मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Evening Water Supply at low pressure on 5th January

For Detailed

Chandigarh, January 03:- Due to urgent testing of 160 MVA PTF at 220/66 KV Substation Kharar on 05.01.2023 from 10:00 am to 04.00 pm. During this testing the power supply of 66 KV Grid Sub Station at Water Works Kajauli the pumping of raw water works Kajauli to Water Works Sector 39 Chandigarh will remain suspended. There will be low water supply during evening time in the city Chandigarh. 

The schedule of water supply will be as under:

05.01.2023 (Thursday)

Morning: 3.30 am to 9.00 am (Normal Water Supply)

Evening: 6:00 pm to 8.00 pm (Water Supply at Low Pressure)

06.01.2023 (Friday)

Morning: 05.00 am to 9.00 am (Normal Water Supply)

Evening: 6:00 pm to 8.30 pm (Normal Water Supply)

The residents are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सेक्टर 28 सामुदायिक केन्द्र का नामकरण सावित्री बाई फुले के नाम पर किया*

*-सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

*- सावित्री बाई फुले का जन्म भारत के लिए एक उजाले की किरण थी-ज्ञानचंद गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 28 के 17वें सामुदायिक केन्द्र का नामकरण उनके नाम पर किया। इसके उपरांत उन्होंने सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।  

श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ तारीखें ऐसी होती हैं जो सदैव इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहती हैं। 3 जनवरी का यह दिन भी ऐसा ही है। आज के दिन 1831 में भारत की पहली महिला शिक्षिका, कवियित्री और समाज सुधारक सावित्री बाई फुले ने जन्म लिया। गुलामी के समय में उनका जन्म लेना भारत के लिए एक उजाले की किरण थी। सावित्री बाई फुले ने महिलाओं के अधिकार और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्हें आधुनिक मराठी काव्य का अग्रदूत भी कहा जाता है। 

उन्होंने बताया कि देश के इतिहास में जो स्थान महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी का है वही स्थान सावित्री बाई फुले व उनके पति ज्योति फूले दंपत्ति को भी प्राप्त है। उन्होंने बताया कि सावित्री बाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली महिला प्रिंसीपल और पहले किसान विद्यालय की संस्थापक थी। उन्होंने अपने पति के साथ मिल कर विभिन्न जातियों की 9 छात्राओं के साथ एक महिला स्कूल की स्थापना की। गुलामी के उस समय में स्कूल की स्थापना करना बहुत ही कठिन कार्य था। इसकी कल्पना शायद आज भी नहीं की जा सकती। 

उन्होंने बताया कि सावित्री बाई फुले की देख-रेख में 17 बालिका विद्यालय शुरू किए गए।  सावित्री बाई फुले ने गुलामी के उस दौर में न केवल स्वयं शिक्षा ग्रहण बल्कि ये विद्यालय खोल कर बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। सावित्री बाई फुले का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने शताब्दियों से समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्हें हम नूतन सामाजिक क्रांति की अग्रदूत भी कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। देश में प्लेग की बीमारी बुरी तरह फैल गई थी। सावित्री बाई फुले ने प्लेग के मरीजों की घर-घर जाकर सेवा की और इसी दौरान उन्हें भी प्लेग हो गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। ऐसी महान् शख्सियत का नाम इतिहास में सदा अमर रहेगा। 

श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों से अपील की कि हम सबको अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज उत्थान में अपना योगदान करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्र चाहे वह गांव में हों या शहर में उनके नाम शहीदों व महान् विभूतियों के नाम पर रखा जाए। उन्होंने बताया कि पंचकूला के 17 सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि वे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा जैसे उन शहीदों को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए भरी जवानी में फांसी का फंदा चूम लिया और उन्हीं की शहादत के बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी सामुदायिक केन्द्रों में शहीदों की जीवनी को भी अंकित किया गया है ताकि आने वाली युवा पीढी को शहीदों के बलिदान के बारे में पता लग सके और उन्हें उनकी शहादत से प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचकूला नगर निगम की पूरी टीम बधाई का पात्र है। 

इस अवसर पर नाडा मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, स्थानीय पार्षद संदीप सोही, हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाना, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अक्षयदीप चैधरी, सलीम खान, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, सतबीर चैधरी, जसबीर गोयत, सेक्टर 28 रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री बलारा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद इनाम प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 02 जनवरी।

For Detailed


खेल विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2022 के दौरान की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद इनाम प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के बास्केबॉल प्रशिक्षक खजान सिंह ने बताया कि पात्र खिलाड़ी इस अवधि के दौरान प्राप्त की गई खेल उपलब्धियों के आधार पर आवेदन पूर्ण रूप से भरकर 02 से 31 जनवरी 2023 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय शहीद भगत सिंह स्टेडियम, सिरसा में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र का नमूना विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणस्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध है।

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Mayor releases Calendar-2023

For Detailed

Chandigarh, January 2:- Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh today released the wall Calendar of the Municipal Corporation Chandigarh for the year 2023 at MCC building, Sector 17, Chandigarh.

The Mayor said that the layout design of the calendar has been conceptualized and prepared under the theme of Swachhata and dedicated it to “Ek Saal Swachhata Ke Naam” by displaying different events and days on each month during the full year.

Prominent amongst others who were present on the occasion included Sh. Anup Gupta, Deputy Mayor, Sh. G.S. Sodhi and Ms. Isha Kamboj, Joint Commissioners, councilors and other senior officers of MCC.

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित  लोगों के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाएँ -उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी- अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित  लोगों के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाएँ  चलाई जा रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि अत्याचार पीड़ित अनुसूचित जाति के लोगों के अत्याचार केसों की पैरवी के लिये आर्थिक सहायता योजना के अंर्तगत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्ति या महिला के साथ अत्याचार करने पर अनुसूचति जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम एक्ट 1989 के अंतर्गत संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने पर 85000 रुपये से 8.25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।


उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिये उत्कृष्ट कार्य करने हेतू प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत जो पंचायतें अनुसूचित जाति के कल्याणर्थ जैसे छुआछूत दूर करने, गलियों का निर्माण करवाने तथा छात्राओं को स्कूल में दाखिला करवाने जैसे उत्कृष्ट कार्य करती है, तो उस पंचायत को 50000 रुपये उत्कृष्ट पंचायत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह स्कीम छुआछूत खत्म करने के लिये चलाई जा रही है। इस बारे सादे कागज पर पंचायत प्रस्ताव सहित आवेदन पत्र खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की रिपोर्ट सहित जिला तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होंगे।


इसी प्रकार कानूनी सहायता के अंतगर्त अनुसूचित जाति/टपरीवास के व्यक्तियों को एक्ट 1955 के तहत दर्ज केसों जैसे भूमिपतियों द्वारा अत्याचार व भूमि बेदखली के मुक्कदमों की पैरवी करने हेतू कानूनी सहायता के रूप में 22000 रुपये की राशि जिला कल्याण अधिकारी द्वारा व इसे अधिक की राशि उपायुक्त द्वारा स्वीकृत की जाती है।


उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित संस्थाओं व समितियों हेतू वित्तीय सहायता देने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि  अनुसचित जाति तथा पिछड़े वर्ग से संबंधित संस्थान/सोसायटी जो पिछले तीन वर्ष से रजिस्टर्ड हो, को स्कीम के अंतर्गत सामुदायिक भवनों में जो सामाजिक व शैक्षणिक उद्देश्य के लिये प्रयोग किये जाने है, उनके नये भवन निर्माण, भवन को पूर्ण करने, मरम्मत करवाने, टीवी व अन्य उपकरण खरीदने तथा पुस्तकालय में पढ़ने की पुस्तकें और शिक्षा संबंधी सामान खरीदने हेतू 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। भवन के निर्माण को पूर्ण करने/मरम्मत/नवनिर्माण को प्राथमिकता दी जाती है।

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित एचएसवीपी फील्ड होस्टल में सुनी लोगों की समस्याएं

– 2 लाख रूपए तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सकते हैं सरपंच-ज्ञानचंद गुप्ता

-सभी सीएससी केन्द्रों पर नागरिक सेवाओं की रेट लिस्ट लगाने के दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने बेंगलुरु में हुई 60वीं रोलर हॉकी नैशनल चैंपियनशिप में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पंचकूला के 32 मैडल विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित एचएसवीपी फील्ड होस्टल में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी और  अधिकतम का संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर मौके पर ही निपटान किया।
जनता दरबार में बरवाला खण्ड के सरपंचों ने गांवों में विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। श्री गुप्ता ने बताया कि सरपंच 2 लाख रूपए तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सकते हैं। इससे अधिक राशि के विकास कार्य ई-टैंडर प्रणाली के माध्यम से सरपंचों की देख-रेख में करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-प्रणाली लागू करने का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने सरपंचों से आहवान किया कि वे गांवों में होने वाले विकास कार्यों की स्वयं निगरानी करें ताकि विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। श्री गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में गांव के विकास कार्यो के लिए 10 लाख रूपए की राशि दी जाती थी, परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस राशि को बढा कर 25 लाख रुपए किया है।
जनता दरबार में सीएससी केन्द्रों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित न होने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने सीएससी इंचार्ज रेनु गुप्ता को दूरभाष पर निर्देश दिए कि वे स्वयं कॉमन सर्विस सेंटरों का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी सीएससी केंद्रों पर दी जाने वाली नागरिक सेवाओं की रेट लिस्ट प्रदर्शित की गई हो ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे भी सीएससी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
श्री गुप्ता से गांव बेहड़ निवासियों ने मुलाकात की और गांव में डी-प्लान के अंतर्गत चार दिवारी तथा नाले का निर्माण कार्य करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया। गांव बेहड़ में ही एक परिवार पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने की शिकायत पर श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी को दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। गांव डंडारडू निवासी सोमनाथ ने श्री गुप्ता को बताया कि उनके साथ 2.50 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। इस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा श्री गुप्ता के समक्ष वेतन ना मिलने, स्थान्तरण, कौशल रोजगार से संबंधित, अवैध माईनिंग, सड़क निर्माण, गांव नग्गल में शीतला माता मंदिर से शमशान घाट तक सड़क निर्माण तथा डी-प्लान के तहत सामुदायिक केंद्र की मरम्मत करवाने इत्यादि से संबंधित मामलों को रखा गया, जिस पर श्री गुप्ता ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके पश्चात श्री गुप्ता ने बेंगलुरु में हुई 60वीं रोलर हॉकी नैशनल चैंपियनशिप में विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पंचकूला के 32 मैडल विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और कड़ी मेहनत करें ताकि वे आगे आने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर खिलाड़ियों के माता-पिता तथा कोच सत्यवान सोनी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमेन अशोक शर्मा सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

नव वर्ष के दिन लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

नव वर्ष पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह- श्री महावीर कौशिक

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए थे सभी आवश्यक प्रबंध

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि नव वर्ष के दिन 1 जनवरी 2023 को लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

उन्होंने बताया की नव वर्ष पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला और सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शरू हो गयी थी।

श्री महावीर कौशिक ने बताया की 1 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत पहले से ही श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि माता के दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए । मोजूदा होम गार्ड और भूतपूर्व सैनिक गार्ड के अलावा श्री माता मनसा देवी सेवक दल और दुर्गा शक्ति दल के स्वयं सेवकों के सहयोग से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक व्यवस्थित तरीके से कतार में दर्शन करवाये गए।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने बोर्ड द्वारा 500 रूपए और 100 रूपए की दान राशि से माता के दर्शन की सुविधा का भरपूर लाभ उठाया। ऐसे श्रद्धालु जो समय के अभाव में कतार में न लगकर माता के दर्शन के इछुक थे उन्हीने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दान राशि से माता के दर्शन किये। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के तहत श्रद्धालु 500 रूपए की दान राशि से मंडप से माता के दर्शन कर सकते हैं। ऐसे सभी श्रद्धालु लिफ्ट के माध्यम से माता के मंदिर तक पहुंचते हैं। इसके अलावा श्रद्धालु 100 रूपए की दान राशि से सत्संग भवन के समीप स्थित गेट नंबर 2 से माता के दर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0172-2920988 भी स्थापित किया गया था।

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट में एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम बनी विजेता

For Detailed

पंचकूला जनवरी 1 : उच्चतर शिक्षा विभाग की और से करवाए जा रहे तीसरे इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम ने सिंचाई विभाग को हराकर खिताब हासिल किया। मैच में मुख्यातिथि श्री अंशज सिंह आईएएस, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा हरियाणा ने शिरकत की और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।


टॉस जीतकर एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। अमन ने 32 गेंदो पर 51 रनों की पारी खेल कर शुरुआत में ही सिंचाई विभाग की टीम के गेंदबाजों में खलबली मचा दी। सिंचाई विभाग की टीम के कप्तान रविश प्रताप ने अमन को 51 रनों पर प्रशांत के हाथों कैच आउट करवा कर रन गति पर ब्रेक लगाई। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। एक बार लगा कि एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम 130 रनो का भी आंकड़ा नहीं छू पाएगी लेकिन छठे नम्बर पर आए संजीत चाहर ने पहले संभल कर खेलते हुए और आखिरी ओवर में 20 रन जड़कर टीम को 163 रनों के स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया। सिंचाई विभाग की टीम की ओर से रविश प्रताप ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
विजेता बनने के इरादे से उतरे सिंचाई विभाग की टीम के खिलाड़ियों ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा दिए। केवल शक्ति 19 (19) और अजय खोखर 41(34) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक अपनी विकेट नहीं संभाल सका। नेगी के 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट और कप्तान योगेश कौशिक के 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट ने एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम की जीत की मोहर लगा दी और सिंचाई विभाग की टीम 9 विकेट पर केवल 140 रन ही बना पाई। इसके साथ ही एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम ने तीसरे इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बनने का अपना सपना पूरा किया। अपने जन्मदिन और नववर्ष के इस खुशी के मौके पर विजेता टीम की ट्रॉफी उठाकर कप्तान योगेश कौशिक ने अपने डिपार्टमेंट के नाम को टूर्नामेंट के सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया। इस मैच में संजीत चाहर को उनकी शानदार पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इसके पश्चात डा० कुलदीप बेनीवाल, नोडल अधिकारी ने पूरे टूर्नामेंट की रूप रेखा के बारे में विस्तार से बताया और मुख्यातिथि का स्वागत और आभार प्रकट किया।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 21 विकेट और 142 रन बनाने के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार के रूप में 5000 रुपए तथा ट्रॉफी सिंचाई विभाग के कप्तान रविश प्रताप को दिया गया।
टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए दो टीमों को रखा गया जिनमे हरियाणा सिविल सचिवालय और अर्बन लोकल बॉडी विभाग की टीम रहीं। दोनों टीमों को 7,000-7,000 रुपए, तीसरे स्थान की ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर सिंचाई विभाग की टीम रही, टीम को 15,000 रुपए, दूसरे स्थान की ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर एच०एस०आई०आई०डी०सी० की टीम रही, टीम को 25,000 रुपए, प्रथम स्थान की ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना ने मुख्यातिथि श्री अंशज सिंह आईएएस को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि श्री अंशज सिंह ने पूरे टूर्नामेंट के सफल होने पर बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट, जो कर्मचारियों के स्वस्थ जीवन, मानसिक तनाव को दूर करने, आपसी सहयोग और प्रेम भाव को बढ़ाने के इरादे से करवाते रहने बारे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

s://propertyliquid.com