बाॅडी की बैठक में 2021-22 की बैलेंस शीट प्रस्तुत की जो सभी की सहमति से पास हो गई।


बैठक में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन की कार्यकारिणी में कुछ फेरबदल किया गया तथा कुछ नए सदस्य कार्यकारिणी में शामिल किए गए जबकि कुछ के पद भी बदले गए। पदाधिकारियों की नियुक्त एवं बदलाव का कार्य चीफ पेटर्न एवं अन्य सभी सदस्यों की पूर्ण सहमति से किया गया।

ttps://propertyliquid.com/


इस प्रकार होगी जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी


जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के चीफ पेटर्न हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रधान महावीर कौशिक, महासचिव जतिंदर महाजन तथा वित्त सचिव डीपी सिंघल होंगे।


जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला में उप प्रधान एसडीएम ऋचा राठी, पीडी वर्मा सेवानिवृत एचसीएस, डीपी सोनी, मुकेश गोयल, विनीत अरोड़ा, पंकज गुप्ता, मनीष दत्त व श्री अनुज अग्रवाल होंगे। तकनीकी सलाहकार कर्नल राज परमार और डीके राणा को बनाया गया है। इसके अलावा ए.एस. चावला एडीजीपी, एसपी सिंगला, कैलाश मित्तल, विनोद मित्तल, विनय अग्रवाल को पेटर्न बनाया गया जबकि राजीव जेतली को जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन का सचिव बनाया गया। ऐसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य संजय महाजन, पार्थ गुप्ता, राजन गोयल, डाॅ. अभय, गुलशन बब्बर हैं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

-श्री गुप्ता ने मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण किया शहीद उद्यम सिंह के नाम पर

-भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर आज सेक्टर-6 के मनसा देवी सामुदायिक केंद्र का नामकरण शहीद उद्यम सिंह के नाम पर किया। श्री गुप्ता ने सरदार उद्यम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, साहित्यकार एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. एमएम जुनेजा भी उपस्थित थें


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालो का यहीं बाकी निशा होगा। उन्होंने कहा कि वे भारत माता के वीर सपूत सरदार उद्यम सिंह को वे नमन करते है। भारतवर्ष के इतिहास में शहीद का नाम धु्रव तारे की माफिक चमकता रहेगा और शहीद द्वारा दी गई कुर्बानी को देश सदा याद रखेंगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में एक जाटव (सिख) परिवार में हुआ था। सन 1901 में उधमसिंह की माता और 1907 में उनके पिता का निधन हो गया। इस घटना के चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधमसिंह के बचपन का नाम शेर सिंह जाटव और उनके भाई का नाम मुक्तासिंह जाटव था, जिन्हें अनाथालय में उधमसिंह और साधुसिंह के रूप में नए नाम मिले।


उन्होंने बताया कि अनाथालय में उधमसिंह जाटव की जिंदगी चल ही रही थी कि 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया। वह पूरी तरह अनाथ हो गए। 1919 में उन्होंने अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए। उधमसिंह अनाथ हो गए थे परंतु इसके बावजूद वह विचलित नहीं हुए और देश की आजादी तथा जनरल डायर को मारने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहे।


उन्होंने बताया कि वीर उधमसिंह जलियावाला बाग की घटना से काफी विचलित हो गये। उन्होनंे जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओश्डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओश्डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओश्डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। शहीद भगत सिंह सरदार उद्यम सिंह के प्रेरणा स्त्रोत रहे। उद्यम सिंह सदैव भगत सिंह की फोटो अपने पास रखते थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे शहीद कभी मरते नहीं है अमर हो जाते है और युवाओं के लिये एक मिसाल बन जाते हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि  13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जा रही हैं और जिला में वार्ड नंबर 1 से आज ही इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व आये हुये पार्षदों को कंबोज सभा ने सरदार उधम सिंह की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर वार्ड नंबर एक पार्षद नरेंद्र लुबाना, डाॅ महेंद्र कंबोज, जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सुनित सिंगला, जय कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर सेक्टर- 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया गया तीन दिवसीय विशाल योग विज्ञान शिविर का आयोजन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया योग शिविर का शुभारम्भ

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में योग को एक अलग पहचान दिलवाई -गुप्ता

-योग शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक विकास के लिये भी आवश्यक-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 16 मई- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप में आयोजित करने के लिये तैयारियां अपने चरम पर है। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में तीन दिवसीय विशाल योग विज्ञान शिविर का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।


इस विशाल योग विज्ञान शिविर का आयोजन सैक्टर-5 पंचकूला स्थित परेड ग्राउंड में आजादी के अमृत महोत्त्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ. जयदीप आर्या के मार्गदर्शन में और जिला प्रशासन तथा आयुष विभाग पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। लगभग डेढ घंटे चले इस योग शिविर में श्री गुप्ता व श्री महावीर कौशिक ने विभिन्न योगासन कर, वहां उपस्थित लोगों को भी योग के लिये प्रेरित किया।  
श्री गुप्ता ने कहा कि इस योग विज्ञान शिविर का आयोजन आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी एवं योग को जन-जन तक पंहुचाने के लिये किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना और इसी की सार्थकता का परिचय आज जिला की योग संस्थाओं, सरकारी विभागों, प्राईवेट संस्थाओं, गुरूकुल एवं आमजन ने एक साथ मिलकर, एक जैसा अभ्यास कर सभी को दिया और दैनिक रूप से योग करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि योग ही जीवन है और योग केवल शारीरिक अभ्यास ना होकर मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक विकास है। स्वास्थ्य के लिये निरोगी काया और निरोगी काया के लिये योग आवश्यक है।

https://propertyliquid.com/


योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में योग को एक अलग पहचान दिलवाई है। श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के परिणामस्वरूप यूएनओ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और वर्तमान में लगभग 177 देश इस दिन योगाभ्यास कर, योग का प्रचार प्रसार कर रहे है। उन्होंने आह्वान किया सभी लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये और प्रतिदिन चाहे योगा सेंटर, स्कूल, काॅलेज व अन्य खुले स्थानों पर योगाभ्यास करें। इस अवसर पर उन्होंने आज के कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवानों के द्वारा किये गये योगाभ्यास के लिये उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि योग से अनुशासन आता है और जिस प्रकार आईटीबीपी के जवानों ने योग क्रियायें करते समय अनुशासन का परिचय दिया है, वह सराहनीय है।


श्री गुप्ता ने विशाल योग विज्ञान शिविर के सह आयोजक भारत स्वाभिमान, इंडियन योगा एसोसिएशन, पतजंलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, आरोग्य भारती, ब्रह्मकुमारी, आर्ट आॅफ लिविंग, क्रीड़ाभारती, भारत विकास परिषद्, आर्य समाज, गुरूकुल संस्थाओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये हरियाणा योगायोग, जिला प्रशासन तथा आयुष विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का योग शिविर में पंहुचने पर स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का इस विशाल योग विज्ञान शिविर में पंहुचने से यहां आये सभी योग साधकों का हौंसला व मनोबल बढ़ा है। श्री महावीर कौशिक ने आईटीबीपी के जवानों के साथ साथ अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने भारी संख्या में पंहुचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और जीवन में योग की सार्थकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय योग शिविर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के रूप में आयोजित किया जा रहा है ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप में मनाया जा सके।


इसके पश्चात श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।


इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में राजकीय योग महाविद्यालय सेक्टर-23 चंडीगढ के योग प्रशिक्षक श्री रोशन लाल ने योग प्रोटोकाॅल करवाया। शिविर में लोगों को विभिन्न योग क्रियायें व आसन जैसे वृक्षासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धअष्टासन, शशांकासन, उत्तानमंडुक, शवासन, भामरी इत्यादी करवायें गये और साथ ही इनकी महत्वत्ता के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला योगासन स्पोर्टस के बच्चों द्वारा योग क्रियायें की गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा।


इस मौके पर एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी राजकुमार, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार हरिशचंद्र, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन, जिला आयुर्वेद अधिकारी दलीप मिश्रा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं

पंचकूला, 6 अप्रैल 2022

News 7 World

For Detailed News


एक तरफ करोना लोगों को परेशान कर रहा है दूसरी तरफ लोग योगा करके अपने आप को स्वस्थ रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं!


यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं कोई भी व्यक्ति निशुल्क उनकी सेवाएं ले सकता है ! सुबह एक घंटा रोजाना जो व्यक्ति योगा करता है वह स्वस्थ रहता है छोटी उम्र में लोगों को तनाव है, क्योंकि फिजिकल एक्सरसाइज बिल्कुल नहीं होती योगा करना बहुत जरूरी है!

https://propertyliquid.com/


योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी योगा द्वारा तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं एकमात्र योगा द्वारा ही तनाव को दूर किया जा सकता है, योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी लोगों को योगा से मोहित कर लेते हैं!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला रोजगार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

– ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के पहले क्वाटर का भी किया निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 4 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के नये भवन में स्थित जिला रोजगार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और हाज़री रजिस्टर और मूवमेंट रजिस्टर की पड़ताल की।
उपायुक्त ने जिला रोजगार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और सक्षम युवा योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों और उन पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी शालिनी गुप्ता भी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व उपायुक्त महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के पहले क्वाटर का निरीक्षण किया और कुछ मशीनों का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया। इस अवसर पर निर्वाचन सहायक तहसीलदार अजय राठी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने लघु सचिवालय के नये भवन में लगे हुए अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की जाबांज टीम का आईटीबीपी भानू पहुंचने पर किया स्वाागत

For Detailed News-

पंचकूला, 31 जनवरी- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की जाबांज टीम द्वारा गणतंत्र दिवस -2022 समारोह में राजपथ में हुए प्रदर्शनों में पुरूष बाइकर्स टीम के रूप में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसकी  सराहना महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री ने की तथा सम्मानित भी किया।


जांबाज टीम के प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में पहुंचने पर उनका स्वाागत हेतु एक स्वाागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन द्वारा जांबाज टीम को हार्दिक बधाई दी गई।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी, अधिकारीगण एवं अन्य  पदाधिकारियों द्वारा जांबाज टीम का बड़े हर्षोल्लासस के साथ स्वागत किया गया। इस टीम ने पूरी लगन व निष्ठा से इस केन्द्र  के अतिरिक्त बरवाला रोड पर काफी अभ्यास किया  जिसके परिणाम स्वरूप जाबांज टीम गणतन्त्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट  प्रर्दशन कर पायी।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (HWRA) की वेबसाईट www.hwra.org.in पर पंचकूला के विभिन्न खण्डों के गावों में वाटर टेबल की सूची की हुई है अपलोड – उपायुक्त

– जल स्तर से  संबंधित आपत्ति एक सप्ताह के भीतर लिखित में दर्ज करवायी जा सकती है

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (HWRA)  की वेबसाईट www.hwra.org.in पर पंचकूला के विभिन्न खण्डों  के गावों में वाटर टेबल की सूची अपलोड की गई है, जिसमें पिंजौर खण्ड के 138, बरवाला के 56 तथा रायपुररानी के 45 गाँव शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की वेबसाईट पर जल स्तर से संबंधित अपलोड गांवों की सूची से संबंधित कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्तियां कार्यकारी अभियंता,सिंचाई भवन, सेक्टर 5, पंचकूला के कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर लिखित में दर्ज करवा सकते हैं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई

News 7 World Exclusive Report:-

12-01-22

सावधान दोस्तों चोरी करने का नया तरीका i20 गाड़ी पर आते हैं और दो लोग हैं गाड़ी का नंबर है HR03AA2570 सफेद (white) कलर की है, कल dated :- 11-01-2022, Time :- 2:32pm

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई,साइट पर काम चल रहा था और वह सामान ले गए लोहे के सरिया तक ले गए, पानी की मोटर ले गए, बिजली का सामान ले गए, इसके अलावा और भी कीमती समान ले गए,
मेरी लोगों से अपील है कि सावधान हो जाए, ऐसे शातिर चोरों से सावधान रहें! और कहीं भी दिखे अपने नजदीक के पुलिस थाने में कंप्लेंट करें !
जनहित में जारी!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला ने अंगदानी निपुन जैन के परिवार को सम्मानित किया

अंग दान करके पांच लोगों को नया जीवन दिया


36 वर्षीय निपुन जैन के परिवार ने अंग दान करके पंचकूला में इतिहास रचा


1.8 लाख मरीजों को किडनी ट्रांस्पलांट की जरूरत, भारत में हर वर्ष सिर्फ 6000 ट्रांस्पलांट ही संभव: डा. एस.के. गोयल

For Detailed News-


चंडीगढ़, 30 नवंबर: 
अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला ने 36 वर्षीय सूचना टेक्नोलॉजी माहिर निपुन जैन के परिवार को सम्मानित किया, जिनकी दिमाग की नाड़ी फटने के कारण मौत हो गई थी। तथा परिवार ने उसके अहम अंग दान करने का फैसला किया था। निपुन जैन के अंग दान करने से 5 लोगों को नया जीवन मिला है। अस्पताल मैनेजमेंट ने जैन परिवार द्वारा दिखाए हौंसले तथा बहादुरी को सलाम करते हुए एक सम्मान चिन्ह भेंट किया।


इस सम्मान समारोह में किडनी विभाग के प्रमुख डा. एस.के. शर्मा, सीनियर कंस्लटेंट डा. नीरज गोयल, नेफ्रोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट डा. रमेश कुमार, न्यूरो के माहिर डा. गौरव जैन तथा न्यूरो सर्जन डा. मनीष बुद्धिराजा शामिल थे।


इस अवसर पर संबोधन करते हुए डा. नीरज गोयल ने बताया उन्होंने अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में ट्राईसिटी की पहली ऐसी ट्रांस्प्लांट सर्जरी की, जिसमें एक मृतक व्यक्ति के अहम अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाकर नया जीवन दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों की मदद के साथ संभव हो सका। डा. गोयल ने बताया कि 31 अक्तूबर को अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में निपुन जैन नामक मरीज आया, जिसको ब्रेन हैमरेज के कारण दिमागी तौर पर मृतक घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से सारी कागजी कार्रवाई मुकम्मल करके मृतक के परिवार की सहमती से प्राइवेट क्षेत्र में पहली ट्रांस्प्लांट की कार्रवाई थी, जहां अंगदानी एक मृतक (कैडेवर) था।


डा. गोयल ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों के साथ बातचीत के बाद अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला से लेकर पीजीआई चंडीगढ़ तक सुरक्षित (ग्रीन) कॉरीडोर बनाया गया तथा चंडीगढ़ पुलिस की मदद के साथ पूरा रास्ता खाली करवाया गया, ताकि तेजी से अंग पीजीआई के दाखिल लाभपात्रियों के पास पहुंच सकें।


डा. एस.के.शर्मा ने इस अवसर पर संबोधन करते हुए कहा कि भारत में अंगों की उपलब्धता न होने के कारण हर वर्ष 5 लाख लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने बताया कि निपुन जैन की एक किडनी, पैनक्रियास तथा आंखें जरूरतमंद को ट्रांस्प्लांट करके नया जीवन दिया गया। उन्होंने कहा कि 1.8 लाख मरीजों को किडनी ट्रांस्पलांट की जरूरत होती है, परंतु भारत में हर वर्ष सिर्फ 6000 ट्रांस्पलांट ही संभव हो पाते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 130 करोड़ की आबादी होने के बावजूद हमारे देश में 10 लाख (एक मिलियन) आबादी के पीछे 0.08 अंग दानी मिलते हैं, ऐसा जागरूक की कमी के कारण है।


नेफ्रोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट डा. रमेश कुमार ने बताया कि भारत जीवंत लोगों से किडनी ट्रांस्पलांट के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है तथा जहां 95 प्रतिशत किडनी जीवंत लोगों से ट्रांस्प्लांट किए जाते हैं, जबकि कैडेवर (मृतक) से सिर्फ 5 प्रतिशत किडनी ट्रांस्पलांट किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि निपुन जैन के परिवार द्वारा अंग दान करने संबंधी लिया गया फैसला मानवता की सेवा में सर्वोत्तम कार्य है। वह निपुन के परिवार की सच्ची श्रद्धा भावना को दिल से सलाम करते हैं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

News 7 World :

Chandigarh: 19-10-2021

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com