मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

विश्व उपभोक्ता दिवस पर वाणिज्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 15 मार्च :  राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, पंचकूला के वाणिज्य विभाग ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया, जिसमे वाणिज्य विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जिसमें उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला गया ।
   प्राचार्य यशपाल सिंह ने छात्रों की प्रदर्शन की सराहना की,और उपभोक्ता जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राध्यापिका प्राची गोयल द्वारा किया गया था । इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के हेड  कृष्णा उप्पल, के साथ वाणिज्य विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*MC Chandigarh opens seventh ‘Rupee Store’ at sector 56*

*Committed towards promoting sustainability and inclusivity*

For Detailed

*Chandigarh, March 15:-* Aiming to provide affordable items to those in need while promoting the concept of reducing, reusing and recycling, the Municipal Corporation has started its seventh ‘One Rupee Store’ at the Community Centre, Sector-56 , here today for two days.

City Mayor, Sh. Kuldeep Kumar inaugurated the store in the presence of area councillor Sh. Manaur, other senior officials of MCC, and prominent members of the ward.

While speaking on the occasion, the Mayor said that the MCC’s permanent RRR center in Sector 17 has received an overwhelming response from citizens, enabling the establishment of this store. The aim of this initiative is to provide affordable items to those in need while promoting the concept of reducing, reusing, and recycling. The store offers a variety of items such as books, electronics, clothing, crockery, kitchenware, toys, and bed sheets, all priced at just Rs. 1 per item.

He said that the Municipal Corporation has set up its permanent RRR center at New Bridge Market, near Jagat Cinema in Sector 17, where citizens are encouraged to donate items that are no longer in use to help those in need. He added that after cleaning, repairing, and refurbishing the donated items collected at the RRR center in Sector 17, the MCC is committed to organizing more such one-rupee stores in different areas/wards of the city.

Municipal Commissioner, Ms. Anindita Mitra, IAS, expressed her gratitude towards the citizens of tricity for their overwhelming response and support. She noted that this is the seventh successful one-rupee store, and the MCC is committed to serving the community by establishing more such stores throughout the city. The launch of this store is a testament to the MCC’s efforts towards creating sustainable and inclusive practices that benefit citizens from all walks of life. She said that the MCC is showing its commitment towards promoting sustainability and inclusivity with opening of these kind of stores in the colony areas of the city.

She said that since 2023, the Municipal Corporation has embarked on a journey to promote sustainable behavior and practices among its citizens. As part of this initiative,  have successfully organized six one-rupee stores in Dhanas, Manimajra, Maloya, Sunder Nagar, Ramdarbar, and a special store for Safaimitras. These stores have collectively sold approximately 15,000 items, she added.

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*Mayor launches “Mayor Aapke Dwar” programme to hear people’s grievances*

For Detailed

*Chandigarh, March 12:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today launched “ Mayor Aapke Dwar” programme to reach out to the local residents to hear MC Chandigarh related grievances.

The programme was launched at Indra Colony, Manimajra here today evening in the presence of Smt. Suman Sharma, area councilor, other councilors and senior officers of MC, Chandigarh. Representatives from various area level federations, resident welfare associations and local residents were present during the programme.

While addressing the local residents at the Community Centre, Indra Colony, the Mayor said that the MC Chandigarh would make proper arrangement to ensure that benefits of schemes and programmes to reach at the right beneficiaries including providing and upgradation of basic amenities to the citizens of City Beautiful.

He said that the MC Chandigarh would make necessary changes in order to make the services more beneficial for the people. He said that the MCC will organize such type of “Mayor Aapke Dwar” programmes to hear the people’s grievances and redress them at the local level and noted down the grievances, which requires time and budget to be processed.

He said that now people will not have to run after the offices for getting their work done but the officials will themselves reach to them and solve their complaints. He said that works which can not be solved on time for them a timeline should be fixed and the concerned person should be informed on the phone.

The Mayor said that information regarding the presence of the officials in the respective areas will be shared by different mediums of communications so that a maximum number of people can take its advantage. He said that apart from solving the complaints of the people, the officials will also apprise the citizens regarding various schemes and new developments of the MC Chandigarh and also tell them the ways as to how they can take its benefits.

Local residents raised their grievances during the programme including drinking water problem, door to door waste collection, pruning of trees, providing of paver blocks, maintenance of parks, recarpeting of internal roads and problem of haphazard parking of vehicles in the colony. The concerned officers noted down the complaints and assured the citizens for their early solution.

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*पंचकूलावासियों को मिलेगी मेट्रो की सौगात – मुख्यमंत्री*

*नीति आयोग की वर्ष 2023 रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में 14 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए*

*राज्य की विकास दर 8 प्रतिशत, हरियाणा खुशहाली, विकास और आर्थिक दृष्टि से निरंतर बढ़ रहा आगे- मनोहर लाल*

*वर्ष 2047 तक जब भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो हरियाणा भी विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा शामिल*

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूलावासियों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलेगी। ट्राईसिटी यानि पंचकूला, चंडीगढ़ व मोहाली के लिए मेट्रो का प्रोजेक्ट बन रहा है। पंचकूला की प्रगति निरंतर हो रही है और चंडीगढ़ में बने एयरपोर्ट का लाभ भी पंचकूला को मिल रहा है।  

मुख्यमंत्री आज जिला पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान प्रदेशवासियों को लगभग 4223 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं समर्पित करने के उपरांत प्रदेश की जनता को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वर्चुअल माध्यम से एक साथ सभी जिलों के लिए परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के कार्यक्रम पहले भी आठ बार हो चुके हैं और इन आठों कार्यक्रमों को मिलाकर कुल 1612 परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया गया है, जिनकी कुल लागत 17,203 करोड़ रुपये है। आज का यह नौंवां कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का एक कार्यक्रम मई या जून माह में दोबारा किया जाएगा, उस समय भी करोड़ों रुपये की परियोजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश व प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर की जितनी नई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। पिछली सरकारों के दौरान जो शिलान्यास किए गए थे, उन परियोजनाओं का भी हमारी सरकार ने उद्घाटन किया और आज भी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका उद्घाटन भी हम ही करेंगे।

*राज्य की विकास दर 8 प्रतिशत, हरियाणा खुशहाली, विकास और आर्थिक दृष्टि से निरंतर बढ़ रहा आगे*

श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत की विकास दर 6.7 प्रतिशत है, जो पहले की सरकारों के दौरान केवल 5.5 प्रतिशत थी। वहीं, हरियाणा की विकास दर 8 प्रतिशत है, जो हरियाणा की प्रगति को दर्शाती है। हरियाणा खुशहाली, विकास और आर्थिक दृष्टि से निरंतर आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक जब भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो हरियाणा भी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका होगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की वर्ष 2023 में आई रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा ऐसा राज्य है, जहां 14 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।  

उन्होंने कहा कि हरियाणा के फिसकल पैरामीटर जीएसडीपी के 26-27 प्रतिशत तक है, जबकि पंजाब द्वारा हाल ही में जो बजट पेश किया गया है, उसमें फिसकल पैरामीटर 47-48 प्रतिशत तक दिखाया गया है। इसलिए पंजाब के लोग भी मानते हैं कि हरियाणा हमसे बहुत आगे निकल गया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों के संबंध में पंजाब के लोगों से भी हमारी बात होती रहती है और अभी हाल ही में कुछ लोगों के साथ हमारी चर्चा हुई और हमने उन्हें कहा कि कृषि क्षेत्र व किसानों के कल्याण के लिए जो कुछ हरियाणा सरकार ने किया है, आप लोग पंजाब सरकार से कहें कि केवल उतना ही कर दें।

*हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने से एमबीबीएस सीटों की संख्या 3500 होगी*

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, जिसके तहत आज अधिकतर जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गए हैं। शेष जिलों में कॉलेज के लिए जमीन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, वहां भी जल्द मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में एमबीबीएस की 750 सीटें थी, जो आज बढ़कर 2000 हो चुकी हैं और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद एमबीबीएस की सीटें 3500 हो जाएंगी। इसके अलावा, हर जिले में नागरिक अस्पतालों का विस्तार कर 200 बैड का अस्पताल बनाने की योजनाएं भी बन चुकी हैं। हमारी सरकार ने हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है, ताकि लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अधिक दूरी तय न करनी पड़े।

उन्होंने कहा कि राज्य में वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट अवधारणा के तहत पदमा स्कीम के अंतर्गत लगभग 40 क्लस्टर बनाए जा चुके हैं, जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार की पहुंच सुनिश्चित होगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इस योजना के तहत कुल 140 कलस्टर बनाए जाने हैं। इसके अलावा, गन्नौर में लगभग 7000 करोड़ रुपये की लागत से भारत की ही नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी हॉर्टिक्लचर मंडी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 5900 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। लाइन लॉस 34-35 प्रतिशत से कम करके 11 प्रतिशत तक लेकर आए हैं और जल्द ही 10 प्रतिशत तक लेकर जाने का लक्ष्य है।

*11 मार्च को प्रधानमंत्री करेंगे द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन*

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में हो रहे विकास का ही परिणाम है कि हमारे यहां देश-विदेश के निवेशक आ रहे हैं। केएमपी-केजीपी लाइफलाइन बन चुकी हैं और ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है। आज हरियाणा का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी का सड़क तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 60,000 करोड़ रुपये की सड़कें बनाई जा चुकी हैं। इतना ही नहीं, आगामी 11 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे, यह लगभग 7000 करोड़ रुपये की परियोजना है।

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही दिया जा रहा है। हमारी सरकार का ध्येय है कि सरकारी साधनों पर पहला हक गरीब का है। इसलिए हम फ्री में न देकर लोगों को स्वावलंबी बनाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवनयापन करें।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्य सूचना आयुक्त श्री विजय वर्धन, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय , शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, श्याम लाल बंसल, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, ऋतु गोयल, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*मुख्यमंत्री ने 59 मॉडल ‘प्ले-वे स्कूलों’ का किया अनावरण*

*हरियाणा सरकार की बचपन की देखभाल और शिक्षा को उन्नत करने में एक उल्लेखनीय पहल*

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ‘प्ले-वे स्कूल’ पहल के तहत 59 मॉडल प्ले-स्कूलों का उदघाटन किया। ये स्कूल हरियाणा में बचपन की देखभाल और शिक्षा के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होंगे। प्ले-वे स्कूल बच्चे के जीवन के शुरुआती चरणों से सुलभ, समावेशी और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार के अटूट समर्पण को दर्शाता है।

बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को उन्नत शिक्षण सामग्री, प्री-स्कूल शिक्षा किट से लैस करके और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके ‘प्ले-वे स्कूल’ में अपग्रेड किया गया था। इसी के तहत 59 ऐसे प्ले-स्कूलों का नवीनीकरण कर मॉडल स्कूल बनाया गया है, जिनमें बीएएलए (लर्निंग एड्स के रूप में बिल्डिंग) जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्लासरूम सहित अन्य सुविधायें हैं। हरियाणा सरकार के तत्वावधान में विकसित ये दूरदर्शी प्ले-स्कूल कम उम्र के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण सीखने के अनुभवों के लिए नए मानक स्थापित करेगा।

‘प्ले-वे स्कूल’ एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण है जो कि बच्चों के विकास और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कारगर साबित होंगे। इन स्कूलों में प्रत्येक बच्चे अपनी रचनात्मकता और क्षमता को सशक्त करने में सक्षम होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए रूपरेखा तैयार की गई है।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्य बनेंगी लखपति दीदी – श्री ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1500 महिलाएं सालाना कमा रही 1 लाख रूपये से अधिक की आय – श्री ज्ञानचंद गुप्ता

मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने शुरू की लखपति दीदी योजना – विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1500 महिलाएं सालाना 1 लाख रूपये से अधिक की आय अर्जित कर रही हैं।

    श्री गुप्ता आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पश्चिमी बंगाल के बारासात से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और करनाल से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया।

   कार्यक्रम में जिला की पहली ड्रोन दीदी अम्बिका राणा ने ड्रोन उड़ाने का लाइव डैमो दिया। मोरनी निवासी अम्बिका राणा ने 15 दिनों तक गुरूग्राम के मानेसर में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली है।

   श्री गुप्ता ने कहा कि मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना शुरू की गई। ड्रोन दीदी की योजना को भी लागू किया हुआ है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि बहन-बेटियां सालभर में कम से कम एक लाख रूपये अवश्य कमाएं और अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर परिवार का पालन-पोषण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्रोन के लिए सरकार द्वारा ऋण मुहैया करवाए जाने की योजना है। जो समय पर लौटने से ब्याज नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवा व खाद के छिड़काव के काम से महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ा सकती है। जब आमदनी शुरू होगी तो बहन-बेटियां खुद को गौरवांवित महसूस करेगी।

    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा समाज में मां दुर्गा के रूप में महिला शक्ति की पूजा सदियों से की जा रही है। माताओं, बहनों को शक्ति का अवतार कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में  विशेष प्रयास करते हुए अनेक योजनाएं लागू की हैं।

     श्री गुप्ता ने कहा कि देश की 50 फीसदी आबादी महिलाओं की हैं। देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बेहतर उत्पादों का निर्माण और व्यंजन तैयार कर उनकी बिक्री से अच्छी आमदनी ले रही हैं। कोई खाद्य पदार्थों का निर्माण कर,  तो कोई सिलाई-कढ़ाई और खिलौने बनाने के कामों से आमदनी ले रही हैं। ऐसे महिलाओं को विदेश में अपने सामान की बिक्री के लिए सरकार द्वारा आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि विदेशों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने प्रोडक्ट को बेच सकें और अच्छी आय अर्जित कर सकें। इसके अलावा सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों के ब्रांड तैयार करने के लिए भी सहायता की जा रही है।
    इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान, मेयर कुलभूषण गोयल, एसडीएम गौरव चौहान, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष अनुराधा वर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सुदेश बिडला के अलावा सोनू बिडला, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाए उपस्थित  रही।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -। में स्वर उत्सव का आयोजन*

*स्वर लहरियों से गूंज उठा सेक्टर -। कॉलेज का सभागार*

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-। में कला और संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम “ सुरजनी उत्सव” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा ‘टीचर और टॉट स्कीम’ के तहत किया। 

     कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री यशपाल सिंह ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया।इसमें कला एवं सांस्कृतिक कमेटी की अध्यक्षा डॉ सीमा वर्मा और डॉ पूनम के साथ कॉलेज काउंसिल के सदस्य भी उपस्थित रहें

     श्री यशपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आप सब के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप अपनी कला को निखार सकते हैं। महाविद्यालय के कई विद्यार्थी इसी मंच पर अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं । आप सब को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।

   इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गायन, वादन लघुनाटक, वाद्य यन्त्र व नृत्य में उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मच संचालन एसोसिएट प्रोफेसर हरप्रीत कौर ने किया इसमें छात्र नरेंद्र और दिव्यम् ने भी सहयोग दिया।  

      विजेता छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट और पुरस्कार राशि द्वारा सम्मानित गया। कार्यक्रम के अंत में कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की अध्यक्षा डॉ सीमा वर्मा ने प्राचार्य श्री यशपाल सिंह का उनके सटीक दिशा निर्देशन के लिए आभार व्यक्त किया ,साथ ही उन्होंने कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों का भी तहे दिल से आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका।

https://propertyliquid.com

Value -Added and Skill Development Course on “Human Rights Advocacy in Practise : Unleashing Your Voice for Change” .

Chandigarh February 21, 2024

For Detailed

The Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Treeside   India an initiative of Value AddedSkill Development Education in India organised “Value -Added and Skill Development Course on “Human Rights Advocacy in Practise : Unleashing Your Voice for Change” . The course was inaugurated by Professor. Anil Monga , NEP Coordinator at the Panjab University. He apprised the students how NEP is going to revolutionise the the educational system by providing the students with an ecosystem wherein they can hone their skill-set in various streams with a focus on learning by doing.

Professor Namita Gupta, Director Public Relations, the guest of honour at the inauguration of the Course applauded the efforts of the Centre for Human Rights and Duties for curating a course which focused on learning human rights skills with a focus on mastering human rights advocacy skills.

Dr. Upneet Kaur Mangat , Chairperson , Centre for Human Rights and Duties informed the course would be run over a period of fifteen days wherein the students would learn basics of cause related advocacy, crowdfunding for Change and Mastering Audio-Visual Advocacy. He applauded the efforts of the Centre for Human Rights and Duties for curating a course which focused on learning human rights skills with a focus on mastering human rights advocacy skills.

The course is being facilitated by Mr. Hitesh Vig , Founder Treeside Initiative with a vast experience in creative consultancy, filmmaking for social impact, video production, training and development alongwith Ms. Nyaa Vinakyak as co-facilitator. Mr.Vig shared during the course the students will master advocacy tools including Campaigning strategies, visual storytelling, audio-visual production, and community mobilization ; Craft compelling narratives: Develop impactful messages that resonate with your audience and drive action ;  Mobilize support and resources; learn fundraising techniques, build communities, and influence policy changes; Become a confident advocate for social justice ; Gain practical skills, build their networks, and make a real difference in the world.

The main driving force of the course has been the organising team comprising Dr. Kanika Sharma (Guest Faculty), Mr. Gurdeep Singh (SRF), Ms. Kavita (Research Scholar and students of M.A 4th Semester studying the subject Human Rights advocacy skills including  Mr. Yashpreet Singh (Department Representative), Ms. Riya Swami, Ms. Amita Bhatti, Ms. Jashanpreet Kaur, Ms.Dhristi and Ms. Manpreet Kaur.

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राजकीय महाविद्यालय कालका में एचआईवी/ एड्स विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला फरवरी 20: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में रेड रिबन क्लब की ओर से एचआईवी/ एड्स विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।


    प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एचआईवी/ एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। एचआईवी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं को संक्रमित कर देता है। एचआईवी दुनिया की प्रमुख संक्रामक एवं जानलेवा बीमारी है। एचआईवी एड्स से निपटने का एकमात्र उपाय है इसकी रोकथाम। एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है कि लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए। लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सके।


    प्रस्तुत कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को टी.बी., रक्तदान और नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर प्रोफेसर नीतू और उनके सदस्या प्रोफेसर स्वाति, डॉक्टर गीता, डॉक्टर नवनीत नैंसी और असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।


      प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।  प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विजेता टीमों के विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किये और उन्हें शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जल शक्ति मंत्रालय ने अटल भूजल योजना के अंतर्गत हरियाणा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की करी सराहना  

For Detailed

पंचकूला फरवरी 7: जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना की राष्ट्र स्तरीय समीक्षा बैठक आज, सचिव सुश्री देवाशीष मुखर्जी की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित की गयी I हरियाणा राज्य की ओर से सिचाई भवन सेक्टर 5 पंचकूला से डॉ० सतबीर सिंह कादियान, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे एवं हरियाणा राज्य द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया I
डॉ० कादियान ने हरियाणा में  गिरते भूजल स्तर, अति दोहित एवं जल संकटग्रस्त क्षेत्र में सभी गतिविधियों को क्रियान्वित किये जाने की रणनीति का विवरण प्रस्तुत किया I गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने एवं भूजल स्तर को ऊपर उठाने हेतु हरियाणा सरकार की भूजल प्रबंधन हेतु प्रतिबद्धता को प्रस्तुत किया एवं इस दिशा में विभिन्न विभागों की तमाम योजनाओं के साथ समन्वयन स्थापित कर क्रियान्वित किये जाने की स्थिति को बताते हुए समय पर पूर्ण किये जाने हेतु आश्वस्त भी किया I


भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के एक जनपद के डी.सी. द्वारा जनपद की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किये जाने के निर्देश दिए गए थे तत्क्रम में हरियाणा राज्य की ओर से सिरसा जिले के उपायुक्त श्री पार्थ गुप्ता द्वारा जिले की स्थिति का प्रस्तुतीकरण विस्तार पूर्वक किया गया जिसमे जिले स्तर से किये गए अभिनव प्रयासों, आई.ई.सी. गतिविधियों एवं सम्बंधित लोगों को प्रदान किये गए प्रशिक्षण के बारे में भी विस्तार से बताया गया I
समीक्षा बैठक के दौरान सचिव सुश्री देवाशीष मुखर्जी द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत हरियाणा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी I समीक्षा के पश्चात् डॉ० कड़ियाँ द्वारा अटल भूजल की टीम को निर्देशित किया गया कि लक्ष्यों का निर्धारण समयवद्ध ठंग से करते हुए लक्ष्यों की पूर्ति गुणवत्ता परक की जाये जिससे कि हरियाणा का देश में प्रथम स्थान हो सके।

https://propertyliquid.com