गढ़वाल में बारिश-बर्फबारी से 7 लोगों की मौत : उत्तराखंड

उत्तराखंड के गढ़वाल में बर्फबारी और बारिश के कारण हुए हादसों में सात लोगों की जान चली गई। चमोली जिले के घाट ब्लॉक के चरबंग गांव के पास एक गाड़ी बर्फ में फिसलकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। तहसीलदार सोहन सिंह रागण ने बताया कि घटना में लक्ष्मी देवी (42) और लक्ष्मी देवी के देवर राजेंद्र सिंह (45) निवासी बंगाली की मौत हो गई। चालक हरपाल सिंह निवासी घाट घायल हो गए।

इधर, नरेंद्रनगर में पॉलीटेक्निक कर्मचारी रवि बाबू (58) सोमवार रात बारिश और अंधेरे के चलते फिसल जाने से मौत हो गई। चमोली जिले के वाण गांव में भी बर्फ के कारण एक वाहन के सड़क पर पलट जाने से वाण निवासी निवासी पुष्कर राम (36) की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। एक अन्य घटना में बदरीनाथ हाहवे पर सौड़पानी के पास एक डंपर के ऊपर भारी बोल्डर गिरने से रायवाला निवासी चालक बदर सिंह (35) की मृत्यु हो गई।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply