29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर किया जा रहा है वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2022 का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 15 फरवरी- भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।


क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक श्री जे.के.पाण्डेय ने बैंकों और मीडिया की उपस्थिति में इस समारोह का उद्घाटन किया।


वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफएलडब्ल्यू) 2022 का आयोजन 14-18 फरवरी के दौरान ‘डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में, भारत में भुगतान प्रणाली ने कई विकास देखे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न भुगतान प्रणालियों और प्लेटफार्मों, भुगतान उत्पादों और सेवाओं, जो सभी उपभोक्ताओं (चाहे वे व्यक्ति, फर्म, कॉर्पोरेट, सरकारें होंया अन्य आर्थिक एजेंट) के लिए डिजिटल भुगतान करने हेतु उपलब्ध हैं,। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए उक्त विषयों पर पोस्टर और ऑडियो-विजुअल के रूप में भी सामग्री तैयार की है।
वित्तीय साक्षरता गतिविधियों के भाग के रूप में, बैंकों को अपनी वेबसाइट, एटीएम और उनकी शाखाओं में लगाए गए डिजिटल डिस्पले बोर्डों पर एफ.एल.डब्लयू.-2022 की थीम पर आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों को डिस्पले करके उनके ग्राहकों और आमजनता में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है। आरबीआई, अनसुचित वाणिज्यिक बैंकों और लघु वित्त बैंका के अधिकारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान देश भर में आमजन के लिए कोविड-19 माहमारी के कारण लागू पारस्पारिक दूरी संबंधी मानकों का पालन करते हुए वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करेंगे। इस थीम पर अनिवार्य जागरूकता संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए आरबीआई द्वारा प्रमुख टेलीविजन और रेडियों चैनलों के माध्यम से एक केंद्रीकृत मीडिया अभियान चलाया जायेगा।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कालका में करवाया गया वेबीनार का आयोजन

-वेबीनार का मुख्य विषय था, इंटरव्यू स्किल्स

For Detailed News

पंचकूला, 15 फरवरी- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में वेबीनार करवाया गया, जिसका आयोजन प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर श्रीमती सुनीता चैहान द्वारा किया गया।


वेबीनार का मुख्य विषय था, इंटरव्यू स्किल्स और इस विषय पर बोलने के लिये मुख्या वक्ता मिसिस राव अकेडमी से श्रीमती बेनू राव जो पंचकूला में 17 वर्षों से अपनी एकेडमी सफलतापूर्वक चला रही है। श्रीमती बेनू राव ने इंटरव्यू कैसे दिया जाये इस विषय पर बोलते हुये लगभग हर पहलू पर बड़ी बारीकी से समझाया कि कोई भी अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिये इंटरव्यू सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और इंटरव्यू देते समय आत्मविश्वास सबसे जरूरी है।


उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को रिज्यूम पोस्ट और कंपनी की जानकारी भी होनी चाहिये। कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छे होने चाहिये। उम्मीदवार को अपने सशक्त और कमजोर दोनों पहलू की जानकारी हो। इंटरव्यू के दिन समय का पाबंद होने के साथ साथ अपने कपड़े वह जूतों पर भी पर्याप्त ध्यान दें। सभी डाक्यूमेंटस व्यवस्थित तरीके से फाइल में लगे हो और सकारात्मक सोच के साथ सभी सवालों का जवाब दें। इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

https://propertyliquid.com


श्रीमती बेनू राव ने विद्यार्थियों के सवालों का भी जवाब दिया। विद्यार्थियों ने कपड़े, हेयर स्टाइल और वेतन को लेकर सवाल पूछे। प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर श्रीमती सुनीता चैहान ने श्रीमती बेनू राव का धन्यवाद किया और आभार प्रकट किया।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-बीबीएनएल और काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित

-20 ग्राम पंचायतों में दी जा रही है इंटरनेट सुविधा, शेष गांवों में भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए इंटरनेट सुविधा-उपायुक्त

सिरसा 15 फरवरी।

पंचकूला, 15 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने शहर की तर्ज पर पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में भी लोगों को बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज लघु सचिवालय के सभागार में बीबीएनएल और काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।


श्री कौशिक ने कहा कि विकास की दृष्टि से गांव शहरों से पीछे न रहें, इसके लिए फिजिकल कनैक्टिविटी के साथ-साथ इंटरनेट कनैक्टिविटी पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि घरों तक अंडरग्राउंड कनैक्टिविटी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोरनी खण्ड के एक गांव को पायलट आधार पर चिन्हित किया जाएगा, जिसमें सीएसआर के माध्यम से अंडरग्राउंड कनैक्टिविटी मुहैया करवाई जाएगी। मोरनी के कुछ क्षेत्रों में भू-सखनल के कारण उपरगामी तारें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिस कारण इंटरनेट कनैक्टिविटी बाधित होती है।


उन्होंने निर्देश दिये कि मोरनी खण्ड के बचे हुए गांवों में भी आॅप्टीकल फाईबर डालने के लिए एक रूप-रेखा तैयार की जाए ताकि इन गांवों में भी बेहतर इंटरनेट सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाई जा सके।
बैठक मे बताया गया कि मोरनी की 20 ग्राम पंचायतों में बीबीएनएल द्वारा भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत आॅप्टीकल फाईबर बिछा दी गई है और वहां लोग इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वर्ष 2024 तक देश में 6 लाख गांवों को कवर करने का लक्षय रखा गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि काॅमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से राज्य के सरकारी व निजी भवनों में 18 हजार इंटरनेट कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बीबीएनएल के महाप्रबंधक अजय कसवान, सीएससी हरियाणा प्रमुख आशीष शर्मा, सीएससी जिला प्रबंधक रोहित सेन तथा सीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल सांगवान भी उपस्थित थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

गुरू-शिष्य परम्परा-पारम्परिक विद्याओं को जीवित रखने के लिए सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम

सिरसा, 15 फरवरी।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर  ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश में गुरू शिष्य परम्परा को जीवित रखने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने इसके लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से सभी जिलों से पत्र लिखकर विभिन्न पारंपरिक विद्याओं में पारंगत लोगों की सूची मांगी है।

https://propertyliquid.com


डीसी ने बताया कि गुरू शिष्य परम्परा के तहत सरकार लुप्त होती जा रही विद्याओं को जीवित रखने का काम करने जा रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश से विभिन्न विद्याओं में पारंगत लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इस सूची को उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज भेजा जाना है। जिला के पारंपरिक लुप्त होती विद्यााओं में पारंगत लोग अपने नामों की सूची जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में नाम, पता, विधा, फोन नम्बर सहित जमा करवा सकते हैं।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

यूपी व पंजाब के कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए मतदान का दिन होगा ‘पेड-हॉलिडे’

-कर्मचारी व श्रमिक हित में हरियाणा सरकार ने लिया निर्णय


सिरसा 15 फरवरी।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश व पंजाब राज्य के जो कर्मचारी अथवा श्रमिक हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते हैं और वे उपरोक्त राज्यों की मतदाता-सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हैं तो उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से मतदान वाले दिन को उनके लिए ‘पेड-हॉलिडे’ माना जाएगा।


उपायुक्त तोमर ने बताया कि 20 फरवरी को पंजाब में तथा 20 फरवरी, 23 फरवरी,27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए मतदान होना है। उन्होंने बताया कि उक्त राज्यों के जो कर्मचारी अथवा श्रमिक हरियाणा प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते हैं और अपने-अपने राज्यों की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हैं तो उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टिगत हरियाणा सरकार द्वारा मतदान वाले दिन को उनके लिए ‘पेड-हॉलिडे’ घोषित किया है।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

National Pharmacy Training Program Begins at PU

Chandigarh February 14, 2022

For Detailed Ne

University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University inaugurated a one-week long (February 14 to 19) web faculty training school under the initiative of UGC Networking Resource Centre (UGC-NRC), on “Emerging Trends and Alternatives in Pharmacological Research” for pharma faculty and researchers across the country.

A total of 147 participants were selected among over 172 applicants for training, hailing from various Colleges/Universities, representing 20 different states of India and 2 from abroad. The course intends to apprise and train young researchers about emerging tools, techniques and various alternatives to animals in pharmacological research.

Professor Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh presided over the function and addressed the audience. He urged pharma researchers and professionals to revisit the adopted methodologies and mindset in a better way, to serve the society. The abstract booklets of the current and previous training course were also released by worthy Vice Chancellor.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS and Program Coordinator extended a cordial welcome to the audience and apprised them about the UGC Networking Resource Centre Program.

Professor Anil Kumar, Course Coordinator, 31st UGC-NRC summarized about the course content to the participants.

Professor Kanwaljit Chopra, Former Chairperson, UIPS introduced the Chief Guest.

https://propertyliquid.com

Chief Guest of the occasion, Dr Rajeev Singh Raghuvanshi, Secretary-cum-Scientific Director, Indian Pharmacopoeia Commission, Ministry of Health and Family Welfare Government of India gave a very lucid account of Indian Pharmacopoeia Commission and its role in successfully running the Pharmacovigilance Program of India (PvPI), thus ensuring patient care and safety. Indian Pharmacopoeia Commission is a separate, dedicated, autonomous institution created by the Govt. of India to deal with matters relating to timely publication of the Indian Pharmacopoeia, official book of standards for drug. Dr Raghuvanshi urged the audience to actively participate in the adverse event reporting of drugs and medical devices, as lack of reporting is one of the major challenges in Pharmacovigilance Program.

Dr Raghuvanshi is a highly accomplished persona with 14 granted US patents; >250 published PCTs and Indian patents; >25 publications in peer reviewed journals and has co-authored 6 chapters in books. He has >200 products developed by him and his teams which are currently being sold in India, US Europe and emerging markets. Leadership development has been his passion and many of his team members mentored by him are holding leadership roles in Indian and global pharmaceutical companies.

The inaugural session concluded with a vote of thanks by Dr Anurag Kuhad, Joint Course Coordinator.

More than 330 members joined the Inauguration including distinguished guests, eminent speakers, PU & UIPS faculty and participants joined the inauguration.

Earlier, the day started with an ice breaking session by the Course Coordinators followed by a lecture on “Ocular Delivery: Opportunities and Scope” by Professor Indu Pal Kaur, Program Coordinator, UGC-NRC; Chairperson & Professor of Pharmaceutics, UIPS, Panjab University, Chandigarh. The post-tea session covered an informative recorded talk by Dr Vijay Pal Singh, Assistant Professor, Academy of Scientific and Innovative Research (AcSIR) & Veterinarian (STO), CSIR-Institute of Genomics and Integrative Biology, New Delhion “Design of Animal Experiment: Welfare as a top priority”. The post lunch sessions were by Mr Muktesh Sharma, Assistant Manager, AD Instruments South Asia (India) Pvt. Ltd. New Delhi on “Online demonstration of the Powerlab System and techniques”; DrNeeraj Kumar Singh, Deputy Librarian, Readers’ Services, A C Joshi Library, Panjab University, Chandigarh on “Research visibility and measuring Impact of Scientific research // Research Support Tools for faculty” and Professor Kanwaljit Chopra, Professor & Head, Pharmacology & Former Chairperson, UIPS, Panjab University, Chandigarh on “Preclinical Evaluation of Nutraceuticals in Diverse Pathologies: A Pharmacologist’s Narrative”

UIPS is the first and the only Pharmacy Institute in the country selected by MHRD for creating UGC Networking Resource Centre to promote and foster research and academics in the field of Pharmaceutical Sciences by training young pharma professionals, across the nation.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

His Excellency the Governor of Punjab Released A Book

Chandigarh February 14, 2022

For Detailed News-

His Excellency Shri Banwari Lal Purohit, the Governor of Punjab and Administrator of Chandigarh today at Raj Bhawan, Punjab today released a book entitled “DELINEATION OF HEALTH AND HEALTH SYSTEM: MECHANISTIC APPROACH OF COVID 19  compiled by Prof. (Dr.) R.C. Sobti(Retd.) Former Vice Chancellor Panjab University, Chandigarh and Babasaheb Bhimrao Ambedker University (Central) Lucknow. He is presently a Senior Scientist, Indian National Science Academy (INSA) and his associates  Dr Dhalla from Canada, DR Watanabe from Japan including Dr. Aastha Sobti from Lund University, Sweden which is published by M/s Springer. Dr (Mrs) Vipin Sobti was also present.

https://propertyliquid.com

            The book elaborately discusses the organ-specific systemic manifestations of COVID-19. The initial chapters convey the current knowledge on the origin and evolution of the pathogenic corona viruses, followed by pathogenesis and immune response during COVID-19 infection. This book  also provides insight into the role of hACE2 in the onset of the detection of the SARS-CoV2 and its variants, coded by World Health Organization in human samples for guiding management  strategies as well as appearing of disease in fresh waves. Many countries have passed through second wave and there is onset of third and even fourth in some of them. It also discusses the COVID 19 as a multiorgan syndrome, besides highlighting the strategies of development of various vaccines detailed discussion on rhino mucomycosis. All the relevant aspects besides other health related issues have been discussed in individual chapters of this book. His excellency appreciated the book and complimented  about the hard work put in by Dr Sobti in bringing out such a book on the contemporary issue.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम ने गांव सीतो-माजरा में 400 मीटर जे.एस.बी रोड नेटवर्क को किया ध्वस्त

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा के गांव सीतो-माजरा में लगभग 1.5 एकड़ में विकसित की गई अनाधिकृत कॉलोनी पर कार्यवाही की गई, जिसमें गांव सीतो-माजरा में 400 मीटर जे.एस.बी रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व श्री जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार कालका बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगो द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम योजना  विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेना अनिवार्य है और ऐसा न करने पर विभाग द्वारा संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पंचकूला के नटवाल मे आयोजित किया वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2022

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा पंचकूला जिला के गांव नटवाल में वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफएलडब्ल्यू) का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक श्री जे.के.पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़, नाबार्ड, सिडबी और अन्य बैंक के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री जे.के. पांडे ने कहा कि औपचारिक वित्तीय सेवाओं में डिजिटलीकरण के बढते उपयोग, नागरिकों द्वारा प्रौद्योगिकी समर्थित गैजेट्स तक पहुंच में बढ़ोतरी से, विभिन्न नीतिगत उपायों के माध्यम से भारत सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल वित्तीय सेवाएं कहीं भी, कभी भी लेनदेन, इंटरऑपरेबिलिटी और  लेनदेन जैसी विशेषताएं लाती हैं, जिसका उपयोग विभिन्न लक्षित समूहों के लिए क्रेडिट और प्रासंगिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता गतिविधियों के भाग के रूप में, बैंकों को अपनी वेबसाइट, एटीएम और उनकी शाखाओं में लगाए गए डिजिटल डिस्पले बोर्डों पर एफएलडब्लयू 2022 की थीम पर आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों को डिस्पले करके उनके ग्राहकों और आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है। आरबीआई, अनसुचित वाणिज्यिक बैंकों और लघु वित्त बैंकों के अधिकारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान देशभर में आमजन के लिए कोविड-19 माहमारी के कारण लागू पारस्पारिक दूरी संबंधी मानकों का पालन करते हुए वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस थीम पर अनिवार्य जागरूकता संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए आरबीआई द्वारा प्रमुख टेलीविजन और रेडियों चौनलो के माध्यम से एक केंद्रीयकृत मीडिया अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह वर्ष 2016 से एक फोकस अभियान के माध्यम से प्रति वर्ष बुनियादी विषयों पर जागरूकता को बढ़ावा देने की आरबीआई की एक पहल है, जो एफएलडब्ल्यू के दौरान जनता के बहुत बड़े हिस्से तक पहुंचने का प्रयास करती है। एफएलडब्ल्यू की गतिविधियां इसके प्रभाव को अधिकतम सीमा तक बढ़ाने के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर आयोजित की जाती है।

https://propertyliquid.com

उल्लेखनीय है कि एफएलडब्ल्यू 2022 को 14-18 फरवरी के दौरान ‘डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर मनाया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में, भारत में भुगतान प्रणाली ने कई विकास देखे हैं, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न भुगतान प्रणालियों और प्लेटफार्मों, भुगतान उत्पादों और सेवाओं, जो सभी उपभोक्ताओं (चाहे वे व्यक्ति, फर्म, कॉर्पाेरेट, सरकारें हों या अन्य आर्थिक एजेंट) के लिए डिजिटल भुगतान करने हेतु उपलब्ध हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए उक्त विषयों पर पोस्टर और ऑडियो-विजुअल के रूप में भी सामग्री तैयार की है।

डिजिटल डिस्प्ले के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों का अनावरण आरबीआई, नाबार्ड, सिडबी, राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी), हरियाणा और पंजाब, यूटीएलबीसी, भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य बैंकों/हितधारकों की उपस्थिति में किया गया।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को रोकने के लिये शीघ्र ही व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा एक अभियान -उपायुक्त महावीर कौशिक

-सिगरेट एवं तंबाकू सेहत के लिये हानिकारक है और शरीर में लग सकती है कई गंभीर बीमारियां
-सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के किये जायेंगे चालान-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को रोकने के लिये शीघ्र ही व्यापक स्तर पर एक अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोंगों के चालान किये जायेंगे।


श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने कहा कि सिगरेट एवं तंबाकू का सेवन सेहत के लिये हानिकारक है और इसके सेवन से शरीर में कई गंभीर बीमारियां लग सकती है। उन्होनंे कहा कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों (होटल, रेलवे स्टेशन, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, बस स्टेंड, सिनेमाहाल, स्कूल व काॅलेज आदि) पर सिगरेट, बीडी या किसी अन्य माध्यम से धूम्रपान करने पर प्रतिबंध है और इसकी उल्लंघना करने पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान के खिलाफ एक कारगर रणनीति तैयार की जायेगी। ये अधिकारी अपने-अपने अधिकृत क्षेत्रों में छापेमारी करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के चालान करेंगे ताकि लोगों में एक कड़ा संदेश जाये। इसके अलावा लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोगों को धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया जायेगा। उन्होनंे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सार्वजनिक कार्यालयों और स्थानों पर (यहां धूम्रपान करना निषेध है ) के संदेश वाले पोस्टर भी लगाये जायेंगे।

https://propertyliquid.com


बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, बीडीपीओ मारर्टिना महाजन, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, एसीपी राजकुमार, प्रदूषणा नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, डाॅ संदीप, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ राजीव नरवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।