हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने किया ग्लूकोमा अवेयरनेस वॉक का उदघाटन

-अपने प्रियजनों की दृष्टि बचाएंः जल्द से जल्द ग्लूकमा की जााँच करवाएं

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सेक्टर -5 स्थित यवनिका पार्क में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत दृष्टि आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित ग्लूकोमा अवेयरनेस वॉक का उद्घाटन किया।
विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के लिए इस वर्ष का थीम ‘विश्व उज्ज्वल है, अपनी दृष्टि बचाएं’ है जो इस तथ्य पर जोर देता है कि नियमित जांच और समय पर हस्तक्षेप किसी के जीवन में कई दृष्टि वर्ष जोड़ सकते हैं।
दृष्टि आई हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ अशोक गुप्ता ने बताया कि दृष्टि आई हॉस्पिटल पंचकूला कई वर्षों से ग्लूकमा के कारण अपरिवर्तनीय अंधेपन को घटाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है और इस वर्ष भी 12 मार्च से 18 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मना रहा है। दृष्टि नेत्र अस्पताल के सभी कंसलटेंट और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से जागरूता यात्रा में भाग लिया, पैम्फलेट वितरित किए और लोगों के सवालों के जवाब दिए।
ग्लूकोमा को साईलेंट साईट स्नैचर यानि दृष्टि का चुप चाप चोर कहा जाता है। इसमें नजर का दायरा पहले छोटा होता है परंतु बीच में रौशनी अंत तक बनी रहती है। इसलिए मरीजों को बीमारी का पता नहीं चलता। नियमित रूप से सालान नेत्र परीक्षण ही इस बीमारी का इलाज है। ग्लूकोमा होने का मुख्य कारण हाई इंट्रा आॅक्युलर प्रेशर है। अधिक उम्र, डायबटीज़ और बीपी, बड़े चश्मे का नंबर, परिवार में ग्लूकोमा का होना मेजर रिस्क फैक्टर है। इसके अलावा एलर्जी के लिए लंबे सम तक स्टीरोयड ड्राॅप का उपयोग, आंख में किसी प्रकार की चोट और आंखों की सर्जरी वाले लोगों में भी ग्लूकोमा हो सकता है।
डाॅ. अशोक गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि ग्लूकोमा युवा से लेकर वृद्ध किसी भी आयु वर्ग में हो सकता है। इसलिए वार्षिक जांच और जोखिम वाले लोगों की पहचान करना इस खतरनाक बीमारी को हराने के लिए जरूरी है।


अस अवसर पर डीईएच निदेशक डाॅ अशोक गुप्ता डॉ. प्रदीप अग्रवाल और आईपीएस श्री बीएस शर्मा भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/