मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का हुआ समापन

For Detailed

पंचकूला मार्च 15: श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ।  
      समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में जहां अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर भी मिलता है।  खेल व्यक्ति के मानसिक एवं  शारीरिक विकास के लिए  जरूरी है। खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती है। साथ ही खेल से हम स्वस्थ जिंदगी जी सकते हैं। खेल के मैदान में सच्ची ताकत, विजय और साहस की जरूरत होती है। खेल में न केवल शरीर की बल्कि मन की शक्ति और आत्मविश्वास का भी महत्व होता है। खेल सच्ची विजय का मार्गदर्शक होता है, जो हमें मेहनत, संघर्ष और समर्पण का महत्व सीखाता है। खेल में हमारा व्यक्तित्व बनाने की शक्ति होती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। स्वास्थ्य के लिए खेलना हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
    फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट में  प्रथम स्थान पर सीआरएम जाट कॉलेज हिसार की टीम ,  द्वितीय स्थान पर आरपीएस डीसी कॉलेज महेंद्रगढ़  और तृतीय स्थान पर डीजीसी गुरुग्राम की टीम विजयी रही। विजेता विद्यार्थियों की टीम को ट्रॉफी, नगद और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रस्तुत टूर्नामेंट शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में खेला जा रहा है।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

महिलाओं का स्वस्थ होना आज के समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है  :-प्राचार्य यशपाल सिंह

For Detailed

पंचकूला 15 मार्च : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में महिला प्रकोष्ठ और होमसाइंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  “हार्मोन और महिला स्वस्थ ” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे डॉ  प्रमिला धर्मशक्तू ने मुख्य वक्ता ने शिरकत की।
   उन्होंने कहा कि महिलाओं में हॉर्मोंस असंतुलित होने के कई कारण हैं जैसे खराब लाइफस्टाइल, न्यूट्रिशन की कमी, एक्सरसाइज न करना, तनाव, पीसीओडी, थायरॉइड, ओवेरियन फेलियर मुख्य हैं।
   आमतौर पर माना जाता हैं कि हॉर्मोन असंतुलन मेनोपॉज के बाद होता है, जबकि यह पूरी तरह गलत है। कई महिलाएं सारी उम्र हॉर्मोन असंतुलन से परेशान रहती हैं। आधुनिक जीवनशैली और खानपान से जुड़ी आदतों में बदलाव के कारण महिलाएं हॉर्मोन असंतुलन की शिकार पहले की तुलना में अब ज्यादा हो रही हैं। जंक फूड और दूसरे खाद्य पदार्थों में कैलरी की मात्रा तो बहुत ज्यादा होती है लेकिन पोषक तत्वों की मात्रा काफी कम होती है। इससे शरीर को जरूरी विटामिन, मिनरल, प्रोटीन और दूसरे पोषक तत्व नहीं मिल पाते। कॉफी, चाय, चॉकलेट और सॉफ्ट ड्रिंक आदि के ज्यादा सेवन के कारण भी बहुत सारी प्रॉब्लम सामने आ रही है।
    स्टूडेंट  को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री यशपाल सिंह ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति हमे बहुआयामी दृष्टिकोण  अपनाने की आवश्यकता है। हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में महिलाओं को सिर्फ इसकी ज़रूरत नहीं है, बल्कि वे इसकी हकदार हैं।हमे यह सुनिश्चित करना होगा है कि महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हों। इसमें न केवल चिकित्सा सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं तक उनकी पहुंच शामिल हो, बल्कि आवश्यक दवाओं और उपचारों तक पहुंच भी शामिल है। यह सुनिश्चित करने से उनके लिए स्वस्थ रहना और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचना आसान होगा।
   कार्यक्रम के अंतिम सत्र में डॉ प्रमिला धर्मशक्तू द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों का  जवाब दिया ।इस अवसर गृह विज्ञान विभाग की मुखिया डॉ वंदिता शर्मा, डॉ सविता राणा,डॉ प्रेम,डॉ नीलम रोहिला, अंजू जिंदल ,डॉ नीलम कुमारी,डॉ अर्चना के साथ साथ महिला प्रकोष्ठ  की सदस्य  डॉ पूजा,डॉ शीतल,डॉ मीनू,डॉ शैलजा कुमारी,डॉ रेखा पुनिया उपस्थित रही ।मंच का संचालन प्राध्यापिका कुसुम द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 22 मार्च तक किया जा सकता है ऑनलाइन पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च: इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 मार्च को रात 12:00 बजे तक किया जा सकता है।
      सेना भर्ती कार्यालय अंबाला के भर्ती निदेशक कर्नल बीएस बिष्ट ने बताया कि इच्छुक युवाओं से आग्रह किया गया है कि वह समय रहते अपना पंजीकरण करवा ले।  पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करें, क्योंकि अंतिम दिन अधिक भीड़ होने की स्थिति में युवाओं को दिक्कतें हो सकती हैं।
    निदेशक ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया पुरुष वर्ग में अग्निवीर(तकनीकी) अग्निवीर (लिपिक)/स्टोर कीपर (तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेडमैन) के लिए आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को पंजीकरण में कोई कठिनाई आती है तो भर्ती कार्यालय अंबाला से संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 97 लाख रूपये की लागत से सडकों के सुदृढीकरण और मरम्मत के कार्य का विधिवत रूप से किया शुभारंभ

नगर निगम द्वारा  दोनों कार्य  जुलाई 2024 तक होंगे पूरे, लोगों का आवागमन होगा और सुगम

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वार्ड नंबर 2 में लगभग 97 लाख रूपये की लागत से  सिंह द्वार से गुरूद्वारा तक की सडकों के सुदृढीकरण के साथ -साथ सामुदायिक केंद्र एमडीसी के सामने बिटुमिन कंक्रीट बिछाने के कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल और पाषर्द सुरेश वर्मा भी उपस्थित रहे।
नगर निगम द्वारा इन दोनों कार्यो को जुलाई 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। सडकों के सुदृढीकरण और मुरम्मत से लोगों को आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा में सडकों के सुदृढीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि 21.71 करोड़ रुपये की लागत से 38.08 किलोमीटर लंबी 34 सड़कों के रिकारपेटिंग का कार्य शुरू हो चुका है जो आगामी लगभग 3 महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की सडकों की मुरम्मत के  लिए 25 करोड रूपये की राशि स्वीकृत की गई  है।
   उन्होने कहा कि एनएच-73  के बनने के बाद पंचकूला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जुडने से जहां लोगों को सुविधा हुई है वही विकास के नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है।  2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में भेदभाव किया गया, परंतु पिछले साढे नो वर्षो में पंचकूला विधानसभा में 5500 करोड रूपये के विकास कार्य हो चुके हैं।
   श्री गुप्ता ने कहा कि वह पंचकूला के नागरिक होने के नाते पंचकूलावसियों की सभी समस्याओं से भली भांति परिचित है और उनका समाधान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। उन्होने कहा कि लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए  बिजली, पानी, सडक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। उन्होने कहा कि 2014 से पूर्व गांवों में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी परंतु आज गांव के साथ- साथ शहर और ढाणियों  में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए 50 नए टयूबवैल लगाए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की हुई है। सिविल अस्पताल सैक्टर- 6 में बैड क्षमता 100 से बढकर 500 हो गई है और यंहा सीटी स्कैन, कैथ लैब, डायलसिस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद सुनित सिंगला, जिला उपाध्यक्ष वंदना गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख नवीन गर्ग, तरसेम गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर बैठक की करी अध्यक्षता

मेले के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

नवरात्र मेला में प्रदेश के साथ- साथ देशभर से माता के दर्शन के लिये आएंगे लाखों श्रद्धालु – उपायुक्त

व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 स्थानों पर लगाए जाएंगे पुलिस नाके – श्री सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च – उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के आयोजन को लेकर आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबन्ध पूरे करने के निर्देश दिये।
श्री सुशील सारवान ने कहा कि चैत्र नवरात्र मेला में प्रदेश के साथ- साथ देशभर से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिये आते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध मेला से पूर्व किये जाये ताकि एक व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों की माता मनसा देवी में आपार आस्था है और अनेक श्रद्धालु नगें पांव और दंडवत से माता के दर्शन करते है। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को सिंह द्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक आवश्यकतानुसार सड़कों का पैचवर्क और मरम्मत का कार्य करने के निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि श्राईन बोर्ड द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और निशक्त जनों के लिये माता के दर्शन करने की उचित व्यवस्था की जाए।
      उपायुक्त ने बताया कि मेला की व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 स्थानों पर पुलिस नाका लगाया जाएगा। मेला स्थल को तीन जोन में बांटा जाएगा। मेला परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। पार्किंग व अन्य स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। हर जोन में डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा। उन्होेंने निर्देश दिये कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के इस्तेमाल पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया जाए।
श्री सुशील सारवान ने निर्देश दिये कि मेले के दौरान माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मंदिर परिसर में बिजली की आवश्यकता का आंकलन करे और अगर आवश्यकता हो तो अतिरिक्त जैनसैट की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर की लाईब्रेरी में स्थित डिस्पेंसरी में शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे डाॅक्टरों की टीम की तैनाती की जाए। इसके अलावा मंदिर और डिस्पेंसरी के समीप एक-एक एंबुलेंस का प्रबंध किया जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। साथ ही आयुष और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) द्वारा भी मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाए।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि दूषित जल से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगी सभी पानी की टंकियों की उचित साफ-सफाई की जाए। इसके अलावा मेले के दौरान पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी लंगर और प्रसाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा रोडवेज और सीटीयू द्वारा श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने-लेजाने के लिए प्रयाप्त बसों की व्यवस्था की जाये। बैठक में बताया गया कि हरियाणा रोडवेज द्वारा श्रद्धालुओं के लिये विशेष बस सेवा शुरू की जायेगी। इलेक्ट्रिक बसों का रूट भी माता मनसा देवी मंदिर तक चलाया जाएगा।
बैठक में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, एसीपी पंचकूला रजनीश कुमार, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीश चैहान, हरियाणा रोडवेज महाप्रबन्धक अशोक कौशिक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नरेश कुमार, सीएमओ कार्यालय से उप सिविल सर्जन डाॅ. विकास गुप्ता, फायर सर्विस पंचकूला से एएफएसओ मामराज, श्राइन बोर्ड के एसडीओ राकेश पहूजा भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*Chandigarh civic body seals four properties over unpaid property tax* 

For Detailed

*Chandigarh, March 15:-* Acting tough on the defaulters of Property Tax, the Chandigarh Municipal Corporation on Friday sealed four commercial properties in Sector 17, Sector 26, Industrial area and Hallomajra for non-payment of property tax.

Following the directions of Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, a team of property tax wing of the civic body authority took action against property owners, who had not cleared Rs 15,52,221/- in taxes.

Shop number 107-108, Sector 17-B owed Rs 2,29,634/- in property tax, SCO No. 45 in sector 26 owed Rs 3,07,051/-, Plot No. 28/5 in Industrial area Phase II owed Rs. 7,74,306/- and Plot No. 1842 in Hallomajra had pending dues of Rs 2,41,230/-. These properties had not paid the tax since a long time.

The property tax branch of the Chandigarh Municipal Corporation had given multiple chances to these defaulters to pay the tax.

The MC Chandigarh further warned all the defaulters to pay their pending property tax within stipulated time frame to avoid any kind of legal action in future.

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*MC Chandigarh focuses on capacity building and training of Safaimitras*

*Successfully completes training of 5600 Safaimitras in one month*

For Detailed

*Chandigarh, March 15:-* With a focus on improving capacity and enhancing awareness among Safaimitras, the Municipal Corporation has successfully completed a one-month-long comprehensive training program in collaboration with the sanitation department.

With Swachh Survekshan 2024 on the horizon, the training and capacity experts at MC Chandigarh delivered informative sessions covering six major subject areas: Solid Waste Management, Domestic Hazardous Waste Management, Prevention of Sexual Harassment Act, Disaster Management & Epidemic Response, Government Scheme Linkages, and Mental Health and Well-being.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner said that MC Chandigarh remains dedicated to the professional growth and development of its employees. The organization has dedicated an entire month to the sanitation department for conducting the Capacity Building and Training Workshop, ensuring comprehensive coverage of essential topics.

She further added that by organizing this capacity building and training workshop, the organization strives to equip its workforce with the necessary skills and knowledge to deliver high-quality services to the citizens of Chandigarh.

The workshop witnessed enthusiastic participation from approximately 5600 attendees over the course of one month. Attendees had the opportunity to interact with experts and clarify their doubts on each segment. Furthermore, the attendees received guidance on recognizing and avoiding fraudulent phone calls and messages related to banking.

The capacity building and training for other wings have also been scheduled and will be covered in the coming months.

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*MC Chandigarh empowering AMRUT Mitras*

*Enhancing its water quality monitoring capabilities*

For Detailed

*Chandigarh, March 15:-* Aiming to achieve Sustainable Development Goals and foster a gender-responsive approach to water resource management under AMRUT 2.0, the Municipal Corporation, in collaboration with DAY-NULM (Deendayal Antyodaya Yojana National Urban Livelihoods Mission), focuses on goals and fostering a gender-responsive approach to water resource management.

As part of the AMRUT Mitra initiative, the Municipal Corporation has proposed six projects, which include the cleaning and maintenance of four Amrut Sarovars (Dadumajra, Kaimbala, Khuda Alisher, Sarangpur) and the implementation of two on-site water quality testing programs using a Water Mobile Testing van.

The works order for these projects was officially handed over to the SHGs, marking a significant milestone in empowering women and engaging them in water management activities. To ensure their effective participation, training sessions were conducted from March 11th to March 15th, 2024, at Amrut Sarovars: Dadumajra, Kaimbala, KhudaAlisher, and Sarangpur, under the expert guidance of trainers.

While sharing about the AMRUT Mitra initiative, Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra said that by actively involving women SHGs in water management, the MCC not only promoting gender equality but also harnessing their skills and potential to improve water quality and sustainability.

She said that nearly 16 SHG individuals, consisting of 6 teams for each project, have been actively involved in the AMRUT Mitra initiative. Four SHGs, namely Laxmi SHG, Trisha SHG, Pond and Lake SHG, and Sehyog SHG, have been selected to participate in this groundbreaking endeavor.

The Commissioner further said that in addition, the implementation of mobile water testing vans will ensure that the water supplied to residents meets quality parameters. The labs will conduct on-site testing to identify any initial indications of poor water quality, enabling immediate remedial action to be taken.

She said that the two mobile labs will perform on-site testing for parameters such as pH, residual chlorine, TDS, conductivity, odor, and turbidity. Operating daily, the vehicles will collect mandatory samples from waterworks across various parts of the city, especially rehabilitation colonies and peripheral areas. These labs will be manned by women self-help groups, thereby empowering the community.

She further said that the AMRUT Mitra initiative recognizes the critical role that women can play in water management and aims to provide them with the necessary training, resources, and opportunities to actively contribute to sustainable water practices. By empowering women SHGs and involving them in decision-making processes related to water management, the initiative seeks to create a more inclusive and equitable society, she added.

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*Mayor dedicates renovated Community Centre in EWS Colony, Maloya to local residents*

For Detailed

*Chandigarh, March 14:-* Aiming to enhance the infrastructure and facilities of the community centre, City Mayor Sh. Kuldeep Kumar today inaugurated the renovated Community Centre at EWS Colony, Maloya, here in the presence of Area Councillor Smt. Nirmala Devi, other councilors and local residents.

Speaking during the inauguration ceremony, the Mayor expressed his gratitude to all those involved in the successful completion of the project. He emphasized the importance of community centers as catalysts for social cohesion and underscored the administration’s ongoing efforts to develop and upgrade infrastructure across Chandigarh. This project highlighted its potential to foster a sense of community pride and unity among the residents of EWS Colony, Maloya.

He also said that the renovated Community Centre now stands as a testament to the commitment of the local authorities and their dedication to providing improved spaces for community engagement and social activities. It is expected to become a vibrant hub where residents can gather, interact, and partake in various cultural, recreational, and educational events.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, emphasized the positive impact that revitalized community spaces have on the overall well-being of residents and acknowledged the continued support and involvement of the community in such initiatives.

She said that the renovation project was completed with a total expenditure of Rs. 23.10 Lakhs. The comprehensive renovation included various aspects such as wall tiling, curtains, OBD distempering, acrylic painting, PU painting on PU painting, and the construction of an open kitchen. Additionally, the project encompassed repair and renovation work on the toilets, switch/socket repairs, tube light replacements, and the polishing of lights and Kota flooring. Furthermore, the implementation of new connections facilitated the disposal of waste water.

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*Mayor starts Project to strengthen Water Supply in Maloya*

For Detailed

*Chandigarh, March 14:-* Aiming at improving infrastructure and ensuring ample water supply for the city’s residents, City Mayor Sh. Kuldeep Kumar has started the project work of laying a new water supply pipeline from Water Works Sector-39 to Village Maloya in the presence of Area Councillor Smt. Nirmala Devi and other prominent persons of area

In a programme held at Green Park, near bus stand, village Maloya, the Mayor expressed his commitment to ensuring that every resident has access to reliable water supply, which is essential for their well-being and quality of life. He said that the primary objective of this project is addressing the low water pressure issue in Maloya colony.

He said that the existing cast iron (CI) water supply line, which has been in use for approximately 40 years and passes through the challenging terrain of the jungle area behind Snehalaya, is prone to frequent cracks and repairs. Given the difficulties in maintaining and repairing this line, urgent replacement with a new ductile iron (DI) water supply line has become necessary to prevent water scarcity and disruptions, especially during the summer season, the Mayor said.

MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, emphasized the significance of improving water infrastructure for the growth and development of the community and assured their dedication to seeing this project through to completion.

She said that with the declining water table levels in existing tube wells, the future water supply in Maloya is expected to rely more heavily on canal water. Therefore, the project includes provisions for laying 10″, 6″, and 4″ i/d D.I. pipelines, CI/DI specials, sluice valves, non-return valves (NRV), connections to the existing water supply network, and other necessary civil works. The estimated cost of the project is approximately Rs. 68.35 Lakhs and will be completed by next month.

https://propertyliquid.com