राजस्थान सरकार राज्य में गो संरक्षण पर एक नीति बनाएगी

राजस्थान सरकार राज्य में गो संरक्षण पर एक नीति बनाएगी। राज्य के गो पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि गो संरक्षण से जुड़े संगठनों व संस्थाओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन जल्द ही बुलाया जाएगा। सम्मेलन में आए सुझावों के आधार पर गो संरक्षण की नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में गोवंश के संरक्षण को लेकर चिंतित है क्योंकि यह किसान, आमजन और गोवंश की देखभाल से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में इसी माह 26 जनवरी को एक गोशाला शुरू की जा रही है।
जयपुर : राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि राज्य में मनरेगा को और मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही मनरेगा में बकाये का भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा। पायलट विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा की दृष्टि से राजस्थान अग्रणी राज्य है। इसे देखते हुए ‘काम मांगो’ अभियान को चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि विगत तीन-चार साल में मनरेगा समाप्त हो गया था, लेकिन इस वर्ष पांच जनवरी से राज्य भर में विशेष अभियान चलाया गया जिससे मनरेगा के तहत कार्य दिवसों की संख्या 12.52 लाख से बढ़कर 23.46 लाख हो गई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!