सैमसंग ने दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला Galaxy Fold स्मार्टफोन किया लॉन्च

सैमसंग: स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी में बड़ी क्रांति शुरू हो चुकी है, दुनिया में पहला मुड़ने वाले स्मार्टफोन ने कदम रख दिया है।

स्मार्टफोन की तकनीक में क्रांति लाने का काम कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने किया है।

सैमसंग ने अपना पहला फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Galaxy Fold है।

सैमसंग ने Galaxy Fold स्मार्टफोन को सैनफ्रॉंसिस्को के एक इवेंट के दौरान पर्दा उठा दिया है।

सैमसंग ने अपने पहले फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड में कई खास फीचर दिए है, जो कि इसको खास बनाता है। 

सैमसंग के Galaxy Fold स्मार्टफोन की खासियत इसकी 7.3 इंच की स्क्रीन है।

जब यह फोन फोल्ड होता है तो इसकी स्क्रीन का साइज 4.6 इंच का हो जाता है और जब यह फोन अनफोल्ड होता है तो यह टैबलेट की शक्ल ले लेता है।

सैमसंग का यह फोन अब तक का सबसे महंगा फोन है। इसकी कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार 1.41 लाख रुपए है

सैमसंग ने इस फोन में 5जी सपोर्ट दिया है, लेकिन इस वेरियंट को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। 

साथ ही इस फोन को कंपनी 26 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध करवाएगी।

लेकिन भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

राज्य परिवहन निगम के 45 हजार कर्मचारियों की हड़ताल – गुजरात

गुजरात : गुजरात में गुरुवार को राज्य परिवहन निगम कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है।

राज्यभर के 45 हजार कर्मचारी अपने मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के 45 हजार से अधिक कर्मचारी 7 वें वेतन आयोग को लागू करने, निजी बस सेवाओं को बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह हड़ताल राज्य परिवहन संचार समिति के नेतृत्व में हो रहा है। इसमें गुजरात एसटी कर्मचारी संघ, गुजरात एसटी वर्कर्स फेडरेशन और गुजरात एसटी मजदूर संघ संगठन शामिल हैं। 

पुलवामा हमले के बाद : पाकिस्‍तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है

पुलवामा : पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में जारी आक्रोश का असर अब दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर भी दिखाई देने लगा है।

सड़क मार्ग से होने वाली कई जरूरी वस्तुओं की सप्लाई में कमी आई है।

कई ट्रेडर्स और किसानों ने माल भेजना बंद कर दिया है। पाकिस्तान निर्यात किए जाने वाले सामानों पर भारत ने बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया। वहीं, पाकिस्‍तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है।

वहीं, भारतीय किसानों ने अपने उत्पाद पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। मध्य प्रदेश के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से साफ इनकार किया है। इसका असर यह है कि पाकिस्तान में टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। यही हाल दूसरी सब्जियों का भी है।

पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया है।

टमाटर व्यापार संघ के प्रेसिडेंट अशोक कौशिक के मुताबिक, अटारी-बाघा मार्ग से यहां से रोजाना 75 से 100 ट्रक टमाटर जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद ट्रेडर्स ने इसे रोक दिया है।

भारत के सब्जी मार्केट में टमाटर की कीमत तकरीबन 10 रुपए प्रति किलो के आसपास है। वहीं, पाकिस्‍तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। लाहौर में टमाटर 180 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। साउथ एशिया की एक पत्रकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की है।

वहीं, दूसरी सब्जियों के दाम में भी इजाफा देखने को मिला है। प्याज के दाम भी दोगुने हो गए हैं। पहले प्याज जहां 10-15 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब प्याज के भाव 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

साल 2017 में भी दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते आपूर्तिं बंद की गई थी। इसके बाद लाहौर और पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमत बढ़कर 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

PM मोदी से मिलने के बाद बोले क्राउन प्रिंस / भारत में 100 बिलियन डॉलर तक का निवेश कर सकता है।

आपको बता दें कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार देर रात को दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंच क्राउन प्रिंस का स्वागत किया और वहां उन्हें गले लगाया।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को कहा कि उनका मुल्क भारत को एक मौके के तौर पर देख रहा है, जहां आने वाले सालों में वह 100 बिलियन डॉलर तक का निवेश कर सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये। इनमें ‘नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश के लिये दोनों देशों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।

इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर भी एक एमओयू हुआ। दोनों देशों ने आवास के क्षेत्र में सहयोग के लिये भी एक एमओयू किया।

भारत के इन्वेस्ट इंडिया और सऊदी अरब के जनरल इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के बीच भी द्विपक्षीय निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिये सहयोग ढांचे पर हस्ताक्षर किये गए। प्रसार भारती एवं सऊदी ब्रॉडकास्ट कोऑपरेशन के बीच भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ”पिछले हफ्ते पुलवामा में हुआ बर्बर आतंकवादी हमला, इस मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी है।

उन्होंने कहा, ”इस खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद का आधारभूत ढांचा नष्ट करना, इसे मिलने वाला समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि हम खुफिया सूचना साझा करने सहित अन्य क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग करेंगे।

दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी सऊदी अरामको ने बुधवार को कहा कि वह भारत में पेट्रोरसायन तथा रिफाइनरी परियोजनाओं में निवेश के लिये रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा अन्य भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।

सऊदी अरब की राष्ट्रीय तेल कंपनी भारत की ऊर्जा मांग परृदश्य को लेकर उत्साहित है और यहां निवेश करने को लेकर उत्सुक है

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। सुबह-सुबह लोग भूकंप के झटके लगने के बाद घरों से बाहर निकल आए। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.0 मापी गई। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 7.59 बजे आया। भूकंप के झटके राष्ट्रीय राजधानी सहित पड़ोसी क्षेत्र में भी महसूस किए गए। ऊंची इमारतों में कई लोग भूकंप के झटके महसूस करने के बाद बाहर निकल आये। भूकंप की तीव्रता और उसके केंद्र के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है। 

भूकंप आने से पहले इसकी जानकारी होने की संभावना नहीं होती है। ऐसे समय यह समझना मुश्किल होता है कि क्या करना उचित होगा। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की खबर लगते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ऐसे में आप कुछ उपाय अपनाकर खुद और अपने परिजनों को इस आपदा से बचा सकते हैं।

भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। इसके अलावा घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं

मशहूर साहित्यकार डॉ नामवर सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा,

हिंदी साहित्य के मशहूर साहित्यकार और समालोचक नामवर सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में हिंदी के इस साहित्यकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया।28 जुलाई 1926 को उत्तर प्रदेश जीयनपुर, वाराणसी से आने वाले नामवर सिंह हिंदी आलोचना के शीर्षस्थ रचनाकार थे।

वे एक समालोचक, निबंधकार, संपादक रहे। साहित्य के संसार में उनकी जीवन यात्रा हिंदी के अपभ्रंश साहित्य से लेकर समसामयिक साहित्य तक फैली हुई है। नामवर सिंह ने हिंदी साहित्य की पीढ़ियों को प्रभावित किया।

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली थी। काफी लंबे वक्त से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी घाट पर किया जाएगा।

27 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

New Delhi/ In a bid to take the Gandhi clan head on, Prime Minister Narendra Modi will be in Congress president Rahul Gandhi’s parliamentary constituency Amethi on February 27.

The visit comes at a time when the Congress has given charge of eastern UP to Priyanka Gandhi Vadra, who is holding meetings with the party’s leaders in the region.

Mr Modi, who on Tuesday visited his constituency Varanasi, is likely to visit the ordnance factory in Munshiganj and also address a public meeting in Amethi next week. He may also inaugurate a number of projects and lay several foundation stones for projects in Mr Gandhi’s home turf. On Tuesday, he paid homage to Varanasi’s Ramesh Yadav, one of the soldiers killed in the recent attack in Jammu and Kashmir’s Pulwama.

In Varanasi, Mr Modi yet again played the dalit card and invoked Sant Ravidas, a mystic poet of the Bhakti movement on his birth anniversary, urging people to end caste discrimination and identify those who promote it for “self-interest”. With the crucial Lok Sabha polls just around the corner, the PM addressed two meetings and launched development projects worth `3,000 crores, including a cancer institute, a sewage


treatment plant, a drinking water project, and a light-and-sound show at Sarnath. It was Mr Modi’s second visit in a month to his Lok Sabha constituency.

Taking an apparent dig at Mr Gandhi and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav for “mocking” the high-speed Vande Bharat Express from Varanasi to Delhi after it developed a snag, the PM said the duo insulted the engineers involved in the project. He was at the Diesel Locomotive Works in Varanasi, where he flagged off the first electric locomotive converted from a diesel engine in the country.

Laying the foundation stone of the Ravidas Janmasthali area development project, Mr Modi said that caste discrimination was an impediment in achieving social harmony. “Guruji said there should be no discrimination on the basis of caste. Till caste discrimination is there, people cannot connect with each other, social harmony is not possible and equality cannot be ensured,” Mr Modi said, and urged the gathering to identify those who in “their self-interest, create caste discrimination and promote it”. Mr Modi said Sant Ravidas dreamt of a society where all are taken care of and asserted that his government had tried to follow his tenet during the past four and a half years with “sabka saath, sabka vikas” (inclusive development).

“My government focused on ‘panchdharma’ — education, income, medicine, irrigation and addressing public grievances — irrespective of caste, creed and other factors,” he said. He added that unfortunately, caste discrimination had not been removed till now, but said he was confident that ‘New India’ will see this change with the help of young people.

Referring to attempts by his government to fight money power and corruption in property deals, Mr Modi said: “A ‘chalta hai’ mentality had crept in. My government has tried to change it.” He added that those who looted public money were being brought to book and honest people were being honoured.

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, who was present there, called Mr Modi a “Kashiputra”, or a son of Varanasi.

इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि पुलवामा आंतकी हमले जैसी किसी भी भविष्य की घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पुलवामा आंतकी हमले जैसी किसी भी भविष्य की घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

हम ग्राउंड से अधिक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहती हूं कि हमारी सरकार इस पर प्रतिक्रिया कैसे दे रही है क्योंकि कोई भी शब्द देश के प्रत्येक व्यक्ति के गुस्से और निराशा को समझाने के लिए पर्याप्त नहीं है।

प्रधान मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी समय जवाब देने के लिए सुरक्षा बलों को स्वतंत्रता दी गई है और जिसके लिए वह तैयार हैं। 

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने भी इमरान खान को करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें इस बात से कोई आश्चर्य नहीं है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पुलवामा में हमारे सुरक्षा बलों पर हमले को आतंकवाद की कार्रवाई मानने से इनकार कर दिया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने न तो इस जघन्य कृत्य की निंदा की और न ही शोक संतप्त परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जैश-ए-मोहम्मद के साथ-साथ आतंकवादी द्वारा किए गए दावों को नजरअंदाज कर दिया जिसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

यह एक सर्वविदित तथ्य है कि जैश-ए-मोहम्मद और उसके नेता मसूद अजहर पाकिस्तान में हैं। पाकिस्तान को कार्रवाई के लिए ये पर्याप्त सबूत हैं। 

26/11 को मुंबई में हुए भीषण हमले में पाक को सबूत मुहैया कराया गया था। इसके बावजूद, मामले में 10 साल से अधिक समय तक प्रगति नहीं हुई है।

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह पठानकोट में हुए आतंकी हमले पर भी कोई प्रगति नहीं हुई है।पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए  कार्रवाई की गारंटी एक झूठा वादा है। 

AIADMK-BJP गठबंधन पर मुहर, बीजेपी को मिलीं 5 सीटें – तमिलनाडु

नई दिल्ली: पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु में भी बीजेपी ने गठबंधन पर मुहर लगा दी है।

तमिलनाडु में पीएमके को मनाते हुए बीजेपी ने एआईडीएमके के साथ गठबंधन तय कर लिया। भाजपा को लोकसभा की 5 सीटें दी गई हैं।

गठबंधन के लिए चेन्नई पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वो ओपीएस और ईपीएस के नेतृत्व में तमिलनाडु में चुनाव लड़ने में कोई एतराज नहीं है वहीं केंद्र में पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी। 

अपनी मांगों पर गठबंधन से छिटकती दिख रही पट्टली मक्कल काची (पीएमके) को बड़ा फायदा हुआ है, उसे कुल 39 सीटों में से 7 सीटें दी गई हैं।

विधानसभा उपचुनाव में 21 सीटों पर सपोर्ट के बदले में पीएमके को लोकसभा की 7 सीटें मिली हैं।

AIMDMK नेता पन्नीरसेल्वम ने इस गठबंधन की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि पीएमके ने मंगलवार को उनका गठबंधन ज्वाइन किया. लोकसभा चुनाव में पीएमके को 7 सीटें दी गई है।

पिछले लोकसभा चुनाव एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में 39 में से 37 सीटें जीती थी।

AIMDMK को घेरने के लिए डीएमके अपने नेतृत्व में कांग्रेस संग आठ दलों का गठबंधन तैयार कर रहा है।

यह भी कहा कि एआईएडीएमके गठबंधन विधानसभा उपचुनाव में 21 खाली सीटों पर लड़ेगा, जिसमें पीएमके उन्हें सपोर्ट करेगी।

इससे पहले पीएमके की मांग पर भाजपा और एआईडीएमके सहमत नहीं थी।

पीएमके ने गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए पांच से ज्यादा लोकसभा सीटें मांगी थी,

लेकिन भाजपा और एआईडीएमके तीन लोकसभा सीट देना चाह रही थी।

पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे।

इस दौरान वह वाराणसी को कई योजनाओं की सौगात देंगे। वह कुल 2200 करोड़ रुपया की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को वाराणसी में पांच घंटे व्यस्त रहेंगे। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा – व्यवस्था के तगड़े इंतजाम हो रहे हैं।

प्रोटेक्शन ग्रुप यहां पर सुरक्षा का खाका खींच रहा है। पीएम मोदी कल दस बजे वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वह सेना के हेलीकाप्टर से डीरेका आएंगे। डीरेका में पीएम मोदी लोको कार्यशाला का निरीक्षण कर परिवर्तित लोकोमोटिव का लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव व अवधेश यादव के परिजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं। कैंसर अस्पताल के लोकार्पण के बाद बीएचयू से पीएम हेलीकाप्टर से औढ़े जाएंगे।

जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काशी को सिटी कमांड सेंटर, एसटीपी समेत 21 सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री के डीरेका व बीएचयू में होने वाले आयोजनों का सीधा प्रसारण औढ़े में भी होगा।व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाएगा। अराजक तत्वों की सूची बनाकर उनपर नजर रखी जा रही है। सभी थानों को अपने-अपने इलाके में लगातार चक्रमण करने के लिए कहा गया है। सभास्थल व सीर इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है। 

जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह व एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा इंतजामों को लेकर इस बार किसी को भी रियायत नहीं मिलेगी