मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार ने जिला बाल देखरेख संस्थान में बच्चों को उपहार किए वितरित* 

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार ने जिला बाल देखरेख संस्थानों में रह रहे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें उपहार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर उन्होंने बाल निकेतन सेक्टर 2, आशियाना सेक्टर 16 और शिषु ग्रह सेक्टर 15 में रह रहे बच्चों से बातचीत की तथा उनका हाल-चाल जाना। त्यौहारों के मौसम को देखते हुए बच्चों द्वारा संस्थानों को भव्य रूप से सजाया गया  और रंगोली बनाई गई, जिसे श्रीमती अमनीत पी कुमार ने खूब सराहा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिठाई भी वितरित की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर तथा बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती कुसुम भी उपस्थित थी।

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता के लिये हरियाणा टीम का ट्रायल कल

-प्रातः 10 बजे ताउ देवीलाल खेल परिसार सेक्टर-3 में होगा ट्रायल
-हरियाणा टीम में महिला व पुरूष वर्ग में कुल 14 खिलाड़ी लेंगे भाग

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर- अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) 16 से 20 नवंबर तक एगजीबिशन हाल हपानिया ग्राउंड अगरतला में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा टीम में महिला व पुरूष वर्ग में 06-06 और 02 पुरूष वेटर्न सहित कुल 14 खिलाड़ी भाग लेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा बसीन ने बताया कि हरियाणा टीम का ट्रायल 28 अक्तूबर 2022 को प्रातः 10 बजे ताउ देवी लाल खेल परिसार सेक्टर-3 में आयोजित करवाये जायेंगे।


उन्होंने बताया कि कैरम खेल में इच्छुक सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को निश्चित तिथि/समय पर ट्रायल में भाग लेने के लिये विभागीय प्रमाण पत्र के साथ भेज सकते है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जाने तथा वापिस आने का किराया संबंधित विभाग/खिलाड़ी द्वारा वहन किया जायेगा।


इस चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए/डीए अपने विभाग से वहन करेंगे। अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगता से संबंधित हिदायतें, इवेंट्स का विवरण सिविल सर्विस वैबसाईट htt://dopt.gov.in पर उपलब्ध है।

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिला में पंचायती राज संस्थाओं के दो चरणों में होने वाले चुनावों के लिए कल 27 अक्तूबर को किया जाएगा खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर-  जिला पंचकूला में पंचायती राज संस्थाओं के दो चरणों में (30 अक्तूबर व 2 नवंबर) को आयोजित होने वाले चुनावों के लिए कल 27 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे खण्ड स्तरीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 30 नवंबर को जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तथा 2 नवंबर को पंच व सरपंच पद के लिए मतदान होना है। उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को राजकीय पोलिटैक्निक काॅलेज, मोरनी, राजकीय महाविद्यालय, रायपुररानी तथा राजकीय महाविद्यालय बरवाला में चुनाव संबंधी ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी जबकि पिंजौर खण्ड के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में ट्रेनिंग करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 29 नवम्बर को फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी तथा पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा जबकि 2 नवम्बर को पंच व सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए 1 नवंबर को फाइनल रिहर्सल आयोजित कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाईनल रिहर्सल सभी संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयो में करवाई जाएगी जबकि बरवाला खण्ड के लिए राजकीय महाविद्यालय बरवाला में फाईनल रिहर्सल का आयोजन होगा। इस अवसर पर पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री भी वितरित की जाएगी।

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

पंचायत आम चुनाव-2022 के आयोजन की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार आयोजित हुई बैठक

– पंचकूला के जनरल आॅब्र्जवर श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस आॅब्र्जवर श्री हरदीप सिंह दून और उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक
-जिला में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिये दिये दिशा निर्देश
-जिला में चारों खंडो में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिये 127702 मतदाता अपने मतो का करेंगे प्रयोग
– कुल 183 पोलिंग स्टेशन किये गये है स्थापित

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर- पंचायत आम चुनाव-2022 के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के जनरल आॅब्र्जवर श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस आॅब्र्जवर श्री हरदीप सिंह दून और उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सेक्टर सुपरवाईजर तथा पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 30 अक्टूबर तथा पंच-सरपंच पद के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में चारों खंडो में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिये 127702 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे, जिसमें 67793 पुरूष और 59897 महिलायें और 12 टान्जेंटर शामिल है। उन्होंने बताया कि कुल 183 पोलिंग स्टेशन स्थापित किये गये है, जिसमें से 13 संवेदनशील और 13 अतिसंवेदनशील घोषित किये गये है।


श्री महावीर कौशिन ने बताया कि जिला में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिये रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि सेक्टर सुपरवाईजरों को मोरनी, पिंजौर, बरवाला व रायपुररानी में 28 अक्तूबर तक संबंधित पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर पीने के पानी, बिजली आपूर्ति, शौचालय, रेम्प और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।  इसके अलावा उन्हें अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री और वितरण पर नजर रखने और  उस पर अंकुश लगाने के निर्देश भी दिये गये है।
उपायुक्त ने सेक्टर सुपरवाईजरों और ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने और पोलिंग पार्टियों के सकुशल वापिस लौटने तक बूथ पर ही उपस्थित रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि क्योंकि मतदान सायं 6 बजे तक जारी रहेगा इसलिये प्रत्येक मतदान केंद्र पर एमरजेंसी लाईट की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष ढंग से करवाने के साथ साथ उनमें निष्पक्षता व पारदर्शीता साफ दिखाई देनी चाहिये ताकि लोगों का विश्वास चुनावी प्रक्रिया में और बढ़े।
पंचकूला के जनरल आॅब्र्जवर श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं को निष्पक्ष ढंग से आयोजित करने के लिये सभी अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में इलैक्शन एजेंट का भी उतना ही अधिकार है, जितना पीठासीन अधिकारियों का। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर आॅफिसर के साथ कम से कम एक मास्टर ट्रेनर अवश्य होना चाहिये ताकि मतदान के समय ईवीएम में आने वाली किसी भी समस्या को तुरंत दूर कर चुनावी प्रक्रिया को निर्बाध रूप से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी सुनिश्चित करें कि मौक पाॅल के समय कम से कम एक पोलिंग एजेंट अवश्य उपस्थित हो और मौक पाॅल के बाद क्लीयर का बटन अवश्य दबाये। इसके अलावा मतदान के बाद ईवीएम मशीन और वोटर रजिस्टर का मिलान अवश्य कर लें ताकि मतों के डाटा में कोई मीसमैच ना हो।
पुलिस आॅब्र्जवर श्री हरदीप सिंह दून ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों में कैश, शराब और अन्य सामान की अवैध लेन देन पर पैनी नजर रखें और ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाये जाने वाले लोगों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाही करें ताकि ऐसे लोगों को एक कड़ा संदेश जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाये ताकि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाये जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान से संबंधित शिकायतों का उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त द्वारा तुरंत समाधान करना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी ममता सौदा, डीडीपीओ राजन सिंगला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

विधान सभा अध्यक्ष ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 36 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप की शिरकत

गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

रविदास भवन में छात्रावास के भवन निर्माण के लिए सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रुपये देने की घोषणा की

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 25: हरियाणा के विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी को नमन करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति जाती या धर्म से महान नही होता बल्कि अपने कर्मों से महान होता है । उन्होंने कहा कि संत श्री गुरु रविदास जी किसी एक जाती से संबंधित नही थे बल्कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया।

श्री गुप्ता आज गुरु रविदास मंदिर सेक्टर -15 में श्री गुरु रविदास सभा सेक्टर- 15 पंचकूला की ओर से संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 36 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे ।

इससे पूर्व उन्होंने श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया और गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रविदास मंदिर में छात्रावास के भवन निर्माण के लिए सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

श्री गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज कर्म योगी थे और उन्होंने समाज में समरसता का संदेश दिया । श्री गुप्ता ने कहा कि वाराणसी में संत रविदास का भव्य मंदिर और मठ है जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं । वाराणसी में श्री गुरु रविदास पार्क है जो नगवा में उनके यादगार के रूप में बनाया गया है। उन्होंने संदेश दिया था कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करके ही समाज को आगे ले जा सकते हैं । इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें ताकि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

श्री गुप्ता ने कहा कि युवा हमारे देश की पहचान है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि आज का युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है और हम सब को मिलकर उन्हें गलत दिशा में भटकने से रोकना होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिए हैं जिसमें पंचकूला को नशा मुक्त बनाना भी शामिल है । उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता इसलिए सभी पंचकूलावासी इन 7 सरोकारों को साकार करने के लिए मिलजुल कर कार्य करे और पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाएं।

इस अवसर पर शिरोमणि संत गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 द्वारा श्री गुप्ता को को श्री संत गुरु रविदास का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर करनाल के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक , जय कौशिक, राकेश बाल्मिकी, ओमवती पुनिया, जिला के एस सी मोर्चा के अध्यक्ष श्री अमरीक सिंह, नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला के उपनिदेशक श्री प्रदीप , गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 के अध्यक्ष केएल बराड़, प्रशासक कैप्टेन हरीराम, सेवानिवृत सेशन जज श्री वी पी चौधरी, के. एस कटारिया, अर्जुन सिंह सिरोही व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

NSS PANJAB UNIVERSITY CELEBRTAES DIWALI

Chandigarh October 25, 2022

For Detailed

On the auspicious occasion of Diwali and Dhanteras, NSS Units of Panjab University and Boys Hostel 4 organized the “Festival of Smiles” event at Aashiana (Specialized Adoption Agency) and Snehalaya for Girls (Children’s Home), Sector 15, Chandigarh to greet the children and to deliver the collection of books, stationery, fruits, sweets, bakery items etc. Dr. Shankar Sehgal ,Programme Officer from UIET and Dr. Naveen Kumar, warden, BH-4 shared the genesis and purpose of today’s visit among volunteers and encouraged them to participate for such selfless service with more enthusiasm. 

NSS Team consisting of Dr. Shankar Sehgal (UIET), Dr. Naveen Kumar (UIAMS), Dr. Richa Sharma (USOL), and Dr. Anuj Kumar (DCSA) along with the student volunteers Shiva Goel, Arsh, Ganga Batra, and Tryammbak Kansal interacted with the children and wished them Happy Diwali greetings and encouraged them to follow the right path for the prosperity of the nation. Children also reciprocated the greetings and enjoyed as well as performed dance and songs.

The event successfully captured the essence of Sabka Saath Sabka Vikas and allowed NSS volunteers to serve the society which goes by the motto of NSS i.e. Not Me But You.

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Dr. Amneet Gill Participates In StakeHolder Consultation Conference Of United Nations

Chandigarh October 25, 2022

For Detailed

Chandigarh based academician and author, Dr. Amneet Gill who teaches History in Panjab University, Chandigarh virtually participated in the Stakeholder Consultation for the UN 2023 Water Conference organised by the President of the General Assembly on 24 October 2022 in hybrid format at the United Nations Headquarters in New York, United States. Dr. Amneet was confirmed for physical participation in the conference but choose to virtually attend it. In her intervention, Dr. Amneet firstly hailed the United Nation’s International Decade for Action “Water for Sustainable Development”(2018-2028). Emphasising on a comprehensive and holistic approach to study the regeneration of rivers and analysing aquifers, Dr. Amneet stressed on carefully analysing the palaeo channels of rivers as favourable sites for ground water recharge and management of ground water resources. Highlighting the significance of water balance study, Dr. Amneet stressed on research and development on geological, archaeological and hydrological sites along with promotion of heritage river tourism. Further, she emphasised on comprehending the hydrological ecology of Asian and African regions to substantiate the efforts of water conservation and to understand the trajectory of the social development of the indigenous tribes and communities. Her valuable inputs were appreciated. An academic topper throughout( double Gold Medalist), Dr. Amneet Gill has authored 5 books and several research papers.

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Citizens appreciate ‘Ye Diwali-Swachhata Wali’ campaign

MCC carries out special cleanliness drive to clean the city before and after Diwali

For Detailed


Chandigarh, October 25:- The citizens of Chandigarh appreciated the MCC’s special drive to clean the city this Diwali.


In a statement, Col. Kulwinder Singh, President, Resident Welfare Association, Sector 10, Chandigarh expressed his gratitude to the officials of Municipal Corporation for the initiative “Ye Diwali Swachhata wali”. He said that undoubtedly, the entire team of MCC has worked very hard and displayed good execution skills expected of great leadership.


Col. Kulwinder Singh reiterated that in his experience the MCC officials always respond and react to complaints and requests of citizens quite despite the work pressure on them.


He also appealed to all residents of Chandigarh to match the efforts of the MCC and do their bit like other cities of Indore so that Chandigarh becomes No. 1 again.
It is pertinent to mention here that the Municipal Corporation Chandigarh had launched a special cleanliness drive ‘Ye Diwali-Swachhata Wali’ from October 15th to 27th October to keep the city clean and beautiful with the focus on reuse, reduce and recycle under Swachh Bharat Mission.


Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh had directed the concerned officers to clean the city streets, backlanes, parks, market areas, open spaces, road berms etc. by deploying all its machinery and equipment before Diwali. She had directed them to prepare special task teams to deal with the pruning of trees, lifting of horticulture waste, cleaning of road berms, market areas, open spaces besides putting additional manpower for proper sanitation.


Additional machinery alongwith tractor trollies have been pressed into service to lift the malba, horticulture waste from the open spaces. The Commissioner said that the special teams will also cleanup the city after Diwali festival.

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जरूरतमंदों की सहायता करना ईश्वर सेवा के समान: महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल

राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने जरूरतमंदों को दिए आर्थिक सहातया के चैक व ट्रायसाइकिल


सिरसा, 23 अक्टूबर।

For Detailed


उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर चलता है अर्थात धरती ही परिवार है, इस पर रहने वाले सभी मानव, जीव-जंतु एक है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है, जरूरतमंदों की सहायता करना ईश्वर सेवा के समान है। जरूरतमंद एवं गरीबों की सहायता करने से न केवल भगवान का आशीर्वाद मिलता है बल्कि स्वयं को आत्मिक शांति भी मिलती है। हमारा देश संतों व महात्माओं का देश है, इसलिए सेवा की भावना हम सभी में है।


वे रविवार को स्थानीय रॉयल हवेली में भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित दीपावली महोत्सव में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने 50 से भी अधिक गरीब, जरूरतमंद, गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता के चैक भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंदों को तिपहिया साइकिलें भी वितरित की। कार्यक्रम में भाई कन्हैया आश्रम व डैफोडिल स्कूल मौजदीन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महामहिम राज्यपाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।


राज्यपाल ने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने समाज में मानव सेवा के क्षेत्र में सभी के लिए एक उदाहरण पेश किया है। निष्काम भाव से की गई सेवा व कार्य सदेव फलदायी होता है। जो निष्काम भाव से मेलजोल के साथ सुख दुख में दूसरों का सहयोग करता है वह ईश्वर के बहुत निकट पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता के चरण लेता है, उसके यश, बल, आयु व विद्या में वृद्धि होती है। किसी भी व्यक्ति द्वारा किया गया छोटा सा सहयोग भी असहाय व गरीब व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है। इसलिए जितना हो सके अपने आसपास रहने वाले असहाय व गरीब व्यक्ति की सहायता अवश्य करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट जैसी संस्थाओं का सहयोग करें, ताकि संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक असहाय बच्चों व व्यक्तियों के जीवन में बदलाव आ सके, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें। इस पुण्य कार्य में हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करना चाहिए।


कार्यक्रम में समाजसेवी मनीष सिंगला ने भजन भी सुनाया। कार्यक्रम में महामहिम के परिवार के सदस्य, निजी सचिव डा. विनोद स्वामी, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के प्रधान गुरविंद्र सिंह, हरपिंद्र शर्मा, गौरव, नवदीप गर्ग, ओपी कथुरिया, नरेश मैहता, मोनू, अश्वनी बठला मौजूद थे।

tps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाई दिपावली

-बुजुर्गों को मिठाई, फल व शाॅल देकर दिपावली की दी शुभकामनायें


-वृद्धाश्रम भवन के विस्तार के लिये 6.50 करोड़ रुपये की राशि की गई स्वीकृत-विधानसभा अध्यक्ष


-श्री गुप्ता ने देशवासियों, प्रदेशवासियों विशेषकर जिलावासियों को दी दिपावली की हार्दिक बधाई, उनके उज्जवल भविष्य की करी कामना

For Detailed


पंचकूला, 23 अक्तूबर-                हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दीवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को मिठाई, फल व शाॅल देकर दिपावली की शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने वृद्धजनों को दिपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते है दिपावली का त्योहार उनके जीवन में नई खुशीयां लेकर आये। वृद्धजनों ने भी श्री गुप्ता को दिपावली की बधाई एवं शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बुजुर्ग अपने परिवार से अलग इस वृद्धाश्रम में रह रहे है। राज्य सरकार द्वारा ऐसे वृद्धजनों को यहां सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वे बेहतर ढंग से जीवन व्यतीत कर सके। ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करना सरकार का दायित्व है और उन्हें प्रसन्नता है कि हरियाणा सरकार  अपने दायित्व का भलीभांति निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के लोगों को वृद्धसम्मान भत्ता दिया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम भवन के विस्तार के लिये 6.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इस वृद्धाश्रम में 15 नये कमरे बनाने का प्रावधान किया गया है ताकि अन्य बुजुर्ग जो यहां रहने के इच्छुक है, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही भवन के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिये संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने देशवासियों, प्रदेशवासियों व विशेषकर जिलावासियों को दिपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिपावली का यह त्योहार सबके जीवन में खुशीयां लाये और हमारा देश व प्रदेश इसी प्रकार से तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त रहे। उन्होंने अपील की कि बच्चें अपने माता पिता का सम्मान करें और उनकी देखभाल करें ताकि उन्हें वृद्धावस्था में परिवार से अलग ना रहना पडे।


इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, पार्षद जय कौशिक और हरेंद्र मलिक, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/