मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

बैटरी चालित स्प्रे पंप के लिए अनुसूचित जाति के किसान 30 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

सिरसा, 27 अगस्त।

For Detailed News-


कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2021-22 में बैटरी चालित स्प्रे पंप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए केवल अनुसूचित जाति के किसान पात्र होंगे। योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान 30 सितंबर तक अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर गोपी राम ने बताया कि बैटरी चालित स्प्रे पंप पर कीमत का 50 प्रतिशत अथवा 2500 रुपये जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। आवेदकों का चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लक्ष्य प्राप्ति तक किया जाएगा। आवेदक संबंधित जिले का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। आवेदक के पास अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक ने पिछले 4 वर्षों मे इस कृषि यंत्र पर अनुदान न लिया हो। इस उपकरण की खरीद किसी भी जीएसटी धारक विक्रेता से की जा सकती है।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने बारे किया प्रेरित, गांवों मेंं विशेष जागरूकता कैंपों का किया गया आयोजन

सिरसा, 27 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार एमआई काडा विभाग द्वारा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला के गांव जसानियां, रामपुरा ढिल्लो, ढुकड़ा, जमाल व देसूजोधा में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इन जागरूकता कैंपों में एमआई काडा विभाग के कनिष्ठï अभियंता चमकौर सिंह, सुशील कुमार, एसडीओ राकेश वर्मा, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित विभाग के जेई, जिलेदार, पटवारियों ने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


एमआई काडा विभाग के कनिष्ठï अभियंता चमकौर सिंह ने किसानों को एमआईकाडा विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए तीन प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसान समूह पानी की डिग्गी बनाते हैं तो उन्हें विभाग द्वारा डिग्गी निर्माण पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसी प्रकार व्यक्तिगत किसान को भी 70 प्रतिशत तक तथा सोलर सिस्टम पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि माइक्रो इरीगेशन उपकरणों पर विभाग द्वारा 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कम पानी वाले क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई बेहद कारगर है। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाएं और प्रशासन की जल बचाव मुहिम में अपना योगदान दें। सूक्ष्म सिंचाई योजना या ऑनलाइन आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आमजन एमआई काडा के हेल्पलाइन नंबर 0172-2583940 पर भी संपर्क कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान किसी भी सीएससी या कॉडा कार्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

किसान 31 अगस्त तक अवश्य करवाएं अपनी प्रति एकड़ फसल का पंजीकरण : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 27 अगस्त।

– कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाना जरूरी: उपायुक्त


अनाज मंडी में सरलता से फसल की बिक्री करने व कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण करवाना अतिआवश्यक है। इसलिए किसान 31 अगस्त तक अपनी प्रति एकड़ कृषि योग्य भूमि का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियांवित की जा रही है, इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए फसल पंजीकरण बहुत जरूरी है। इसके अलावा अनाजमंडी में फसल बिक्री के लिए भी पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फसल पंजीकरण करवाना बहुत ही सरल है, इसे किसान फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (http://fasal.haryana.gov.in) पर लॉगिन करके स्वयं अपने एंड्रॉयड मोबाइल से कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) में या मार्केट कमेटी कार्यालय में भी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अपनी फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है।


उपायुक्त ने जिला के सभी किसानों से आह्वïान किया कि वे बोई गई फसल का कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य में भी अपना सहयोग दें और अपनी फसल का पंजीकरण जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर अथवा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत जिला के 16 हजार 450 किसानों ने पंजीकरण करवाया है, जिनकी फिजिकल वैरीफिकेशन की जा रही है। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वïान किया कि वे 31 अगस्त तक अपने फसलों को पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवा कर कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ ले।


फसल पंजीकरण करवा कर किसान उठा रहे योजनाओं का लाभ :


गांव शाहपुर बेगू के किसान राजाराम व गांव खैरकां के किसान रमेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक किसान को अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर फसल पंजीकरण करने से उन्हें अनाजमंडी में फसल बिक्री में कोई परेशानी नहीं होती और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल की खरीद की जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का भी लाभ मिला है, योजना के तहत फसल विविधीकरण अपनाने तथा धान की अलावा कम पानी खर्च वाली फसलों की बुआई करने पर सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है। ये दोनों योजनाएं बहुत लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संरक्षण करना है, तो मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत प्रदेश सरकार की जल बचाव मुहिम में अपना योगदान देना होगा।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में दो दिवसीय ऊर्जा संरक्षण एवं नवीनकरण ऊर्जा जागरूक कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अगस्त- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी कार्यालय के सौजन्य से ऊर्जा संरक्षण एवं नवीनीकरण ऊर्जा पर दो दिवसीय जागरूक कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें भारत की आजादी के 75वां अमृत महोत्सव की थीम “इंडिया फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट” को उजागर किया गया।


कार्यक्रम के दौरान को-स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो संस्था के प्रांगण से शुरू होकर गांव खूहवाला, रामपुर जंगी और भग्गू वाला तक गई। इसी प्रकार सामुदायिक राजकीय पॉलिटेक्निक नानकपुर के विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र नानकपुर में ऊर्जा संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। इसके साथ-साथ आसपास के गांवों के निवासियों को ऊर्जा संरक्षण अथवा बिजली कैसे बचाई जाती है के बारे में जागरूक किया गया तथा ऊर्जा संरक्षण के तरीकों के पर्चे भी बांटे गए।


कार्यक्रम में राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने अपने संबोधन में पर्यावरण की सुरक्षा के विभिन्न तरीकों व देश के प्राकृतिक संसाधनों को संयम से उपयोग करने का संदेश दिया। इस अवसर पर लोगों को कोविड-19 के राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के बारे भी जागरूक किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सीएचसी नानकपुर के एसएमओ डॉक्टर मनीष गर्ग ने भी ऊर्जा संरक्षण एवं नेत्रदान की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी तथा सबको नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में संस्था तथा सीएचसी नानकपुर के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

F&CC approves provision of toilet blocks booth market 47 to facilitate Women shopkeepers

For Detailed News-

Chandigarh, August 26:- To facilitate the women shopkeepers in sector 47 booth market, the Finance and Contract Committee of Municipal Corporation Chandigarh has approved the construction of public toilet block at a cost of Rs. 27.01 lacs.

A decision in this regard has been taken during a meeting of the committee held here today under the chairmanship of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and attended by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and other members of committee namely Sh. Anil Kumar Dubey, Sh. Rajesh Kumar, Sh. Satish Kumar and Smt. Sunita Dhawan, councilors and other concerned officers of MCC were also present.

The committee also discussed and accorded approval for the agenda regarding celebration of 34th Chrysanthemum show scheduled to be organized in December this year at an estimated cost of Rs. 10.65 lacs with the condition keeping in view the COVID situation at that time the programmes may be allowed on later stage.

https://propertyliquid.com

In addition to that the F&CC accorded approval for providing and fixing of 80 mm thick interlocking paver blocks along green belt of Kajheri for parking at sector 52, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 31.48 lacs.

The committee members also discussed the issue of parking lots throughout city and asked the concerned officers to submit report within two days according to the checklist of facilities to be provided by the contractors in the parking lots as per the norms finalized in the Tender document.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

खरीफ 2021 के दौरान बोई जाने वाली सभी फसलों का श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल पर 31 अगस्त तक किया जा सकता है पंजीकरण-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 26 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) पर खरीफ 2021 के दौरान बोई जाने वाली सभी फसलों का पंजीकरण 31 अगस्त, 2021 तक करवाया जा सकता है, जिसके लिए किसान, अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

For Detailed News-


उन्होंने ने बताया कि अब तक श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल पर 6061 किसानों की 31,618 एकड़ का पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक अत्यंत महत्वपुर्ण स्कीम हैं जिसके तहत किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मण्डियों में बेचने एंव कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी फसलांे का पंजीकरण करवाया जाता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि सम्बन्धी सभी योजनाओं जैसे-फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को ही प्रदान किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2021 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत ही की जाएगी। चाहे किसान अपनी पंजीकृत फसल के उत्पाद को मण्डी में बेचना चाहते हैं अथवा नहीं फिर भी किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने किसानों से अपील की कि श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल शीघ्र ही बन्द होने वाला है। इसलिए शीघ्र अति शीघ्र उक्त पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवा लें, ताकि उन्हें अपनी फसल के उत्पाद की बिक्री में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे़। पंजीकरण करवाने उपरांत वे कृषि व बागवानी से सम्बन्धित अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाना जरूरी : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 26 अगस्त।

For Detailed News-

-किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 अगस्त तक करवाएं फसल पंजीकरण


एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि किसान 31 अगस्त तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना फसल पंजीकरण करवाएं, ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ मिल सके। किसान फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (222.द्घड्डह्यड्डद्य.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ) पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से फसल पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) में जाकर आसानी से फसल का विवरण दर्ज करवा सकते हैं। किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसलों का विवरण पोर्टल पर अवश्य ही दर्ज करवा दें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अपनी फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने उपमंडल क्षेत्र के किसानों से आह्वान किया कि वे बोई गई फसल का कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य में भी अपना सहयोग दें और अपनी फसल का पंजीकरण जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर अथवा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

World Entrepreneurs’ Day Celebrations at UIPS, PU

Chandigarh August 26, 2021

For Detailed News-

The World Entrepreneurship Day was celebrated under the aegis of MHRD’s(Ministry of Human Resource Development) Institution’s Innovation Council (IIC-UIPS), an MoE(Ministry of Education) Innovation Cell (MIC) driven event at University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University. A Virtual Meet was organized on the topic of Academic Entrepreneurship: A Thought and a Travelogue with the eminent guest speaker, himself an established entrepreneur, Professor Om Prakash Katare, Ex-Director Research Promotion Cell, Panjab University, Chandigarh on 24 August, 2021 at 4:00 pm.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS, President IIC-UIPS and Organiser of the event, extended a cordial welcome to the Guest Speaker, Prof. Katare, faculty members and over 100 participants.

The event proceedings were spearheaded by Dr Vandita Kakkar, Assistant Professor, UIPS and Convener IIC-UIPS who introduced the speaker.

Prof. Katare acted as the guiding light to emphasize on the importance of entrepreneurship for the development and economy of the country. With the valuable lessons on the process of entrepreneurship, he reflected on his own journey and the mindset of being a researcher, an innovator and an entrepreneur. He prominently stressed on the power of meditation which helps in attaining absolute focus, thoroughly necessary throughout the process of identifying the problem, ideation and the development of prototype. The significance and peculiarity of the 360° innovation to refine the existing technologies via concept inter-relation was also discussed by Prof. Katare. He shared his experiences and knowledge with the participants and encouraged them to question the basics, develop an insight for efficient techniques and to be a resilient researcher.

https://propertyliquid.com

The event ended with the felicitation of the guest speaker and a note of thanks to all the faculty members and participants for showing enthusiasm for the event.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

कमिश्नर द्वारा इंजीनियरों को पिपलीवाला टाउन में जल सप्लाई की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश

चंडीगढ़, 25 अगस्तःनगर निगम, चंडीगढ़ के पब्लिक हैल्थ सर्किल के इंजीनियरों की एक टीम ने पिपलीवाला टाउन में दौर करके पेय जल के नमूने लेकर इनकी जांच की और बाद में इन नमूनों को जांच के दौरान सही पाया गया।

For Detailed News-


चंडीगढ़ नगर निगम के कमिश्नर श्रीमती अनिंदिता मित्रा, आईएएस के आदेशों के बाद, संबंधित इंजीनियरों की एक टीम द्वारा पिपलीवाला टाउन, मनीमाजरा का दौरा किया गया और इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई की पुनः जांच की गई और जांच में सही पाया गया। पानी में क्लोरीन की मात्रा को भी वांछित स्तर पर ठीक पाया गया।


निगम कमिश्नर ने समाचार पत्रों में छपी खबरों पर गंभीरता से संज्ञान लिया जिसमें बताया गया था कि सोमवार को पानी की सप्लाई में सीवरेज का पानी मिलने के कारण लोगों ने सड़कें जाम कर दी हैं। इसके बाद कमिश्नर ने तुरंत इंजीनियरों की एक टीम को पीपलीवाला टाउन में पेयजल के सैंपलों की जांच करने और पानी सप्लाई की लाइनों की ठीक से जांचने के लिए भेजा।


इंजीनियरों ने बताया कि पिपलीवाला टाउन एरिया के मकान नं. 2089 से लेकर मकान नं. 2160 तक घरों में गंदे पानी के आने और सीवेज ओवरफ्लो होने की शिकायत मिली थी। उक्त शिकायत प्राप्त होने के बाद सफाई मजदूरों को उसी दिन अर्थात् दिनांक 23.08.2021 को पिपलीवाला टाउन के सीवरेज सिस्टम को साफ करने के लिए काम पर लगा दिया गया और उसी दिन सीवरेजों की मुकम्मल सफाई कर दी गई।


गौरतलब है कि यह क्षेत्र बहुत घनी आबादी वाला इलाका है और लगभग 35 साल पहले यहां सीवरेज लाइनें बिछाई गई थीं, जो वर्तमान में सीवेज के गंदे पानी के बहाव के लिए अपर्याप्त हैं। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिये वार्ड नं. 26 (पिपलीवालाटाउन, मनीमाजरा) के सीवरेज नेटवर्क के मजबूतीकरण एवं पुनर्वास कार्य हेतु 68.84 लाख रुपये की राशि की मंजूरी हाल ही में प्रशासन द्वारा दी गई है। इसके लिए टेंडर मांगे जा चुके हैं और जल्द ही काम शुरू कर किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


इस इलाके में जल सप्लाई की लाइनें भी लगभग 35 साल पहले बिछाई गई थीं और अब ये खराब और जर्जर हो चुकी हैं। पीपलीवाला नगर सहित मनीमाजरा की विभिन्न कॉलोनियों में पानी सप्लाई की नई डीआई पाइप लाइनें बिछाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर अनुमानित लागत 323.72 लाख रुपये आयेगी और इस प्रस्ताव को जनरल हाउस द्वारा मंजूर किया जा चुका है।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Commissioner directs engineers to resolve water supply issue in Pipliwala Town on priority

Chandigarh, August 25:- A Team of Engineers, Public Health Circle, Municipal Corporation, Chandigarh checked samples of drinking water in Pipliwala Town today morning and were found in order.

For Detailed News-

             Following the directions of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh, a team of engineers concerned visited the Pipliwala Town, Manimajra today morning and the water supply of the area was rechecked and was submitted found to be  in order besides chlorination was also found upto the mark.

             The Commissioner took serious note of the news item appeared in the Newspapers in which it has been reported that due to mixing of sewage in water supply, people had blocked the roads on Monday. She immediately sent a team of engineers to check the water supply lines properly besides checking samples of drinking water in the Pipliwala Town.

             The team of engineers reported that a complaint was received from Pipliwala Town Area #2089 to # 2160 regarding dirty water and sewage overflow. On receiving the said complaint, workers were put on job to clear the sewerage network of Pipliwala Town on same day i.e. on dated 23.08.2021. The same was cleared on the same day.

             According to the report, the area is very thickly populated and sewerage lines were laid approximately 35 years back, which are insufficient to cater to the present sewage generation. For permanent solution, an estimate for the work of strengthening and rehabilitation of sewerage network of Ward No.26 (Pipliwalatown,Manimajra) has recently been administratively approved amounting to Rs.68.84 lakh. The tenders for the same have been invited and  work will be allotted shortly.

https://propertyliquid.com

             The water supply lines in this area were also laid about 35 years back and have worn out. An estimate amounting to Rs.323.72 lakh for laying new DI pipe line in various colonies of Manimajra including Pipliwala town has been prepared and has been approved by the General House.